कहाँ हैं भगवान ? Short Educational Inspirational Story Hindi

Short Educational Inspirational Story in Hindi

एक दिन एक आदमी अपने बाल कटवाने नाइ की दूकान गया. जैसा की बाल कटाते वक़्त अक्सर देश-दुनिया की बातें हुआ करती थीं ….देश-दुनिया की बात करते-करते अचानक भगवान् के अस्तित्व को लेकर बात छिड़ गयी.

नाई ने कहा, “ देखिये भैया, आपकी तरह मैं भगवान् के अस्तित्व में यकीन नहीं रखता .”

ये बात सुनकर आदमी ने पूछा, “तुम ऐसा क्यों कहते हो ?”

“अरे भैया, ये समझना बहुत आसान है, बस गली में जाइए और आप समझ जायेंगे कि भगवान् होते हैं या नहीं. आप ही बताइए कि अगर भगवान् होते तो क्या इतने लोग बीमार होते? इतने बच्चे अनाथ होते? अगर भगवान् होते तो किसी को कोई दर्द कोई तकलीफ नहीं होती ”, नाई ने बोलना जारी रखा, “ मैं ऐसे भगवान के बारे में नहीं सोच सकता जो इन सब चीजों को होने दे. आप ही बताइए कहाँ है भगवान ?”

आदमी नाइ की बात सुनकर एक क्षण के लिए रुका, कुछ सोचा, पर बहस बढे ना इसलिए चुप ही रहा.

नाई ने अपना काम ख़तम किया और आदमी पैसा देकर कुछ सोचते हुए दुकान से बाहर निकला और कुछ दूर जाकर खड़ा हो गया.. वो सोचने लगा नाइ को उसी की भाषा में समझाना होगा।

कुछ देर इंतज़ार करने के बाद उसे एक लम्बी दाढ़ी – मूछ वाला अधेड़ व्यक्ति उस तरफ आता दिखाई पड़ा, उसे देखकर लगता था मानो वो कितने दिनों से नहाया-धोया ना हो.

आदमी तुरंत नाई कि दुकान में वापस घुस गया और बोला, “ जानते हो इस दुनिया में नाई नहीं होते !”

“ये क्या बोल रहे हैं भैया, भला नाइ कैसे नहीं होते हैं ?” ,नाई ने सवाल किया, “ मैं साक्षात तुम्हारे सामने हूँ!! ”

“नहीं ” आदमी ने कहा, “ वो नहीं होते हैं वरना किसी की भी लम्बी दाढ़ी – मूछ नहीं होती पर वो देखो सामने उस आदमी की कितनी लम्बी दाढ़ी-मूछ है !!”

यह बा सुनकर नाई बोला “अरे नहीं भाईसाहब नाई होते हैं लेकिन बहुत से लोग हमारे पास नहीं आते.”

“बिलकुल सही ” आदमी ने नाई को रोकते हुए कहा,” यही तो बात है, भगवान भी होते हैं पर लोग उनके पास नहीं जाते और ना ही उन्हें खोजने का प्रयास करते हैं, इसीलिए दुनिया में इतना दुःख-दर्द है.” यह बात सुनकर नैने हामी भरी।

दोस्तों हमें भी इस कहानी से कुछ सिख लेनी चाहिए, हमें अपने भगवान् को हमेशा याद करना चाहिए।

दोस्तों आपके पास भी इस तरह की Motivational Story in Hindi होगी तो , हमें भेजे, जल्दी पब्लिश किया जायेगा।

Also, Read More –

3 Responses

  1. nikesh aryan says:

    thanku for this short motivational story.. wow..

  2. Anu Bhardwaj says:

    Thanks for sharing this amazing story.

  3. Sudha goel says:

    Very nice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना परमिशन कॉपी नहीं कर सकते