“नकली नोट” New Funny joke Story in Hindi
दोस्तों अगर आपको Funny – comedy kahaaniya पसंद हैं तो यह कहानी आपको जरूर पसंद आएगी.
एक आदमी अपने घर पर नकली नोट छपता था. एक दिन गलती से उसने पंद्रह रूपये की एक नोट छाप दी.. अब पंद्रह रूपये की नोट आती तो हैं नहीं ..
अब इसे चलाये कैसे?
उसने बहुत सोचा – “शहर में तो सब समझदार लोग होते हैं. अगर ये नोट यहाँ चलाने गया तो मैं पकड़ा जाऊंगा. फिरस उसके दिमाग में एक आईडिया आया.. हाँ अगर किसी दूर दराज़ के गाँव में गया तो शायद ये चल जाए .. “
ये सोच कर वो बहुत दूर बसे एक छोटे से गाँव में गया.
New Funny joke Story in Hindi
उसकी नजर एक लोहार पर गयी, जो धौकनी में काम कर रहा हैं ..
उसने लोहार के पास जाकर कहा – “अरे भाई ! मेरे एक नोट का छुट्टा करा दो .. “
ये कहके उसने पंद्रह रुपये का नोट आगे बढ़ा दिया …
लोहार ने अपना हाँथ पोंछा और नोट को पकड़ कर देखने लगा … साथ ही साथ उसने नोट छापने वाले को भी एक नज़र देखा ..
उस आदमी की तो हलक सुख गयी … उसे लगा “लगता है लोहार ने पकड़ लिया …”
लोहार बोला – “भाई जी ! मेरे पास पंद्रह रूपये शायद ना हो .. मैं चौदह रूपये दे सकता हूँ “
नोट छापने वाले ने सोचा – “अरे चलो मेरा क्या जाता है .. चौदह ही सही”
उसने लोहार से कहा – “अब पंद्रह मिलते तो अच्छा होता .. पर लाईये चौदह ही दें दें ..”
लोहार अन्दर गया और बहार आके उसको पैसे पकड़ा दिए …
उस आदमी ने गिनना चाहा तो देखा – दो सात रूपये के नोट हैं …
Also, read more:-
- Hindi Comedy Story – जब बिन बुलाये पार्टी में घुस गए, कॉमेडी कहानी
- “टाकीज़” एक मजेदार कहानी – New Funny Story in hindi
- “अरे, सुनती हो… आज खाने में क्या बनाया है?” Joke Story in Hindi for WhatsApp
दोस्तों आपके पास भी funny story हो तो हमें भेजे, जल्दी पब्लिश किया जायेगा।
Short Stories in Hindi Editorial Team. If you want to publish your story then please contact – helpagc0909@gmail.com. Like us on Facebook.