Two Motivational Stories in Hindi for Marketing/Sales People

Two Motivational Stories in Hindi for Marketing

दोस्तों, अगर आप किसी मार्केटिंग की जॉब में है और अपने करियर के उस मुकाम पर है जहाँ आप थोड़ा निराश है तो घबराईये मत. हम आपके लिए लाये है two motivational stories in hindi for marketing & sales जो आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाएंगी और आपको प्रेरित करेंगी ज़िन्दगी में और अच्छा करने के लिए. ये मोटिवेशनल मार्केटिंग कहानियां आपको कमाल की सीख भी देंगी, तो आईये पढ़ते है ये मार्केटिंग/sales वालो के लिए ख़ास कहानिया.

motivational stories in hindi for marketing

1st Story – क्यों ना घर से शुरू किया जाए

रोहित ने अभी अभी एक मार्केटिंग जॉब ज्वाइन किया है और उसे इस फील्ड में कोई खास अनुभव नहीं है लेकिन वो हार मानने वालो में से नहीं है. उसे पता है कि इस जॉब में कितना पैसा है, बस थोड़ा मेहनत करनी पड़ती है.

रोहित ने एक मोबाइल सिम की कंपनी में मार्केटिंग की जॉब ज्वाइन की है, उसकी कंपनी ने उसे टारगेट दिया है कि दिन में कम से कम 5 सिम कार्ड बेचनी है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि उसे इसमें कोई खास अनुभव नहीं था इसलिए रोहित ने सोचा क्यों न अपने रिश्तेदारों से शुरुआत की जाए.

रोहित ने अपने मामा को एक सिम कार्ड दिखाए और अच्छे से उसके फीचर भी बताये. उसके मामा को वो सिम बहुत अच्छी लगी और उन्होंने हाथो हाथ 4 सिम कार्ड खरीद लिए. सिर्फ यही नहीं रोहित के मामा ने अपने ऑफिस में भी उस सिम कार्ड के बारे में बताया और अब रोहित को रोज़ कई फोन आने लग गए उस सिम कार्ड को खरीदने के लिए.

मार्केटिंग सबक: कई बार अपने घरवालों या रिश्तेदारों से मदद ली जा सकती है. अगर आप अपने घरवालों को अच्छी मार्केटिंग या बेच सकते हो तभी दूसरे लोगों को बेच पाओगे. जो अपने ही घरवालों को ही संतुष्ट ना कर पाए, वो दुसरो को भी नहीं कर पायेगा.

2nd Story – गिरो, भागो, चलो लेकिन रुकना नहीं है

मोहित एक IT कंपनी के लिए काम करता था लेकिन उसके सपने बड़े थे. उसने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जो कि किसी भी वेबसाइट को हैक होने से बचा सकता था. मोहित ने ये सॉफ्टवेयर अपनी ही कंपनी को बेचना चाहा लेकिन मैनेजर ने इस सॉफ्टवेयर में कोई रूचि नहीं दिखाई.

ये भी पढ़े:

मोहित ने निराश होकर नौकरी छोड़ दी और अपना खुद का काम शुरू कर दिया. मोहित अपना बनाया सॉफ्टवेयर बड़ी कंपनियों को बेचना चाहता था, मन में विश्वास था और मेहनत से घबराता नहीं था. मोहित ने 6 महीने तक इस सॉफ्टवेयर की मार्केटिंग की और कई बड़ी बड़ी कंपनियों को इस सॉफ्टवेयर के बारे में बताया लेकिन कुछ नहीं हुआ.

आखिरकार 7 महीने बाद मोहित को एक बड़ी कंपनी का फ़ोन आया जो इस सॉफ्टवेयर को खरीदना चाहती थी. मार्केटिंग सबक: कभी हार मत मानो. हो सकता है तुम्हे लम्बे समय तक मनचाहा परिणाम ना मिले लेकिन जब मिलेगा तो उसका आनंद कुछ और हो होगा. मार्केटिंग और सेल्स में ये बहुत ज़रूरी है कि हम अपनी हर हार से कुछ ना कुछ सीखे और फिर उस पर काम करे.

बिना परमिशन कॉपी नहीं कर सकते