एकता में बल है | Ekta me Bal Hai in Hindi
एक बार की बात है एक गांव में एक किसान रहता था। उसके चार बेटे थे। लेकिन वे हर छोटी बात पर खूब लडाई झगड़ा करते थे। उनमें बिलकुल भी एकता नहीं थी। और इसलिए गांव के लोग इस बात का फायदा उठाकर अपना लाभ कमाया करते थे।
Hindi Story for Kids
इस बात से किसान बहुत दुखी रहता था। पर एक दिन किसान ने इसका हल निकाला। उसने अपने चारों बेटों को बुलाया और एक लकड़ी का गुच्छा देकर कहा कि” इसे तोड़ कर दिखाओ”। तो बड़े बेटे ने कहा, ” इतनी सी बात पिताजी लाईए। ऐसा कहकर उसने लकड़ी के बंडल को को तोड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा।
फिर एक के बाद एक भाई ने अपना दम आजमाया लकड़ी के बंडल पर आजमाया पर सभी को असफलता हाथ लगी। फिर बाद में किसान ने चारों बेटों को एक एक लकड़ी दी और तोडने को कहा। अबकी बार सभी ने आसानी से लकड़ियों के दो टुकड़े कर दिए।
Moral Story for Kids in Hindi
फिर किसान ने अपने चारों बेटों को समझाते हुए कहा कि ” देखा तुमलोगों ने कितनी आसानी से एक एक लकड़ियों को टुकड़े टुकड़े कर दिया। लेकिन तुम मे से कोई भी लकड़ी के बंडल को तोड़ना तो दूर हिला तक नहीं सका।
इसी तरह तुम लोग भी अलग अलग रहकर अपनी ताकत घटा रहे हो और कोई भी तुम्हें आसानी से नुकसान पहुंचा सकता है। तुम सभी लकड़ी के बंडल की तरह साथ मिलकर रहो ताकि तुम्हें कोई हिला भी ना सके। उस दिन से सभी मिलकर रहने लगे।
इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि “एकता में बल है”।
Read More :
- Forgiveness Story in Hindi – Story in Hindi with Moral
- Moral Story in Hindi for Class 9 – Monkey & His Precious Diamond
- दुसरो का अच्छा करोगे तो तुम्हारे साथ भी अच्छा ही होगा – Moral Story in Hindi
- कोई मुझसे पूछे गरीबी क्या है – Short Story on Poverty in Hindi
दोस्तों यह कहानी से आप क्या सीखे, हमें कमेंट में बताये और आपके पास कोई कहानी (Ekta me Bal Hai Hindi Story) हो तो हमें भेजे।
Short Stories in Hindi Editorial Team. If you want to publish your story then please contact – helpagc0909@gmail.com. Like us on Facebook.