सपनो के बारे में आश्चर्यजनक बाते – Facts About Dreams in Hindi
Facts About Dreams in Hindi
हम सब सपने देखते है और सबसे आश्चर्यजनक बात तो ये है कि कई बार हम ऐसे सपने देख लेते है जिनके बारे में सोच कर हम या डर जाते है या बहुत हँसते है. अलग अलग लोगों को तरह तरह के सपने आते है. ये निर्भर करता है कि आप दिन में क्या सोचते हो और कई बार हम कोई ऐसी चीज़ सोच लेते है जो हमारे दिल पर गहरा प्रभाव करती है और अक्सर हमें वही चीज़े सपने में आती है. तो आईये जानते है कुछ रोचक व आश्चर्यजनक facts about dreams in hindi.
- हम अपने सपनो में जो चेहरे देखते है वो हमने कही ना कही देख रखे होते है. सपनो में हमें कभी भी अनजान चेहरे नहीं दीखते.
- कई लोग सपने ब्लैक एंड वाइट यानि कि बिना रंगो के भी देखते है.
- आपका दिमाग सपना देखते वक़्त जितना एक्टिव होता है उतना एक्टिव जागते वक़्त भी नहीं होता.
- जानवर भी सपने देखते है.
- जिन लोगों को दिखाई नहीं देता यही कि जो जन्मजात अंधे हो, वे भी सपने देखते है.
- हमारे जागने के कुछ मिनटों बाद ही हम ज़्यादातर अपने सपने भूल जाते है.
- कई लोग सोते वक़्त स्लीप पैरालिसिस जैसी स्थिति में भी चले जाते है, आपने देखा होगा कई लोग सोते वक़्त अजीब सी आवाज़े निकालते है लेकिन उनके हाथ पैर नहीं हिलते. इसी को स्लीप पैरालिसिस बोलते है, ये कुछ ही क्षण के लिए होता है.
Facts About Dreams in Hindi
- कई लोग अपने सपने पर नियंत्रण करने करने की क्षमता भी रखते है. इसे लुसिड ड्रीमिंग कहा जाता है.
- जो ज़्यादा क्रिएटिव लोग होते है उन्हें बहुत ज़्यादा सपने आते है.
- मर्द और औरत दोनों अलग तरह के सपने देखते है.
- 50 प्रतिशत से ज़्यादा हमें नेगेटिव यानि बुरे सपने आते है.
- सपनो की वजह से कई महत्त्वपूर्ण खोजे भी हुई है. सिलाई मशीन, करंट जनरेटर जैसी खोजे जिन्होंने की थी उन्होंने ये अपने सपने में देखा था.
Facts About Dreams in Hindi
- कई लोग अपने सपनो में भविष्य को भी देख लेते है. अब्राहम लिंकन ने अपनी मौत का सपना पहले ही देख लिया था और बिलकुल वैसा ही हुआ था.
- नींद में चलते हुए सपने देखना भी एक बीमारी है. ऐसे कई किस्से है जिसमे लोगों ने नींद में चलते हुए ऐसे काम कर दिए जो वो असल ज़िन्दगी में नहीं कर पाए. चीन की एक औरत नींद में पेंटिंग बनाती थी लेकिन असल ज़िन्दगी में वो ये कभी नहीं कर सकती थी. अमरीका में एक आदमी नींद में 30 किलोमीटर तक गाडी चलाता रहा.
- सपनों के ऊपर सबसे पहली किताब लगभग 6000 वर्ष पूर्व मिस्र में लिखी गई थी।
दोस्तों ये थे कुछ आश्चर्यजनक Facts About Dreams in Hindi. अगर ये अच्छे लगे तो दुसरो के साथ शेयर ज़रूर करे.
Also, Read more:-
- नए ज़माने की नैतिक कहानियां – New Moral Stories in Hindi
- सिर में गोली लगी लेकिन हार नहीं नहीं मानी – Malala Yousafzai Story in Hindi
- लिओनेल मेस्सी की कहानी बायोग्राफी – Lionel Messi Life Story in Hindi
- लड़कियों के साथ ये करोगे तो पल में हो जाएंगी आपकी – Girl Facts in Hindi
Hi, basically from Delhi, mujhe stories, especially love stories likhna aur read karna accha lagta hai. Main college me hu aur kabhi kabhi is website ke liye likhti hu. Agar aapko meri story acchi lage to comment me zarur bataye. Like us on Facebook
Good Information.