क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जीवनी – Cristiano Ronaldo Life Story in Hindi
पूरा नाम – किस्टिआनो रोनाल्डो डॉस सैंटोस अवीयरो
जन्म – 5 फरवरी, 1985
पेशा – फुटबॉलर
धर्म – कैथोलिस्म
देश – पोर्तुगी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो, इस नाम की तो आज दुनिया दीवानी है। विश्व्भ के लोकप्रिय खिलाड़ियों की लिस्ट में रोनाल्डो का नाम सबसे उपर आता है। पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल के क्षेत्र में काफी उपलब्धियां अपने नाम की है। एक गरीब परिवार में पले- बढ़े रोनाल्डो की गिनती आज सबसे अमीर फुटबॉलर के रुप में की जाती है।
प्रारंभिक जीवन
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल में हुआ था। रोनाल्डो के पिता नगर पालिका में माली के पद पर कार्यरत थे, जबकि उनकी मां दूसरे के घरों में जाकर खाना बनाने का काम किया करती थी। रोनाल्डो अपने एक भाई और दो बहनों में सबसे छोटे हैं। रोनाल्डो ने अपना बचपन बहुत ही परेशानियों में गुजारा है।
करियर
प्रतिभा के धनी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बचपन से ही फुटबॉल खेलना काफी पसंद था। 8 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार किसी लोकल टीम के लिए फुटबॉल खेलना शुरू किया। रोनाल्डो के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड अंडर – 17 में जगह मिली। इसके बाद उन्हें पुर्तगाल के नेशनल टीम में भी शामिल कर लिया गया। महज 18 साल की उम्र में ही रोनाल्डो का चयन इंटरनेशनल फुटबॉल टीम में हो गया। साल 2003 में मैनेचेस्टर क्लब ने 102 करोड़ रुपए देकर रोनाल्डो को अपने क्लब में शामिल कर लिया। 6 साल तक मैनेचेस्टर क्लब से जुड़े रहते हुए रोनाल्डो ने अपने 84 गोल किए। इसके बाद साल 2009 में स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियड मेड्रिड ने 850 करोड़ देकर रोनाल्डो को अपने क्लब में शामिल कर लिया।
Cristiano Ronaldo Wife in Hindi
रोनाल्डो की तीन प्रेमिकाओं से चार बच्चे हैं। रोनाल्डो ने अब तक किसी से भी शादी नहीं की है। क्रिस्टियानो की रोमांस लिस्ट बहुत लम्बी हैं जिसमे प्रसिद्ध मॉडल किम कार्दाशियां, जार्डना जार्डन, मिराला ग्रिसलेस, पेरिस हिल्टन, डेविएल अगुएर, मार्चे रोमारियो, निकी गाजियन, एलिस गुडविन और जेमा एटकिंसन जैसे नाम जुड़े हैं।
रोनाल्डो के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य – Cristiano Ronaldo Facts in Hindi
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो नशीले पदार्थों जैसे शराब, सिगरेट से कोसो दूर रहते हैं, क्योंकि शराब की लत की वजह से ही 52 साल की उम्र में रोनाल्डो के पिता की मृत्यु हो गई थी।
- रोनाल्डो के नाम 6 साल तक लगातार हर सीजन में 50 से अधिक गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
- रोनाल्डो का नाम अमेरिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के नाम पर रखा गया है। क्योंकि उनके पिता एक्टर से राष्ट्रपति बने रोनाल्ड रीगन के बड़े फैन थे।
- 14 साल की उम्र में ही रोनाल्डो की पढ़ाई में ब्रेक लग गया। क्योंकि रोनाल्डो ने एक टीचर पर कुर्सी फेंक दी थी, जिसके बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया।
- 15 साल की उम्र में रोनाल्डो एक गंभीर बिमारी से ग्रसित हो गए। जिसकी वजह से उनका फुटबॉल करियर भी खतरे में आ गया। लेकिन रोनाल्डो ने हार नहीं माना और सर्जरी के बाद वे बिल्कुल ठीक हो गए।
- रोनाल्डो को रॉकेट रोनाल्डो (Rocket Ronaldo) और सीआर7 (CR7) के नाम से भी जाना जाता है।
- रोनाल्डो दुनिया के सबसे आमिर फुटबॉलरों में एक हैं।
- क्रिस्टियानो अपने प्रसिद्ध शॉट अपने सिर की मदद से107 गोल किए हुए हैं, जिनमें से 65 गोल इन्होंने रियल मेड्रिड की ओर से खेलते हुए किए हुए हैं। यह भी एक रिकॉर्ड हैं।
फुटबॉल की दुनिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डोने कई अवॉडर्स अपने नाम किए हैं-
- साल 2006 और 2008 में प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द मंथ
- साल 2006 और 2007 में प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीजन
- 2008 में वर्ल्ड सोकर प्लेयर ऑफ द ईयर
- 2008, 2011 और 2015 में यूरोपियन गोल्डन शू
- साल 2009 में फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर और फीफा पुरस्कार अवार्ड
- साल 2010, 2011 और 2012 में यूएफा टीम ऑफ द ईयर
- साल 2013 में ला लीगा प्लेयर ऑफ द मंथ
- 2014 में यूएफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड
Also Read More :
- हेनरी फोर्ड की बायोग्राफी
- शिवजी की एक ऐसी सच्ची धार्मिक कहानी जिसे सुन रौंगटे खड़े हो जाएंगे आपके
- जानिये स्टाइलिश डांसर रेमो के बारे में
नमस्ते। मुझे नयी कहानियां लिखना और सुनना अच्छा लगता है. मैं भीड़-भाड़ से दूर एक शांत शहर धर्मशाला (H.P) में रहता हूँ जहाँ मुझे हर रोज़ नयी कहानियां देखने को मिलती है. बस उन्ही कहानियों को मैं आपके समक्ष रख देता हूँ. आप भी इस वेबसाइट से जुड़ कर अपनी कहानी पब्लिश कर सकते है. Like us on Facebook.