मेरी चुलबुली फर्स्ट नाईट कहानी – Golden Night Story Hindi
फर्स्ट नाईट कहानी – First Night Story in Hindi
Submitted by Pragya Mehta
Hello friends, ye meri फर्स्ट नाईट कहानी hai jo ki kaafi interesting hai. Is wedding night story in Hindi me aapko kai twist milenge aur kuch tips bhi jo ki newly married ladkiyo ke liye kaafi beneficial hai. Mera first night experience in Hindi kaafi alag tha aur mai aapko apni is first night ki kahani ke zariye wo batana chahti hu.
फर्स्ट नाईट कहानी
इसमें कोई शक नहीं कि लड़कियों को शादी से ज़्यादा अपनी फर्स्ट नाईट की टेंशन होती है. चाहे लड़की वर्जिन हो या नहीं, टेंशन सबको होती है. अगर वर्जिन लड़की है तो उसे ब्लीडिंग की टेंशन होगी और अगर कोई वर्जिन नहीं है तो उसे टेंशन होगी कि पति क्या सोचेगा. खैर मैं आप सबके साथ अपनी first night story in hindi शेयर करना चाहती हू क्यूंकि मुझे लगता है कि मेरी सुहागरात स्टोरी थोड़ा अजीब और अलग है.
फर्स्ट नाईट कहानी- Golden Night Story Hindi
शादी के बाद जब मैं और मेरे पति कमरे में आये तो सबसे पहले तो उन्होंने मुझे कॉम्पलिमेंट दिया और कहा “प्रज्ञा …. तुम बहुत सुन्दर लग रही हो”. ये सुन कर मैं थोड़ा शर्मायी और बाथरूम में कपडे बदलने चली गयी. शादी के लहंगे में मैं काफी uncomfortable हो रही थी, थक भी काफी गयी थी इसलिए अपना नाईट सूट पहनने चली गयी.
फर्स्ट नाईट कहानी
जब मैं कपडे बदल कर वापिस आयी तो मेरे पति फ़ोन में कुछ कर रहे थे. मैं पांच मिनट तक यूँही बैठी रही. थोड़ी देर बाद उन्होंने अपना फोन साइड पर रखा और उठ कर अपने कोट की जेब में से सोने का मंगलसूत्र निकाला और मुझे पहनाया, वो बहुत सुन्दर मंगलसूत्र था.
उसके बाद मेरे पति ने मुझे कहा कि मेरे लिए एक सरप्राइज गिफ्ट है. मैंने जब खोला तो उसमे सैमसंग का प्यारा सा फ़ोन था. मैंने उन्हें थैंक यू कहा और फिर हम बेड पर बैठ कर बाते करने लगे. मेरे पति ने मुझसे खूब बाते की जिससे मैं उनके साथ काफी कम्फ़र्टेबल हो गयी. मेरे पति ने कई ऐसी बाते की जिससे मैं काफी रोमांटिक फील कर रही थी.
फर्स्ट नाईट कहानी
उस दिन फर्स्ट नाईट को बाते करते हुए मुझे एहसास हुआ कि मेरे पति काफी मज़ाकिया भी है. उस दिन हम कई बातो पर हँसे जिससे मैं उनके और भी ज़्यादा करीब हो गयी थी. मेरे पति मुझे ऐसा फील करवा रहे थे जैसे मैं दुनिया की सबसे सुन्दर लड़की हू और मुझे उनकी कंपनी बहुत अच्छी लगने लगी थी.
उसके बाद जब हम करीब आ रहे थे तो मेरे हस्बैंड ने मुझे लिप्स पर किस की लेकिन मैं तुरंत रुक गयी. मेरे हस्बैंड ने मुझसे पुछा “क्या हुआ …. शर्मा रही हो?” तो मैंने कहा “मैं वर्जिन हू और मुझे डर है कि ब्लीडिंग ना हो… इससे आपका मूड भी खराब हो जाएगा.
फर्स्ट नाईट कहानी – Golden Night Story Hindi
मेरे पति ने हँसते हुए कहा “अरे पगली… मैं भी तो वर्जिन हू और ज़रूरी नहीं कि ब्लीडिंग हो, अगर अच्छे से लुब्रिकेट हो जाए तो ब्लीडिंग और दर्द नहीं होता. ये सुनकर मैं काफी रिलैक्स हो गयी और फिर मैंने खुद उनके गाल पर किस किया. मुझे ख़ुशी थी कि मेरे पति खुले विचारो वाले है, बिलकुल वैसे जैसे मैंने कल्पना की थी. पहले तो मैं लव मेकिंग से डर रही थी लेकिन अब मैं काफी अच्छा महसूस कर रही थी.
फर्स्ट नाईट कहानी
लव मेकिंग के बाद मैंने और मेरे पति ने बहुत बाते की, हमने एक दूसरे को अपनी पसंद नापसंद बताई। अपनी फर्स्ट नाईट के अगले दिन मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं अपने पति को काफी देर से जानती हू. यकीनन मेरी फर्स्ट नाईट स्टोरी बहुत ख़ास थी और मैं अपने आपको बहुत खुशकिस्मत समझती हू कि मुझे ऐसे पति मिले.
Apke pas bhi kahaani ho to hame bheje-
Submit Your Story
ये भी पढ़े:
जब अपने से बड़ी लड़की से प्यार हुआ – मस्तभरी मस्ती की कहानी
पंचमढी की यात्रा – Travel Story in Hindi
Mere BF ne Mujhe Baaho me Lekar…..Best Romantic Story in Hindi
Shimla to Manali – Honeymoon Hindi Romantic Kahani
मौत का मंज़र आँखों के सामने – Death Story in Hindi
जब बेटा चला माँ के प्यार का ऋण उतारने – Mother Story in Hindi with Moral
“मम्मी पापा, मुझे माफ़ कर देना” Emotional Suicide Story in Hindi
काश एक ओर ज़िन्दगी मिल जाये – HIV Story in Hindi
हाँ, मुझे दहेज़ चाहिए …. Dowry Story in Hindi
Doraemon की ये कहानी सुन रोना आ जाएगा – Death of Doraemon in Hindi
जीवनी, इतिहास, हेल्थ, शिक्षा और भी बहुत कुछ यहां से पढ़े
नमस्ते। मुझे नयी कहानियां लिखना और सुनना अच्छा लगता है. मैं भीड़-भाड़ से दूर एक शांत शहर धर्मशाला (H.P) में रहता हूँ जहाँ मुझे हर रोज़ नयी कहानियां देखने को मिलती है. बस उन्ही कहानियों को मैं आपके समक्ष रख देता हूँ. आप भी इस वेबसाइट से जुड़ कर अपनी कहानी पब्लिश कर सकते है. Like us on Facebook.
Bahut achha………
Very Nice Story
Thank you for talking on this topic.
Many people suffer many issues and two of those are erectile dysfunction and premature ejaculation!