Mallika Singh Biography in Hindi – देखिये कैसे मिल गया राधा का रोल

Mallika Singh Biography in Hindi

स्टार भारत पर अभी अभी जो सीरियल राधा कृष्ण शुरू हुआ है उसमे जो राधा है उनका असली नाम मल्लिका सिंह है. इन्होने भारतीय टेलीविजन की दुनिया में कदम रखते ही पहचान बनायीं हैं। तो आईये मल्लिका सिंह के निजी जीवन, करियर और अन्य रोचक तथ्यों के बारे में और अधिक जाने।

Mallika Singh Biography in Hindi

Mallika Singh Biography in Hindi

मल्लिका सिंह का जन्म 15 सितंबर 2000 को जम्मू, भारत में हुआ था। आप अंदाज़ा लगा सकते है कि मल्लिका सिंह अभी सिर्फ 18 साल की है. उन्होंने स्टार भारत के पौराणिक ड्रामा धारावाहिक राधाकृष्ण ’(2018) से टीवी पर शुरुआत की। शो भगवान कृष्ण और राधा की महाकाव्य प्रेम गाथा पर आधारित है। मल्लिका जम्मू से अपने नाना नानी के घर आयी हुई थी, इनके नाना नानी मुंबई में रहते है. अपने नाना नानी के पास मल्लिका अपनी पढाई कर रही थी. इन्हे राधा कृष्ण सीरियल के ऑडिशन के बारे में जब पता चला तो इनकी माँ ने इन्हे ऑडिशन देने के लिए कहा और किस्मत से मल्लिका की सिलेक्शन इस धारावाहिक के लिए हो गयी. ये इनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ।

Mallika Singh Biography in Hindi

मल्लिका सिंह की हाइट 5 फुट 4 इंच है और इनका वजन लगभग 50 किलोग्राम है। इनकी फिगर का 32-26-32 है, आँखों का रंग भूरा है और बाल काले हैं।

परिवार और धर्म

मल्लिका सिंह का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था। इनकी एक छोटी बहन है। इनकी मां रूबी सिंह जम्मू में कोरियोग्राफर और शास्त्रीय नृत्य शिक्षिका हैं।

मल्लिका पिछले ढाई साल से अपने नाना-नानी के साथ मुंबई, महाराष्ट्र में रह रही हैं।

करियर

मल्लिका सिंह ने अपनी स्कूल की पढाई Seven Square Academy School से की है. मल्लिका बताती है कि उन्हें अभिनय में कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं थी; इन्होने राधा कृष्ण सीरियल के लिए ऑडिशन भी अपनी माँ के कहने पर दिया था । मल्लिका ये भी बताती है कि उनकी भोली सी शक्ल के कारण ही राधा का रोल उन्हें मिला.

Mallika Singh Biography in Hindi

मल्लिका एक प्रशिक्षित डांसर हैं और उन्हें अपनी मां से नृत्य कौशल विरासत में मिला है।

हालाँकि वह शो की शूटिंग में व्यस्त रहती हैं, लेकिन उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि वह अपनी पढाई को जारी रखेंगी ।

मल्लिका सिंह को चॉकलेट खाना अच्छा लगता है, लाल रंग इन्हे अच्छा लगता है और रात को किताब ज़रूर पढ़ती है.

Mallika Singh Biography in Hindi

मल्लिका को बचपन से ही डांस का बहुत शौख था और वह एक क्लासिकल डांसर बनना चाहती थी। लेकिन वह आगे चलकर एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री बन गई।

Mallika Singh Facts in Hindi

राधा की भूमिका के लिए मल्लिका सिंह ने एक कार्यशाला में भाग लिया था ताकि इसकी आवाज़ ज़्यादा अच्छी हो सके । ‘

इन्होने ‘राधाकृष्णन’ धारावाहिक के लिए हारमोनियम भी सीखा।

मल्लिका को ‘राधा’ की भूमिका बहुत पसंद थी क्योंकि वह मानती हैं कि राधा और कृष्ण में निस्वार्थ प्रेम था जो कि आज के समय में देखने को नहीं मिलता.

पसंदीदा अभिनेता में – सलमान खान, शाहरुख खान और टाइगर श्रॉफ और पसंदीदा अभिनेत्री में – कृति सनोन, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण हैं।

दोस्तों ये थी Mallika Singh Biography in Hindi, अगर आपको कुछ और जानना है तो हमें कमेंट में ज़रूर बताये.

Also, Read More:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना परमिशन कॉपी नहीं कर सकते