ज़िन्दगी की कड़वी सच्चाई क्या है, कृपया जान लीजिये आज !
ज़िन्दगी की कड़वी सच्चाई – Zindagi ki Kadhvi Sachhai
Submitted by Mahira Singh
दोस्तों, ज़िन्दगी की कड़वी सच्चाई क्या है इसका पता हर किसी को होना चाहिए. कई बार हमें life ki sachai के बार में बहुत कुछ पता होता है लेकिन उसका एहसास नहीं होता. बस इसीलिए हम आपके लिए ये पोस्ट लेकर आये है जिसमे आपको कई रोचक facts about life in hindi मिलेंगे.
- आजकल सिर्फ और सिर्फ बाहरी सुंदरता की कदर होती है, आपकी अंदरूनी ख़ूबसूरती से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता.
- माँ बाप की इज़्ज़त सिर्फ तब तक होती है जब तक उनसे पैसो की ज़रूरत हो.
- हमें सबसे ज़्यादा दुःख वही इंसान देता है जिससे हम सबसे ज़्यादा प्यार करते है.
- हमारे देश में लड़की को उसका रंग रूप देख कर ही पसंद किया जाता है.
- माँ-बाप, भाई-बहन और रिश्तेदारों से ज़्यादा आजकल हम सबसे ज़्यादा टाइम अपने मोबाइल फ़ोन के साथ बिताते है.
- अगर नौकरी में तरक्की पानी है तो चापलूसी तो करनी ही पड़ेगी.
- आजकल ज़्यादातर फल और सब्ज़ियां फायदे से ज़्यादा नुकसान करती है.
- माँ बाप से ज़्यादा प्यार आपको इस दुनिया में कोई नहीं कर सकता लेकिन फिर भी प्यार पाने के लिए हम किसी दूसरे की तलाश करते है.
- अगर आपके 10 दोस्त है तो उनमे से सिर्फ 2 ही आपकी सफलता पर खुश होंगे।
- अगर एकदम से लोग आपसे जलने लगे है तो इसका मतलब है आप कामयाबी की राह पर हो.
- अगर आपका कोई दुश्मन नहीं तो इसका मतलब है कि आप एक सफल व्यक्ति नहीं हो.
- अपने राज़ या कमज़ोरियाँ किसी को ना बताये, आप बर्बाद हो सकते हो.
- अगर आप एक सफल व्यक्ति हो तो आपके कई झूठे मित्र और सच्चे दुश्मन बन जाएंगे.
- हर कोई चाहता है कि आप ज़िन्दगी में असफल हो जाए, सिवाए आपके माँ-बाप और घरवालों के.
- आपको हर जगह शक की निगाहों से देखा जाएगा अगर आप गरीब हो.
- कोई किसी के दुःख को नहीं समझ सकता जब तक वह खुद उस परिस्थति से ना गुज़रा हो.
- जब आपका वक़्त अच्छा हो तो आपकी गलतियों को भी मज़ाक में लिया जाता है लेकिन अगर वक़्त बुरा हो तो आपके मजाक को भी गलतियां माना जाता है.
- आजकल कुत्तो में इंसानो से ज़्यादा इंसानियत देखने को मिलती है.
- जो पकड़ा गया वो चोर, वरना महात्मा।
- अगर भगवान होता तो बस में तीर्थ यात्रा पर जा रहे वो मासूम बच्चे क्यों मरते.
- एक गरीब औरत कई हवसी मर्दो की निगाहो में होती है.
- अपनी सफलताओ पर कभी घमंड ना करे, वक़्त बदलते देर नहीं लगती.
- इस दुनिया में ज़्यादातर लोगों के लिए ख़ुशी का मतलब है “ढेर सारा पैसा”
- चाहे प्यार हो या नौकरी, हमेशा याद रखे कि आपकी जगह कोई भी ले सकता है.
- आज के समय में पैसा ही सब कुछ है, आप पैसो से ख़ुशी भी खरीद सकते हो.
- आपकी सारी ख़ूबसूरती एक ना एक दिन ढल जायेगी.
- आपकी सारी ताकत एक ना एक दिन ख़त्म हो जायेगी.
- आजकल के स्कूलों में बिज़नेस होता है, ज़्यादा से ज़्यादा पैसा लाईये और अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दीजिये।
- आजकल के माता पिता अपने बच्चो को मोबाइल ना इस्तेमाल करने के लिए डांटते है लेकिन सच्चाई तो ये है कि वे खुद मोबाइल के आदि है.
- आप भगवान की जितनी भी पूजा कर लो, मुसीबत में भगवान् खुद प्रकट हो कर आपकी रक्षा करने नहीं आएंगे, अपनी रक्षा आपको खुद करनी पड़ेगी.
- हम ज़िन्दगी में कई ऐसे निर्णय लेते है जिसके लिए हमें बाद में पछताना पड़ता है.
- अगर ज़िन्दगी में सफल होना है तो असफलताओं की आदत भी डालनी पड़ेगी.
- इस दुनिया में आज जो है, वो कल नहीं होगा.
दोस्तों ये थी ज़िन्दगी की कड़वी सच्चाई। हमें उम्मीद है कि ये life ki sachai जान कर आपको सत्य का एहसास हो गया होगा. ये facts about life in hindi सच में सही है, अगर हम आज कल देखें तो ये सभी तथ्य साबित होते है. अगर आप इसमें कुछ और जोड़ना चाहते है तो कमेंट में ज़रूर बताये.
Submit Your Story
ये भी पढ़े:
मजबूरी में करना पड़ा गन्दा काम – Student Struggle Story in Hindi
सूझबूझ और धैर्य पर कहानी – Hindi Story on Patience
ट्रायल रूम में कपडे चेंज करते हुए मेरी…… Brave Girl Story in Hindi
“ज़ाकिर खान तू काला है” – Motivational Dialogue in Hindi
जब पति को बचाने के लिए 3 KM दौड़ी 66 वर्षीय लता – Motivational Story in Hindi
जीरो से हीरो की कहानी – Zero to Hero Success Story in Hindi
कोई मुझसे पूछे गरीबी क्या है – Short Story on Poverty in Hindi
मिट्टी का खिलौना – ये मोटिवेशनल कहानी हर किसी को पढ़नी चाहिए
वेटर से IAS बनने तक का सफर – Short Inspirational Story for Students in Hindi
किस्मत कोई नहीं होती, बस कर्म होता है – Story on Hard Work in Hindi
Hi, basically from Delhi, mujhe stories, especially love stories likhna aur read karna accha lagta hai. Main college me hu aur kabhi kabhi is website ke liye likhti hu. Agar aapko meri story acchi lage to comment me zarur bataye. Like us on Facebook
बहुत ही अच्छी सीख हमें इस जानकारी में मिलती है , मुझे आपके लिखने की कला को सराहना चाहिए , एक एक शब्द सीधा समझ आ रहा है , भले ही आपने इस पोस्ट के माध्यम से महत्वपुर्ण जानकारी क्यों न दी हो परन्तु हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि जानवर इंसानो से ज्यादा बफादार होता है।