श्रेया और सुरेन्द्र की लव स्टोरी New Sad Love Story in Hindi
दोस्तो मेरा नाम श्रेया है। मैं दिल्ली में रहती हूँ। ये मेरी sad breakup story है, जो मैं आपको सुनाने जा रही हूँ। मैं सुरेन्द्र से बहुत प्यार करती थी और शायद वो भी।
सुरेन्द्र जिसे मैं प्यार से बाबू बोलती थी, मेरी दोस्त के टीचर थें। बात दिसम्बर 2020 की है जब मेरे फूफा जी की Death हुई थी वो मुझे msg किये। हम दोनों daily msg से बात करने लगे। मुझे भी उनसे बात करना अच्छा लगता था। उस समय मेरा break up हो गया था और सुरेन्द्र एक शादीशुदा इंसान थे जिनको कुछ दिनों पहले एक लड़की हुई थी, जिसके पैर में problem थी, family का tensions उनकी wife का मायके में होना हम दोनों के जीवन में जो खालीपन था उसे भरने के लिए इतना ही काफी था। बात करते-करते कब हम करीब आ गए पता ही नहीं चला! समय ऐसे गुजर रहा था जैसे ईश्वर भी हम दोनों को एक होने के लिए ही भेजा है परंतु होनि को तो कुछ और ही मंजूर था।
उनकी Care करना,नहाना, खाना, सोना मेरी लाइफस्टाइल को बहुत ज्यादा effect करता था। मैं दिल्ली जैसे बड़े शहर में थी और वह गाजीपुर के एक छोटे से गांव में रहते थे लेकिन मुझे कभी लगा नहीं कि वो मुझसे इतना दूर हैं।
एक बार की बात है शाम को जॉब की बात करते समय आपने मुझे Government servant कह दिया था और उसी बात पर हम दोनों में 1 घंटे से ज्यादा लड़ाई हुई आपने मुझे बहुत डांटा। हम दोनों को एक दूसरे से प्यार नहीं होता तो हमारा रिश्ता उसी दिन खत्म हो जाता।
मेरे बाबू का रूठना मुझे बेचैन कर देता था।सच्चाई तो यह थी कि मैंने उनके साथ जीने-मरने की कसम खा ली थी। जहां तक मुझे याद है एक बार खेत में आप सिंचाई कर रहे थें तो मैंने आपसे पूछा कि Do you love me? तो आपने कहा हाँ! Uncle हैं बाद में बात करता हूँ।
अगले दिन अपने पापा को लेकर अस्पताल गए थे वहां से मुझे msg किये BABU SONA New name फिर क्या! प्यार की शुरुआत उसी दिन हो गई थी, हमारी चैटिंग भी देर रात 3:00 बजे तक होती थी फैमिली की बातें etc..एक बार night में आपने मुझसे question किया कि निषेचन क्या होता है? मुझे हिंदी नहीं आती थी मैंने गूगल सर्च करके आपको Reply दिया।
ऐसे ही हम दोनों में रोमांटिक बातें होने लगी हमारी बातें Physical relation Images तक पहुंच गई थी। वैलेंटाइन डे को हम दोनों में बात हो रही थी तो आपको Pain हो रहा था, उस दिन हमारी बात नहीं हुई। मेरा हॉस्टल में अकेले रहना, आपको वीडियो कॉल, इमेज ना Send करना और मेरा बार-बार Suicide करने का डिसीजन हमारे रिश्ते को तोड़ने का कारण बना।
एक दिन की बात है सुरेंद्र के सिर में दर्द हो रहा था और मैं उनको फोटो के लिए फोर्स कर रही थी तो उन्होंने मुझे रिप्लाई दिया कि “मेरा कोई नहीं है मैं मरू या जिंदा रहूं किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है” मुझे बहुत तकलीफ हुई कि काश मैं उनके पास रहती तो वो ऐसे नहीं बोलते। मैं गांव आई थी मेरी next day flight थी बिना उनसे मिले मैं दिल्ली वापस जा रही थी वो पहला दिन था मेरे जीवन में जब पहली बार मेरे लिए उनकी आंखों में आंसू आए थे।
मैंने अपनी एक एक बात आपसे बिना किसी डर के Share किया चाहे वो Personal हो या Physical. एक बार रात में आपसे बात करके सोने जा रही थी उस दिन मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा था मैंने चार बार आपको मैसेज किया बाबू मुझे आपसे कुछ बात करना है आपने रिप्लाई नहीं दिया।
24 मार्च मेरे relationship का अंतिम दिन था। जब आपकी family के लिए मुझे अपने प्यार को छोड़ना पड़ा। मुझे डर था कि मेरे साथ enjoy करने के बाद अपनी wife & daughter को छोड़ देंगे तो उनका क्या होगा? आपसे रिश्ता तोड़ने से पहले मैं 3 घंटे रोई थी। 4:00 बजे मैंने आपको मैसेज किया कि आपकी wife & भाई मुझे गाली देते हैं या तो आप उनके साथ रहो या मेरे। आपको wife छोड़ना पड़ेगा आपने मैसेज किया Impossible और मुझे जो चाहिए था वो मिल गया।आपको पता नहीं होगा,ये सब मैने जान बुझ कर किया था, आपको अपनी फैमिली के साथ रहने के लिए। आप हमेशा के लिए मुझे गलत समझ कर बात करना बंद कर दिए।
सुरेन्द्र से प्यार होने के बाद मैने किसी की ओर पलट कर भी नहीं देखा।मेरे लिए उनकी Age, just a number थी। उनसे दूर होने के लिए मैं जिस लड़के के साथ अपनी images send करती थी वह मेरा boyfriend नहीं मेरे जीजू थे।
आपको खोने के बाद मैनें Job छोड़ दिया मेरे जीवन में अकेलेपन का ऐसा अंधेरा छा गया है जो मरने के बाद ही दूर होगा।
आपसे दूर होने का दर्द कोई मुझसे पूछे? मेरा एक-एक पल दम घुटता है। मुश्किल हो गया है जीना। आपकी यादों और तस्वीरों के सहारे मैं अपनी जिंदगी गुजार लूंगी।आप जहां रहो खुश रहो लेकिन मैं आपसे जुदा होकर कभी नहीं खुश रहूंगी।
I miss You, Babu…..Your Shreya
Also, Read More:-
Short Stories in Hindi Editorial Team. If you want to publish your story then please contact – helpagc0909@gmail.com. Like us on Facebook.