जानिये स्टाइलिश डांसर रेमो के बारे में – Remo Life Story in Hindi
वास्तविक नाम :- रमेश गोपी
उपनाम :- रेमो डिसूजा
जन्मतिथि :- 2 अप्रैल 1972
जन्मस्थान :- बैंगलोर ( कर्नाटक )
पिता का नाम :- गोपी नायर
माता का नाम :- माधवीयम्मा
पत्नी का नाम :- लिजेल ( कॉस्टयूम डिजायनर )
बच्चे :- दो बेटे ( ध्रुव और गबिरिल )
व्यवसाय :- कोरियोग्राफर और निर्देशक
प्रारंभिक जीवन
कभी बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के पीछे डांस करने वाले रेमो आज बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर के रूप में पहचाने जाते है. बॉलीवुड की एक मात्र डांस फिल्म ABCD को डायरेक्ट करने वाले डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल 1972 को कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था. इनके पिता का नाम गोपी नायर है, जो कि एक नेवी के ऑफिसर हुआ करते थे. इनकी माँ का नाम माधवीयम्मा था, जो कि गृहणी थीं. अपने पिता जी की नौकरी नेवी में होने के चलते उन्हें भारत के कई हिस्सों में अपनी पढ़ाई करनी पड़ी. रेमो ने अपनी सेकंडरी की पढाई गुजरात के जामनगर स्थित स्कूल से पूरी की. रेमो ने कभी भी किसी से डांस की किसी भी तरह की ट्रेनिंग नहीं ली है बल्कि वो अकेले ही अपने घर पर माइकल जैक्सन के डांस वीडियोज देख कर डांस की प्रैक्टिस किया करते थे. अपने समय में पैसों की तंगी के कारण रेमो ने अपनी एक डांस क्लास सुपर ब्रैट्स खोली डांस सिखा कर अपनी तंगी को दूर करने का प्रयास किया.
बॉलीवुड करियर की शुरूआत
अपने समय में बॉलीवुड में काम करने के लिए उत्सुक रेमो को बॉलीवुड में पहला मौका साल 1995 में आमिर खान और उर्मिला मांतोडकर की फिल्म “रंगीला” में मिला. इसके बाद रेमो अपने जमाने के मशहूर कोरियोग्राफर अहमद खान के असिस्ट में काम करने लगे. पर जब उन्होंने सोचा कि इतने से काम नही होने वाला है और अपना खुद का प्रोजेक्ट करना चाहिए तो , रेमो ने सोनू निगम के एल्बम “दीवाना” को कोरियोग्राफ किया जिसका निर्देशन अभिनव सिन्हा द्वारा किया गया था.
निर्देशक के रूप में किये गए कार्य
रेमो बॉलीवुड के वह चमकते हुए सितारों में से एक हैं जो सिर्फ कोरियोग्राफर तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि कई फिल्मो का सफल प्रदर्शन भी कर चुके हैं हम आपको बताते हैं उन सफल फिल्मो के बारे में
फिल्म का नाम रिलीज वर्ष निर्माता
फालतू 2011 वाशु भगनानी
ABCD 2013 सिद्धार्थ राय कपूर
ABCD-2 2015 सिद्धार्थ राय कपूर
अ फ्लाइंग जट 2016 एकता कपूर, शोभा कपूर
रेस -3 2018 सलमान खान
कोरियोग्राफर के रूप में
रेमो को बॉलीवुड में सबसे ज्यादा सफलता कोरियोग्राफर के रूप में ही मिली है, और रेमो ने विशेषकर इसे ही अपने करियर का अहम हिस्सा माना है. अब तक बतौर कोरियोग्राफर रेमो ने लगभग 15 से अधिक गानो को कोरियोग्राफ किया है और इसी के लिए इन्हे बॉलीवुड में कई अवार्डों से भी नबाजा गया है.
टीवी कार्यक्रम में बतौर जज के रूप में
शो का नाम प्रसारित करने वाले चैनल का नाम
डांस इंडिया डांस ( सीजन- 1,2,3 ) जी टीवी
झलक दिखला जा ( सीजन – 4,5,6,7) सोनी
डांस के Super स्टार जी टीवी
डांस प्लस ( सीजन – 1,2,3 ) स्टार प्लस
डांस चैंपियन स्टार प्लस
बतौर अभिनेता
वैसे तो रेमो ने बॉलीवुड की अनेको फिल्मो में अभिनय कर लोगो को मनोरंजित किया है, पर इस रूप में उन्हें बहुत कम सफलता प्राप्त हुयी है. इन्होने अफलातून, मीनाक्षी- अ टेलऑफ थ्री सिटीज , एबीसीडी, एंटरटेनमेंट और एबीसीडी-2 आदि फिल्मो में बतौर अभिनेता अभिनय किया है.
बतौर निर्माता
वर्ष 2014 से रेमो ने बॉलीवुड में अपने आपको बतौर निर्माता भी स्थापित किया. हालांकि अब तक उन्होंने सिर्फ 2 ही फिल्मो को निर्देशित की है. जिनमे डीओए डेथ ऑफ अमर और नवाबजादे शामिल हैं.
Also Read More:
- सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में कुछ अनसुनी बाते
- देखिये कैसे मिल गया राधा का रोल
- अमरीका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन जीवनी
नमस्ते। मुझे नयी कहानियां लिखना और सुनना अच्छा लगता है. मैं भीड़-भाड़ से दूर एक शांत शहर धर्मशाला (H.P) में रहता हूँ जहाँ मुझे हर रोज़ नयी कहानियां देखने को मिलती है. बस उन्ही कहानियों को मैं आपके समक्ष रख देता हूँ. आप भी इस वेबसाइट से जुड़ कर अपनी कहानी पब्लिश कर सकते है. Like us on Facebook.