ये है सबूत कि कण कण में है शिव – ये 2 Dharmik Kahani शिव भक्त ज़रूर पढ़े
केदारनाथ यात्रा के दौरान शिव का एहसास (Dharmik story in hindi)
जब मैं जून 2018 में केदारनाथ यात्रा के लिए गया तो मैंने देखा कि मुख्य द्वार के आगे एक बड़ा सा पत्थर पड़ा हुआ है. आपको शायद याद होगा कि 2013 में Uttarakhand में बहुत ज़्यादा flood आ गए थे. उस वक्त बहुत ज़्यादा जान माल का नुक्सान हुआ था और केदारनाथ मंदिर के आसपास का तकरीबन सब कुछ नष्ट हो गया था. लेकिन उस वक्त कही से एक बड़ा सा पत्थर कही से आकर केदारनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर आकर रुक गया जिसकी वजह से मंदिर को कोई नुक्सान नहीं हुआ. क्या ये एक इत्तफाक है या कोई दैवी शक्ति है?
मुझे अपने शिव की शक्ति पर कोई संदेह नहीं और ये मैंने तब महसूस किया जब मैं इस बड़े से पत्थर के सामने गया. जैसे ही मैं इस पत्थर के सामने खड़ा हुआ मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे शरीर कोई असामान्य शक्ति का परवाह हुआ हो. मुझे इतना सुन्दर और दिव्या एहसास पहले कभी नहीं हुआ था. यकीनन ये पत्थर का यहाँ प्रकट होना कोई इत्तफाक नहीं।
हर शिव भक्त को केदारनाथ मंदिर के इस रहस्य के बारे में ज़रूर पता होना चाहिए. और अगर आपको ये धार्मिक कहानी अच्छी लगी तो इसे और शिव भक्तो के साथ भी शेयर करे.
जब कॉलेज के पीछे से शिवलिंग प्रकट हुआ – सच्ची धार्मिक घटना (Dharmik story in hindi)
ये धार्मिक कहानी है उत्तराखंड के देहरादून में एक ITI कॉलेज की जहाँ एक प्रोफेसर काम करते है. एक रात उन प्रोफेसर को सपना आया कि कॉलेज के पीछे जहाँ कूड़े का ढेर है उसके नीचे शिवलिंग है. प्रोफेसर भोलेनाथ के बहुत बड़े भक्त थे. अत: उन्होंने कुछ छात्रों को इकठ्ठा किया और उस कूड़े वाले स्थान की सफाई करने लगे. काफी देर तक सफाई करने के बाद जब शिवलिंग नहीं मिला तो कुछ छात्रों और professor ने उनका मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया।
लेकिन ये प्रोफेसर जानते थे कि यहाँ कुछ तो है. अत: उन्होंने कुछ छात्रों को विनती करते हुए कहा कि थोड़ा और खोदते है. कुछ ही देर में उन्होंने 2 फ़ीट और खुदाई कर दी और फिर हुआ एक ऐसा चमत्कार जिसने लोगों की सोच ही बदल दी. वहां उन्हें करीब 1000 साल से भी पुराना शिवलिंग मिला जिसे देख सबके होश उड़ गए और सब अपने हाथ जोड़े उसे निहारते रहे.
उस दिन से हर साल इस कॉलेज में भंडारा होता है और वही एक शिव का मंदिर भी स्थापित किया गया. आज दूर दूर से लोग इस शिवलिंग के दर्शन के लिए यहाँ आते है. अगर कोई भक्त इस मंदिर में शिव के दर्शन करना चाहता है तो वे इस पते पर जा सकते है:
ITI Doiwala, Haridwar Road, National Highway – 58, Dehradun, Uttarakhand
ये स्टोरी भी पढ़े –
- ये विष्णु जी की कहानी पढेंगे तो आपका उद्धार ज़रुर होगा
- शबरी की कथा – रामायण युग की एक धार्मिक स्टोरी
- पार्वती जी के शिव की पत्नी बनने की कथा – धार्मिक कहानी
- जानिये कैसे की मैंने आर्मी भर्ती की तैयारी – एक फौजी की ज़बानी
Bhagwan shiv ki kahani आपको कैसी लगी हमें कमेंट में बताये. और आपके पास भी Kahanyanहैं तो हमें भेजे.
नमस्ते। मुझे नयी कहानियां लिखना और सुनना अच्छा लगता है. मैं भीड़-भाड़ से दूर एक शांत शहर धर्मशाला (H.P) में रहता हूँ जहाँ मुझे हर रोज़ नयी कहानियां देखने को मिलती है. बस उन्ही कहानियों को मैं आपके समक्ष रख देता हूँ. आप भी इस वेबसाइट से जुड़ कर अपनी कहानी पब्लिश कर सकते है. Like us on Facebook.
Bahut hi Rochak aur Sachi Kahani Hai
Om Namah Shivay
🙏
nice bro