“आई लव यू साहिबा”🙏 Love Poems for Her in Hindi
Love Poem in Hindi
साहिबा बस आपके आस-पास रहने से मुझे एक खुशी मिलती है जो, कोई और मुझे कभी नहीं दे सकता। आपने मुझे एक ऐसा प्यार होने का एहसास दिया है, जो मैंने पहले कभी नहीं जाना था। मैं आपके साथ रहना चाहता हूं और इसमें आपके बिना दुनिया मै जीना नहीं चाहता ।
हर सुबह, मैं उठता हूं और गुड मोर्निंग बोलकर ही बिस्तर उठ पाता हूं ,और सोने से पहले एक मैसेज इसलिए देता हूं कि आप समझ जाओ की मै आपकी यादो का तकिया बनाकर, सीने से लगाकर सोता हूं, बाबू आप मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गये हो, हमेशा खुदा से दुआ मांगता हूं, “मेरे पास यह बताने के लिए लफ्ज़ नहीं हैं, कि मैं कितना खुश हूं जब से आप मेरी जिंदगी मै आये हो”।
आप वह चट्टान हो जिसे मैं बदल नही सकता, और मै बदलना भी नही चाहता ..क्योंकि प्यार खुद मिलता है,प्यार को कभी हासिल नही किया जाता…..साहिबा मुझे नही आता पायार का इजहार करना ,बताना और समझाना…पर आपको सच्चे दिल से चाहता हूं…..हां मुझे नही आता सही से इसे जताने का कोई तरीका , पर आपको कभी दुखी होने का मौका नही दुंगा, मुझे पता है कि मेरा प्यार जींदगी भर थमने के लिए काफी है, और मैं महसूस करने लगा हूं कि आप मेरे जिंदगी का हिस्सा हो
….इसलिए आपको दिल की धङकन(heartbeat) बुलाता हूं…शायद मुझे नही आता प्यार को जताना, पर मै जानता हू प्यार जताया नही, बल्की महसूस किया जाता है…..”आई लव यू साहिबा”🙏
दोस्तों यह Love Poems for Her in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट में बताएं और अपने दोस्तों को भी शेयर करे।
Also, Read More:-
- Best lines for Mother in Hindi – माँ पर प्यारी सी दिल छू लेने वाली लाइन्स
- जब पिता जी को मेरे लव अफेयर का पता चला…..First Love Story in Hindi
- पति से जीतना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन है – Husband Wife Funny Story in Hindi
- जब एक लड़के ने अपना सर मेरे कंधे पर रख दिया – Emotional True Story in Hindi
- Indian True Love Story in Hindi – पीले सूट वाली दिल ले गयी
Short Stories in Hindi Editorial Team. If you want to publish your story then please contact – helpagc0909@gmail.com. Like us on Facebook.