दिल को छू जायेगी ये 3 लघु कहानियाँ – Very Short Stories in Hindi Emotional
दोस्तों, हम आपके लिए लाये है कुछ इमोशनल और heart touching Very Short Stories in Hindi. ये कहानिया ज़्यादा लम्बी नहीं लेकिन किसी का भी दिल छू लेंगी. तो आईये पढ़ते है ये तीन लघु कहानिया जो यकीनन आपको अच्छी लगेंगी.
जब सपने टूटते है… हार्ट टचिंग लघु कहानी (Very Short Stories in Hindi Emotional)
मनोज बचपन से ही राइटर बनना चाहता था लेकिन उसने ये बात कभी अपने पिता जी को नहीं बताई थी क्यूंकि वो डरता था ये सोचकर कि पिता जी क्या कहेंगे.
मनोज ने अपनी 12 वी क्लास पास की तो उसके पिता जी ने कहा “मनोज इंजीनियरिंग की तयारी कर लो, सबसे अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना है, बहुत मेहनत करनी है तुम्हे”
उस दिन मनोज ने सोचा क्यों ना आज हिम्मत करके सच बोल दू और पिता जी को अपने सपने के बारे में बता दू कि मैं राइटर बनना चाहता हूँ.
मनोज ने हिम्मत दिखाई और पिता जी के पास गया और कहा “पिता जी…मैं इंजीनियरिंग नहीं करना चाहता, मैं राइटर बनना चाहता हूँ. मेरे टीचर भी यही कहते है कि मैं एक दिन बहुत अच्छा राइटर बनूँगा”
मनोज के पिता गुस्से में “अरे..ये क्या बोल रहे हो….तुम्हे पता है राइटर कितना कम कमाते है? गुज़ारा कैसे करोगे”
मनोज: पर पिता जी, मैं खुश रहूँगा और यही मैं चाहता हूँ.
मनोज के पिता ने गुस्से में कहा “मनोज…मुझे बहस नहीं चाहिए, जाओ और इंजीनियरिंग एग्जाम की तयारी करो. मैं बाप हूँ तुम्हारा, भले की ही सोचता हूँ”
उस दिन मनोज के अंदर का एक सपना टूट गया, बिना पंख फैलाये !
पापा, माँ कहाँ है? – Very Short Stories in Hindi
एक दंपत्ति का कार में एक्सीडेंट हो जाता है जिसमे पति और 1 साल की बच्ची तो बच जाते है लेकिन उस पति की बीवी और बच्ची की माँ की मृत्यु हो जाती है.
अगले दिन पिता अपनी 1 साल की बेटी को गोद में लेकर खिड़की के पास खड़ा था.
बच्ची ने अपनी तोतली जुबां में पिता से पुछा “पापा, मम्मा कहा है?”
पिता ने रोते हुए आसमान की तरफ इशारा करते हुए कहा “मेरे बेटा…वो देख तेरी मम्मा आसमान में है, अब वो वही से तुझे रोज़ प्यार करेगी.”
बेटा, अब हमें सुनता नहीं… Very Short Stories in Hindi
एक NRI बेटा विदेश से 21 सालो बाद घर आया. नौकरी और घर बसाने के चक्कर में वह कभी भारत अपने माँ बाप के पास आ ही ना सका.
और जब 21 सालो बाद घर आया तो उसकी माँ बहुत बूढी हो चुकी थी. आते ही उसने अपनी माँ को गले लगाया और करीब 15 मिनट तक जी भर कर माँ को विदेश का हाल सुनाता रहा, माँ को एक शब्द ना बोलने दिया. माँ भी अपने बेटे को देखते हुए बस मुस्कुराये जा रहे थी, बोली कुछ नहीं.
15 मिनट बाद जब बेटे ने अपनी माँ का हाल पुछा तो माँ ने बेटे को प्यार करते हुए कहा “चाहे, अब मैं सुन नहीं सकती लेकिन तसल्ली है कि मरने से पहले तुझे देख लिया”
बेटा का दिल ऐसा भरा कि फिर उसके आंसू ना रुके.
विदेशो में बसे मेरे भारतीय भाईयो, अपनी मिटटी, अपनी माँ का हाल देखने आते रहा करो यारो !
Read More:
- बांझपन की कहानी – एक बच्चा भी ना दे पायी, इनफर्टिलिटी स्टोरी
- किन्नर की दुनिया जन्म से मौत तक – Kinner Life & Death Story in Hindi
- जब माँ को मेरे ड्रग्स का पता चला.. Drug Addiction Story in Hindi
- मेरी ज़िन्दगी में 2 सबसे खूबसूरत लड़कियां – Emotional Kahani
- पंचमढी की यात्रा – Travel Story in Hindiमौत का मंज़र आँखों के सामने – Death Story in Hindi
दोस्तों, हमें यकीन है कि ये 3 Very Short Stories in Hindi आपके दिल को छू गयी होगी. अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट में ज़रूर दे और इन इमोशनल हिंदी कहानियों को शेयर अवश्य करे. और आपके पास भी कोई कहानी हो तो हमें जरूर भेजे।
नमस्ते। मुझे नयी कहानियां लिखना और सुनना अच्छा लगता है. मैं भीड़-भाड़ से दूर एक शांत शहर धर्मशाला (H.P) में रहता हूँ जहाँ मुझे हर रोज़ नयी कहानियां देखने को मिलती है. बस उन्ही कहानियों को मैं आपके समक्ष रख देता हूँ. आप भी इस वेबसाइट से जुड़ कर अपनी कहानी पब्लिश कर सकते है. Like us on Facebook.
Very Nice Story, Keep it Up !!
Lovely story
Bahut achchi kahaniya hai
bhut acchi strories hai aur story daaliye
very nice