Hindi Jokes SMS – WhatsApp या SMS के ज़रिये भेजिए ये मजेदार जोक्स
दोस्तों, हम आपके लिए लाये है Hindi Jokes SMS जो ना सिर्फ नए लेटेस्ट है बल्कि बहुत मजेदार भी है. इन हिंदी जोक्स को अपने दोस्तों और परिवार वालो को भेजिए और मज़े उठाईये.
लड़की की नयी-नयी शादी हुई. सास ने लड़की को कहा “बहु आज तुम्हारा जो दिल करता है वो बना लो”
लड़की 5 मिनट बाद दारू का पेग बना लायी और सास को कहा “मम्मी जी.. सोडा के साथ या पानी के साथ?”
अध्यापक बच्चो से:
बच्चो…मुझे बताओ कि घर में शौचालय होने का क्या फायदा है?
बंटी: सर जी, वातावरण गन्दा नहीं होता
अध्यापक: शाबाश बंटी और दूसरा फायदा क्या है?
बंटी: सर जी, दूसरा फायदा ये है कि आगे सरकना नहीं पड़ता.. 😂😂😂😂
ये औरतो का चक्कर मुझे आज तक समझ नहीं आया
देवदास फिल्म में शाहरुख़ शराब पिए तो वो रोमांटिक है,
और पति शराब पिए तो बेवड़ा
Hindi Jokes SMS
बॉस ने एक बकवास जोक सुनाया और सब Employee उसे मक्खन लगाने के लिए ज़ोर ज़ोर से हंसने लगे
एक लड़का बिलकुल नहीं हंसा
बॉस ने उसे पुछा “क्या हुआ, तुम्हे मेरा जोक पसंद नहीं आया या समझ नहीं आया”
उस लड़के ने कहा “सर… मेरी सिलेक्शन किसी दूसरी कंपनी में हो गयी है”
एक शराबी सड़क के बीचो बीच गिरा हुआ था..
तभी एक पुलिस वाला आया और शराबी को कहा
“क्या बे… शराब पीकर सड़क पर क्यों गिरा पड़ा है?”
शराबी: साहब मजबूरी थी, दारु की बोतल का ढक्कन खो गया था इसलिए सारी दारू पीनी पड़ी
Hindi Jokes SMS
शादी का माहौल था, एक खूबसूरत लड़की कुर्सी पर बैठे एक व्यक्ति के पास आयी और बड़े प्यार से कहा
“क्या आप डांस करेंगे?”
लड़का झट से खड़ा हो गया और कहा “जी बिलकुल…”
लड़की : जी धन्यवाद, जब तक आप डांस करेंगे तब तक मैं आपकी कुर्सी पर बैठ जाती हूँ.
एक चोर ने साडी की दुकान में तीन बार चोरी की और तीसरी बार पकड़ा गया:
पुलिस इंस्पेक्टर: अबे बेवक़ूफ़, तूने एक ही दूकान में तीन बार चोरी की….क्या सोचा था कि पकड़ा नहीं जाएगा
चोर: साहब… चोरी तो मैंने पहली बार में ही कर ली थी, मैं तो पकड़ा भी ना जाता लेकिन मेरी बीवी को साडी पसंद नहीं आ रही थी, बस तीसरी बार साडी बदलने आया था..
जो हर वक़्त हँसता रहे उसे “हंसमुख” कहते है
और जिसकी हंसी हमेशा के लिए बंद हो गयी हो
उसे Hus – Band कहते है
Friends, ye the kuch majedar Hindi Jokes SMS. We hope ki aapko ye Hindi chutkule padh kar maza aaya hoga.