Inspiration Story for College/Hostel Students – लक्ष्य कभी मत भूले !

Motivational Story in Hindi for College Students 

by Raman Sood

मेरा नाम विवेक चौधरी है और मैं इंजीनियरिंग की पढाई करने 3 साल पहले चंडीगढ़ आया था. मेरे पिता जी सरकारी नौकरी में थे और इसलिए वे मुझे हॉस्टल के खर्च के लिए ठीक-ठाक पैसे भी देते थे. हॉस्टल में दोस्तों आपको तो पता है कि कितनी मौज मस्ती होती है. जब मैं नया नया हॉस्टल में गया तो खूब एन्जॉय करता था.

लाइफ एकदम मस्त थी मेरी, ना कोई टेंशन और ना कोई रोक टोक. हॉस्टल आये मुझे अभी 1 महीना भी नहीं हुआ था कि मने सिगरेट और शराब पीनी शुरू कर दी थी. हॉस्टल में ये सब आम होता है. मेरे साथ के कई लड़के भी सिगरेट और शराब पीते थे. खासकर सीनियर लड़के तो बहुत मौज मस्ती करते थे. वे तो अपने हॉस्टल के कमरों में रोज़ ही पार्टी किया करते थे.

Inspirational Story in Hindi for Success

मुझे भी धीरे धीरे ये सब अच्छा लगने लगा और फिर कॉलेज का एक साल यूँ ही मौज मस्ती में निकल गया. जब एक साल बाद रिजल्ट आया तो नंबर बहुत कम थे इसलिए पापा से बहुत डांट पड़ी. पापा ने खूब समझाया कि बेटा पढाई पर ध्यान दो, आजकल कम्पटीशन बहुत ज़्यादा है लेकिन उस वक़्त ये सब बाते अच्छी नहीं लगती थी.

बहरहाल, मैंने पढाई पर भी थोड़ा ध्यान देना शुरू किया लेकिन पता नहीं क्यों मेरा मन पढाई में नहीं लगता था. जैसे ही शाम होती थी, दोस्त हॉस्टल के कमरे में आ जाते थे और फिर वही पेग पर पेग लगते थे.

Hindi Story on Lakshya

चूँकि रात को हम पेग लगा लेते थे इसलिए सुबह जल्दी उठने में बड़ी दिक्कत होती थी. मैंने तो सुबह 9 बजे से पहले उठता ही नहीं था और फिर हमेशा कॉलेज के लिए लेट हो जाता था. मुझे मेरे प्रोफेसर ने भी वार्निंग दे रखी थी कि सुबह की क्लास में आया करो वर्ना शार्ट अटेंडेंस हो जायेगी लेकिन मैं था कि अपनी ही धुन में रहता था.

hostel life story in hindi

फिर एक दिन मैं और मेरे तीन दोस्त रात को अपने अपने घर से हॉस्टल के लिए वापिस आ रहे थे. रेलवे स्टेशन से निकलते ही हमने ऑटो या रिक्शा ढूंढना शुरू कर दिया। रेलवे स्टेशन से हॉस्टल का रास्ता लगभग 10 किलोमीटर का था. रात के 12:30 बजे का टाइम था, हम किसी रिक्शा या टैक्सी वाले का इंतज़ार रहे थे लेकिन चूँकि रात बहुत हो चुकी थी इसलिए दूर दूर तक ना कोई ऑटो वाला और ना ही कोई रिक्शा वाला दिखाई दे रहा था.

लगभग 45 मिनट के इंतज़ार के बाद एक ऑटो रिक्शा वाला आया और हम बिना कुछ सोचे उस पर चढ़ गए. जब हमने उससे किराया पुछा तो उसने 400 रुपये बताया जो कि बहुत ज़्यादा था. बहुत ज़्यादा मोल भाव करने पर वह 250 रुपये में माना. ऑटो में चलते चलते मैंने ऑटो वाले भईया से पुछा “भाई, इस वक़्त ऑटो रिक्शा वाले क्यों नहीं है है स्टेशन पर तो उसने जवाब दिया कि सभी ऑटो वाले रात को 12 बजे के बाद सोने चले जाते है और फिर सुबह 6 बजे आते है.

Hindi Kahani for Students

तो मैंने उस ऑटो ड्राइवर से पुछा “तो भईया आज आप इतनी रात को कैसे आ गए?”

उस ऑटो वाले ने कहा ” सर.. मैं अक्सर रात को 12 बजे के बाद स्टेशन पर जाता हूँ ताकि थोड़े एक्स्ट्रा पैसे कमा सकू.”

उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने बताया कि उसका एक बेटा भी है और उसके स्कूल की फीस और अन्य ज़रूरतों के लिए पैसे जमा कर रहा हूँ. मुझे बातो से वो ऑटो वाला पढ़ा लिखा लग रहा था इसलिए मैंने पुछा “भाई आप कितना पढ़े हो?”

उस ऑटो वाले ने कहा “मैंने इंजीनियरिंग की है सर…

ये सुन कर हम सभी दोस्त हैरान रह गए. मैंने पुछा “भईया आपने इंजीनियरिंग की है तो नौकरी क्यों नहीं की?”

“कॉलेज के टाइम मैं सुबह जल्दी नहीं उठता था, पूरा दिन मौज मस्ती करता था और इसलिए इंजीनियरिंग में फेल गया. अगर उस वक़्त मैं पढाई कर लेता तो आज मुझे रात को जाग कर पैसा कमाना ना पड़ता” उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने मायूसी भरी आवाज़ में कहा.

Hostel Life Story in Hindi

Read Similar Stories:

ये सुन कर हम सभी दोस्तों के तो जैसे होश ही उड़ गए और उस दिन से हमने फैसला किया कि सुबह जल्दी उठेंगे और इंजीनियरिंग अच्छे नुम्बरो से पूरी करेंगे. आखिरकार मैंने अपनी इंजीनियरिंग अच्छे नंबर से पूरी की और आज मैं अच्छी नौकरी में भी हूँ लेकिन कभी कभी जब भी मैं उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बारे में सोचता हूँ तो मन में यही ख़याल आता है कि उसने हमें एक बहुत बड़ी सीख दी थी उस दिन.

मैं खासकर जो हमारे पाठक छात्र है उनसे यही कहना चाहूंगा कि जिसने रातो से जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है. अगर आप पढाई कर रहे है तो तब तक मेहनत करना मत छोड़िये जब तक आपको आपकी मंजिल नहीं मिल जाती. दिल में ऐसा जज्बा जगाये कि सुबह अलार्म क्लॉक से पहले आपका जुनून आपको जगा दे और फिर देखना इस दुनिया में कुछ भी हासिल करना आपको बड़ा आसान लगेगा.

आपके पास भी कोई Inspiration Story for Student in hindi हो तो है भेजे।

Submit Your Story

बिना परमिशन कॉपी नहीं कर सकते