जब बेटा चला माँ के प्यार का ऋण उतारने – Mother Story in Hindi with Moral

Mother Story in Hindi with Moral

Friends hum aapke liye laaye hai heart touching mother story in hindi jise read karne ke baad aap samajh jaayenge ki chahe kitne bhi janam liye jaaye lekin maa ka karz nahi chuka sakte. The devoted mother story in hindi padhne ke baad aapko ehsas hoga ki maa kitna sacrifice karti hai apni aulaad ko paalne ke liye. So, friends lets read this emotional story of mother in Hindi.

 Mother Story in Hindi with Moral

Mother Story in Hindi with Moral Submitted by Anurag Anand

 

एक बार बेटे और माँ में बहस शुरू हो गयी. बेटे ने माँ को कहा “माँ, तू हमेशा यही कहती रहती है कि माँ का कर्जा कभी नहीं उतर सकता, अब मैं तंग आ गया हुआ ये सब सुनकर। आज मैं तेरे अगले पिछले सब क़र्ज़ चूका दूंगा, बता कितना कर्ज़ा है तेरा. तुझे क्या चाहिए रूपया, सोना, चांदी, जेवर ……. बता माँ ऐसा क्या दू, जिससे तेरा कर्ज़ा उतर जाए.”

 

माँ ने बेटे को बड़े आराम से कहा “बेटा, ये रुपये पैसे सोने चांदी से तो मेरा कर्जा नहीं उतरेगा, अगर तुझे मेरा क़र्ज़ उतारना है तो एक काम कर. आज रात तू मेरे पास, मेरे कमरे में सो जा. अगर तू एक रात के लिए मेरे पास सो जाएगा तो मैं समझूंगी कि तूने मेरा क़र्ज़ उतार दिया”

Mother Story in Hindi with Moral

बेटे ने सोचा कि सिर्फ एक रात की ही तो बात है, सो जाता हू माँ के पास.

 

जैसा तय हुआ था, उस दिन बेटा माँ के कमरे में ही सो गया.

 

जैसे ही बेटे को नींद आनी शुरू हुई, माँ ने बेटे को जगा दिया और कहा “बेटा, प्यास लगी है एक ग्लास पानी पीला दे” बेटे ने कहा “ठीक है माँ, अभी लाता हु. ”

 

माँ ने थोड़ा पानी पिया और बाकी पानी बेड पर फेंक दिया जहाँ बेटा सोया था. बेटे ने कहा “अरे, माँ ये क्या किया…….तुमने तो मेरी जगह सारी गीली कर दी, अब मैं कैसे सोऊंगा” माँ ने कहा बेटा …  गलती हो गयी…. कोई बात नहीं सो जा….अभी सूख जाएगा ….. बस एक रात ही तो सोना है तुझे.

 

बेटा जैसे तैसे उस गीले बेड पर सो गया, अभी आँख थोड़ा भारी हुई ही थी कि माँ ने फिर बेटे को जगा दिया और कहा “बेटा …. पानी पिला दे.” अब बेटे को थोड़ा गुस्सा आ गया और उसने माँ को कहा “माँ अभी तो पानी पिया था, इतनी जल्दी प्यास लग गयी??”

 

Mother Story in Hindi with Moral

 

माँ ने कहा “बेटा …. गर्मी बहुत ज़्यादा है ना इसलिए प्यास लग रही है … एक गिलास और पानी पिला दे”

 

बेटे ने थोड़ा मुंह बनाया और पानी का गिलास लेकर आ गया. माँ ने थोड़ा पानी पिया और बाकी पानी फिर बेटे की जगह पर गेर दिया.

 

अब बेटे का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुँच गया. बेटे ने माँ को बहुत अपशब्द कहे. बेटे ने कहा “माँ तू पागल हो गयी है क्या, तूने  मेरी जगह पर पानी गिरा दिया … बार बार मेरा बिस्तर क्यों गीला कर दिया. इस बार बेटे ने दर्जनों बाते सुना दी अपनी माँ को लेकिन माँ कुछ ना बोली. माँ ने धीमी आवाज़ में कहा “बूढी हो गयी हु ना बेटा.. गलती से गिर गया…कोई बात नहीं एक रात की बात है तू सो जा, अभी थोड़ी देर में सूख जाएगा”

 

Mother Story in Hindi with Moral

 

जैसे तैसे बेटा फिर गीले बिस्तर पर लेट गया, काफी देर तक नींद नहीं आयी लेकिन 1 घंटे बाद फिर से बेटे की आँखें नींद से भारी होने लगी और तभी माँ ने बेटे को फिर से उठा दिया और कहा “बेटा पानी ……”

