Hindi Jokes for Whatsapp – ये फनी जोक्स अपने दोस्तों को ज़रूर भेजना

दोस्तों, हम आपके लिए कुछ नए और बहुत ही फनी Hindi jokes for Whatsapp लेकर आये है. ये जोक्स अपने दोस्तों को WhatsApp पर ज़रूर भेजना और ताकि ये पढ़कर उनके चेहरे पर भी हंसी आ जाए.

लड़की का बाप अपनी बेटी के रिश्ते के सिलसिले में पंडित से मिलने गया:

लड़की का बाप: देखिये…हमें तो एक ऐसा लड़का चाहिए जो न तो कुछ खाता पीता हो और ना किसी तरह का को गलत काम करता हो.

पंडित: ऐसा लड़का तो आजकल सिर्फ ICU में मिलता है. 😂 😂 😂


मैडम: बंटी…15 फलों के नाम बताओ जल्दी से..

बंटी: अमरुद, संतरा, पपीता…. 🙄

मैडम: हाँ… शाबाश 12 और फलों के नाम बताओ..

बंटी: और… 1 दर्जन केले 😂 😂 😂

Hindi jokes for Whatsapp


मैडम बंटी से:

मैडम: बंटी मुझे ये बताओ कि पैसा बड़ा या अक्ल ?

बंटी: मैडम जी, पैसा

मैडम: बिलकुल गलत, अगर मैं तुम्हारी जगह होती तो अक्ल ही चुनती

बंटी: वो मैडम, मेरे पास पैसा कम है इसलिए मैंने पैसा चुना और आपके पास अक्ल कम है इसलिए आपने अक्ल चुनी. 😂 😂 😂

दे थप्पड़ दे थप्पड़ 😂 😂 😂


बहिन की शादी थी, विदाई का टाइम था..

बंटी पापा से: पापा…ये दीदी तो इतना रो रही है लेकिन जीजा तो बिलकुल नहीं रो रहा

पापा: बेटा, दीदी तो अभी रो रही है लेकिन तेरा जीजा पूरी उम्र रोयेगा 😂 😂 😂


दुकानदार एक घंटे से महिला को कपडे दिखा रहा था और आखिरकार थक कर कहा:

दूकानदार: मुझे बहुत अफ़सोस है कि आपको मेरी दुकान में कुछ पसंद नहीं आया, मैं माफ़ी चाहता हूँ 😔😔😔

महिला: अरे, माफ़ी की क्या बात है, मैं तो वैसे भी बाज़ार सब्ज़ी लेने ही निकली थी. 😱😱

Hindi chutkule for whatsapp

Hindi jokes for Whatsapp


पति पत्नी साथ में खाना खा रहे थे कि तभी पति ने टोका

पति: अरे…. सुनो…

पत्नी: बिलकुल खामोश, तुम्हे पता है न कि खाते टाइम बिलकुल भी नहीं बोलते 😠😠

खाना खाने के बाद…

पत्नी: हां, अब बताओ क्या बोल रहे थे?

पति: वो, तुम्हारी दाल में कॉकरोच था।

और बनो मेम 😂 😂 😂


सत्संग के दौरान एक महात्मा ने प्रवचन देते हुए कहा

“भक्तो…जो इस जन्म में नर के रूप में है वो अगले जन्म में भी नर ही बनेंगे और जो नारी है वो अगले जन्म में भी नारी ही रहेगी.”

इतना सुनते ही एक बुढ़िया कुछ बुड़बुड़ाते हुए सत्संग से जाने लगी कि तभी महात्मा जी ने उन्हें आवाज़ लगायी

“अरे…आप उठ कर कहाँ चल दी, सत्संग पूरा नहीं सुनना?”

बुढ़िया: क्या फायदा सत्संग सुनने का जब अगले जन्म में भी रोटियां ही पकानी पड़ेंगी. 😂 😂 😂


Hindi jokes for Whatsapp


पप्पू डॉक्टर के पास गया

डॉक्टर: हां भई, बताओ क्या हुआ तुम्हे? 🤓

पप्पू: पहले वादा कीजिये कि हँसेंगे नहीं..

डॉक्टर: अच्छा ठीक है..

पप्पू ने अपनी पैंट ऊपर की और टाँगे दिखाई जो बिलकुल गन्ने की तरह patli थी

पप्पू: जी ये देखिये मेरी टांगो को क्या हो गया? 😫😫

डॉक्टर: हाहाहाहाहा…

पप्पू: अरे, आपने वादा किया था कि हंसोगे नहीं

डॉक्टर: अच्छा माफ़ करना, लेकिन तुम्हे तकलीफ क्या है

पप्पू: ये सूज गयी है डॉक्टर साहब

डॉक्टर: हाहाहाहाहा……तू यहाँ से भाग साले, तेरा जन्म हंसाने के लिए ही हुआ है. 😂 😂 😂


Friends, agar aapko ye Hindi jokes for Whatsapp acche lage to SHARE zarur kare.

बिना परमिशन कॉपी नहीं कर सकते