शादी की पहली रात थी सबसे बेस्ट – अरेंज्ड मैरिज फर्स्ट नाईट की कहानी
मेरी शादी मामी ने करवाई थी और जिस लड़की से शादी हुई थी उसे मैं कभी नहीं मिला था. सच बताऊ तो मुझे फर्स्ट नाईट के बारे में कोई ज़्यादा जानकारी नहीं थी और इसीलिए मैं काफी नर्वस घबराया हुआ था. फर्स्ट नाईट को जब मैं कमरे में गया तो देखा कि वो सो रही है, मैंने उसे जगाना ठीक नहीं समझा. मैंने सोचा कि शादी की वजह से काफी थक गयी होगी. मैं भी जा कर उसके बगल में सो गया. आधी रात को मेरी नींद खुल गयी क्यूंकि उसका हाथ मेरे कंधे पर था.