 

माँ ने अभी इतना कहा ही था कि बेटा झल्ला उठा और बोला “भाड़ में जाए तेरा कर्जा, मैं जा रहा हू अपने कमरे में सोने”

 

Mother Story in Hindi with Moral

 

इतना सुनते ही माँ ने बेटे के गाल पर एक ज़ोरदार तमाचा मारा और कहा “तू मेरा कर्ज़ा उतारने चला था … तू एक बार मेरे कमरे में सो गया और मैंने सिर्फ दो बार तेरा बिस्तर गीला कर दिया तो तू भाग रहा है यहाँ से……. मैंने तो तेरा बिस्तर साफ़ पानी से गीला किया लेकिन जब तू छोटा था तो मेरा बिस्तर अपने पेशाब और मल से गीला करता था और मैं खुद गीले पर लेटती थी और तुझे सूखे बिस्तर पर लिटाती थी. मैं सारी रात तेरी गन्दगी में सोती थी लेकिन फिर भी मेरा प्यार कभी भी तेरे लिए कम नहीं हुआ. मैंने तो सिर्फ दो बार पानी माँगा तो तुझे इतना गुस्सा आ गया पर जब तू छोटा था तो रात में कभी पानी तो कभी दूध मांगता था और मैं हर बार मुस्कुरा कर अपने हाथो से तुझे पिलाती थी. जब तू रात को बीमार होता था तो पूरी रात तुझे अपने सीने से लगा कर आँगन में घूमती थी ताकि तू सो जाए और आज तू निकला है माँ का क़र्ज़ चुकाने …… बेटा एक जन्म तो क्या माँ का क़र्ज़ तू 7 जन्मो में भी नहीं उतार सकता ”

 

दोस्तों, बिलकुल सही है न…. वाकई में माँ का क़र्ज़ कोई नहीं उतार सकता और माँ बाप के महत्त्व का तो तभी आभास होता है जब कोई खुद माँ बाप बनता है.

 

अगर ये Mother Story in Hindi with Moral आपको अच्छी लगी तो शेयर करना ना भूले. और आपके पास भी कहानी हो तो निचे submit पर भेज सकते हैं।

Submit Your Story

ये भी पढ़े:

“मम्मी पापा, मुझे माफ़ कर देना” Emotional Suicide Story in Hindi
काश एक ओर ज़िन्दगी मिल जाये – HIV Story in Hindi
हाँ, मुझे दहेज़ चाहिए …. Dowry Story in Hindi
Doraemon की ये कहानी सुन रोना आ जाएगा – Death of Doraemon in Hindi
जब एक लड़के ने अपना सर मेरे कंधे पर रख दिया – Emotional True Story in Hindi
“मेड इन इंडिया” – Small Funny Story in Hindi

डायपर की वजह से बच्चे को मिली दर्दनाक मौत – Sad Real Life Story in Hindi
पीरियड्स के वो 3 सबसे गंदे दिन – My First Period Story in Hindi
शरारती बच्चा की कहानी – Story of Kid in Hindi
पत्नी की इन आदतों की वजह से रोज़ बोलता हू उसे I Love You
Beer ke Ilava Ye Hai Mere Baaki Shaunk – Komal Rathee
जब टॉयलेट में Labour Pain शुरू हो गया, शुक्र है कार में डिलीवरी नहीं हुई
जानिये क्यों है मेरे पति दुनिया के Best Husband – कनिका मित्तल
पीरियड्स (Menses) नहीं आफत !!… Period Pain Story in Hindi
समाज ने मर्द को कही का ना छोड़ा – Short Sad Story in Hindi
तो क्या हुआ अगर मैं मोटी हू, Size Zero से तो अच्छी ही हू – Ketki Subhash
Kuch Ladko ki Soch Ladkiyo ke Liye Kabhi Nahi Badal Sakti
अपने पति की इन 5 आदतों से परेशान हो गयी हूँ – Story by Rashmi Sinha
True Fiendship Story in Hindi – सच्ची दोस्ती की कहानी
My First Karva Chauth Story in Hindi – सुनिए एक फौजी की पत्नी की जुबानी
कोई मुझसे पूछे गरीबी क्या है – Short Story on Poverty in Hindi

4 Responses

  1. jawed aktar says:

    outstanding story

  2. aniruddh kumar says:

    beutifull story

  3. Emrul says:

    Very nice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना परमिशन कॉपी नहीं कर सकते