मुल्ला नसरुद्दीन का “प्रवचन” Mullah Nasruddin Funny Story in Hindi
Mullah Nasruddin Funny Story in Hindi
एक बार मुल्ला नसरुदीन को किसी सभा में प्रवचन देने के लिए आमंत्रित किया गया. मुल्ला हमेशा की तरह समय से पहुंचे और स्टेज पर चढ़ गए,
“ क्या आप जानते हैं मैं क्या बताने वाला हूँ ? मुल्ला ने पूछा.
“नहीं ” बैठे हुए लोगों ने जवाब दिया.
यह सुनकर मुल्ला नाराज़ हो गए ,” जिन लोगों को ये भी नहीं पता कि मैं क्या बोलने वाला हूँ मेरी उनके सामने बोलने की कोई इच्छा नहीं है . “ और ऐसा कह कर वो चले गए.
उपस्थित लोगों को यह सुनकर थोड़ी शर्मिंदगी हुई और उन्होंने अगले दिन फिर से मुल्ला नसरुदीन को बुलावा भेज.
इस बार भी मुल्ला ने वही प्रश्न दोहराया , “ क्या आप जानते हैं मैं क्या बताने वाला हूँ ?”
“हाँ ”, निचे से उत्तर आया.
“बहुत अच्छे जब आप पहले से ही जानते हैं तो भला दुबारा बता कर मैं आपका समय क्यों बर्वाद करूँ ”, और ऐसा खेते हुए मुल्ला वहां से निकल गए.
अब लोग थोड़ा क्रोधित हो गए, और उन्होंने एक बार फिर मुल्ला को आमंत्रित किया.
इस बार भी मुल्ला ने हमेशा की तरह वही प्रश्न किया, “क्या आप जानते हैं मैं क्या बताने वाला हूँ ?”
इस बार सभी ने पहले से योजना बना रखी थी इसलिए आधे लोगों ने “हाँ ” और आधे लोगों ने “ना ” में उत्तर दिया.
“ ठीक है जो आधे लोग जानते हैं कि मैं क्या बताने वाला हूँ वो बाकी के आधे लोगों को बता दें .”
फिर कभी किसी ने मुल्ला को नहीं बुलाया ! ‘
Mullah Nasruddin Funny Story in Hindi
Also, Read More :-
- मुल्ला नसरुद्दीन के किस्से “मुसीबत” Mulla Nasruddin ke Kisse
- अकबर और बीरबल की फनी कहानी Akbar Birbal funny short story in Hindi
- अपमान का बदला: तेनालीराम की कथा Tenaliram ki Kahani
- बीरबल और तानसेन का विवाद “सौ गायों की कुर्बानी”
- “चोर की दाढ़ी में तिनका” – Akabar Birbal ki Rochak Kahani
Mullah Nasruddin Funny Story in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट में बताये और आपके पास भी कहानी, किस्से हो तो हमें शेयर करे जल्दी पब्लिश किया जायेगा.
Short Stories in Hindi Editorial Team. If you want to publish your story then please contact – [email protected]. Like us on Facebook.