भूतिया कॉल सेंटर की कहानी -2 Scary Call Center Story in Hindi

Scary Call Center Story in Hindi – Part2

समीर जैसे ही वॉशरूम में गया, अचानक वहा की बत्ती बुझ गई। अगले कुछ पलों के तक, बत्ती चालू – बंद होने लगी। यह देख समीर बहुत घबरा गया। समीर ने वॉशरूम का दरवाजा खोलने की कोशिश की; लेकिन वो उसमें कामयाब नही हुआ। उसने बहुत कोशिश की; लेकिन दरवाजा नहीं खुला। लगातार बत्ती चालू – बंद हो रही थी। यह सब देखकर समीर के तो होश उड़ गए। अचानक, एक आवाज हुई और बत्ती बुझ गई। समीर ने ऊपर देखा, तो उसकी नजरों के सामने एक सफेद साड़ी पहनी हुई चुड़ैल उल्टी लटकती हुई नजर आई। चुड़ैल के हाथों से खून की बूंदे टपक रही थी और उसके भयानक दांत दिख रहे थे। उसकी आंखे सफेद रंग की थी। चुड़ैल को देखकर समीर की आवाज भी रुक गई और वो डर के मारे कांपने लगा।

Amazing Horror Story in Hindi

Amazing Horror Story in Hindi

समीर ने चुड़ैल से विनती भी की, “ प्लीज मुझे जाने दो, मुझे मत मारो।” चुड़ैल ने खौफनाक आवाज में कहा, “ मैं किसीको नहीं छोडूंगी, किसीको भी नहीं। तुम सब मरोगे, तुम सबकी मृत्यु मेरे हाथों ही लिखी है। एक – एक करके मैं सबको मार दूंगी। यहां कोई नहीं बचेगा। हमें इंसाफ नहीं मिला, इसलिए हम इस कॉल सेंटर को नर्क बना देंगे।” यह कहकर उसने समीर का गला पकड़ा और बाहर आई। कॉल सेंटर की तीसरी मंजिल से उसने समीर को नीचे जमीन पर फैंक दिया। जमीन पर गिरते ही समीर की मौत हो गई। सुबह जब सबने देखा कि समीर की लाश पड़ी है, तब उन्होंने जांच – पड़ताल के लिए पुलिस को बुलाया और आखिर मैं यह निर्णय आया की समीर ने खुदकुशी करके अपनी जान दे दी; लेकिन कुछ व्यक्तियों को समझ में आ गया की यह खुदकुशी नहीं थी, यह कोई बुरी शक्ति का शिकार हुआ था।

कॉल सेंटर में लगातार काम बढ़ने ही लगा। काम को कम करने के लिए उन्होंने युवतियों के लिए एक अलग शिफ्ट रख दिया, जो दोपहर के १२ से रात के ९ बजे तक था। जिसमें युवतियां रात को ९ बजे तक काम कर सकती थी। ज्यादा से ज्यादा युवतियां काम करे, इसलिए मनोज कुमार ने उनको एक्स्ट्रा ३००० रूपये देने का वादा किया। काफी युवतियां इसके लिए तैयार हुई।

Horror Call Center Story in Hindi

उसके अगले दिन रोज की तरह ही पूरा दिन अच्छे से काम चला, फिर धीरे – धीरे रात हुई। रात के ठीक ९ बजे थे, सिम कार्ड संबंधित प्रोसेस में, एक युवती अपना आखिरी कॉल ले रही थी। उसने देखा की बाकी सारी युवतियां काम खत्म करके जा चुकी थी और यहां तक कि उस वक्त प्रोसेस में कोई टीम लीडर भी मौजूद नहीं था, वो किसी मीटिंग में थे। वह युवती एक ग्राहक की नेटवर्क संबधित समस्या का समाधान कर रही थी। वह युवती ने ग्राहक को बहुत समझाया; लेकिन ग्राहक उसकी बात समझने को तैयार ही नहीं था और वह कॉल भी नही काट रहा था। उस युवती का नाम था, संजना। ग्राहक बार-बार यही बोल रहा था,“ संजना जी, जब तक मेरा नेटवर्क का प्रॉब्लम ठीक नही होता, मैं कॉल नहीं काटूंगा और आपको भी काटने नही दूंगा, चाहे पूरी रात ही क्यों न बीत जाए!”

Hunted Story in Hindi

संजना ने कुछ देर तक ग्राहक को समझाया। फिर अचानक उसने देखा की उसका पूरा सिस्टम बंद हो गया। पूरे प्रोसेस की बत्ती बुझ गई और चारो तरफ बस अंधेरा ही अंधेरा छा गया। यह देख संजना बहुत डर गई और उसके हाथ – पैर कांपने लगे। उसकी सांस फूल गई और धड़कने तेज हो गई। उसने देखा की बत्ती हर थोड़ी देर में चालू – बंद होने लगी और कुछ समय के बाद पूरी बंद हो गई और फिर से चारो ओर अंधेरा छा गया। डरावनी आवाजे आने लगी, हां हां हां! अचानक उसको एक कुर्सी हिलती हुई नजर आई और एक हेडसेट हवा में तैरते हुए नजर आया। वह हेडसेट थोड़ी देर इधर – उधर जाके संजना के कानो के पास फीट हो गए। संजना ने बहुत कोशिश की उस हेडसेट को निकालने की; लेकिन वो उसके कानो से निकल ही नही रहा था। उस हेडसेट से एक ही आवाज आ रही थी “ मैं तुझे नहीं छोड़ूंगा। हमें इंसांफ नहीं मिला, इसलिए हम इसको नर्क बना देंगे।” यह बोलकर वह भूत उसको घसीटकर ले जाता है और हेडसेट के वायर से उसके गले को बांधकर उसको मारने की कोशिश करता है। थोड़ी देर में वो युवती मर जाती है और भूत उस युवती को पास में पड़ी हुई रस्सी की मदद से पंखे पे लटका देता है।

थोड़ी देर बाद प्रोसेस का टीम लीडर आता है। यह घटना देख वह सबको इकट्ठा करता है। पुलिस में शिकायत भी दर्ज की जाती है। आखिर में इसको भी पहली घटना की तरह खुदकुशी मानकर सब अपना काम करने लगते है।
भाग – ३ बस, कुछ ही दिनों में…
Also, Read More:

5 Responses

  1. Dhara Patel says:

    👌👌👌

  2. Dhara Patel says:

    Very nice

  3. Part 3 ….
    Coming soon 🤔🤔🤔

    Part 2 … 😱😱😱
    Main 2 logo ka murder

    CID ko bulana padega
    Chhan bin krne ke liye

    Ye suiside nahi
    Murder hai

    😈😈Sab_ke_pichhe_moh mayahai😈😈

    🙏🙏Jai Shambhu Narayan🙏🙏

    💙💙💙💙

  4. Gauri Rajput says:

    after reading the second part of this story.i am more excited to read it. I am. very excited to read third part of thise story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना परमिशन कॉपी नहीं कर सकते