शिवजी की एक ऐसी सच्ची धार्मिक कहानी जिसे सुन रौंगटे खड़े हो जाएंगे आपके
जब भारत ब्रिटिश शासन में था तो लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन जो की ब्रिटिश आर्मी में बड़ा अफसर था, उसे अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ युद्ध करने के लिए भेजा गया. वहां का रास्ता मध्य प्रदेश के एक गांव से होकर गुज़रता था. लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन के परिवार ने मध्य प्रदेश के ही एक गाँव में ठहरने का सोचा. मार्टिन अपने परिवार को चिट्ठियों की मदद से रोज़ सन्देश भेजते थे.
Bhagwan shiva story in hindi
युद्ध के दौरान मार्टिन की पत्नी को उनकी चिट्ठियां आनी बंद हो गयी जिससे परिवार काफी परेशान हो गया था. मार्टिन की पत्नी को परेशान देखकर कुछ गांव वालों ने उन्हें बैज्नाथ महादेव के मंदिर में पूजा करने को कहा. उन्होंने कहा कि महादेव तो काल को भी परास्त कर देते है, अत: आप बैजनाथ महादेव के मंदिर में जाईये और शिवजी से अपने पति की लम्बी उम्र की प्रार्थना करे.
चूँकि मार्टिन की पत्नी को अपने पति की बहुत फ़िक्र हो रही थी, उसने मंदिर जाने का फैसला किया. बैजनाथ महादेव मंदिर के पुजारी ने मार्टिन की पत्नी को ॐ नमः शिवाय का जाप 11 दिन करने को कहा.
11 वे दिन मार्टिन की पत्नी को लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन का एक टेलीग्राम आया जिसमे लिखा था:
“मैं तुम्हे रोज़ चिट्ठियां लिखता था लेकिन तभी कुछ पठानों ने हमें चारो तरफ से घेर लिया, हमारी पूरी रेजिमेंट की मौत निश्चित थी लेकिन तभी कही से एक लम्बे बालों वाला योगी आया जिसने शेर की खाल पहनी हुई थी. उसके हाथ में तीन धार वाला एक हथियार था जिसे वह हवा में घुमाते हुए आगे बढ़ रहा था. उसे देखते ही पठान जैसे वापिस भागने लगे और हमारी हार एकदम से जीत में बदल गयी”
लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन जब युद्ध से वापिस आया तो पति पत्नी बैजनाथ महादेव मंदिर में गए जहाँ मार्टिन ने अपनी पत्नि को बताया कि वो योद्धा बिलकुल ऐसा ही था जैसा कि इस मंदिर की मूर्ती है. लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन ने शिव के सामने माथा तेका और मंदिर के निर्माण के लिए काफी धन राशि दी और आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि इन पति पत्नी का नाम इस मंदिर में एक स्लैब पर भी गौंदा हुआ है. आपको ये जान कर भी आश्चर्य होगा कि भारत में सिर्फ मध्य प्रदेश का ये बैजनाथ महादेव मंदिर ही एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसका निर्माण किसी अँगरेज़ ने अपने शासनकाल के दौरान करवाया है.
अगर आप कभी बैजनाथ महादेव मंदिर नहीं गए तो एक बार ज़रूर जाए. पहाड़ो के बीच इस मंदिर में दिव्य शक्ति का एहसास होता है !
Read More:
- ये है सबूत कि कण कण में है शिव – ये 2 Dharmik Kahani शिव भक्त ज़रूर पढ़े
- ये विष्णु जी की कहानी पढेंगे तो आपका उद्धार ज़रुर होगा
- शबरी की कथा – रामायण युग की एक धार्मिक स्टोरी – Shabri ki katha
- बेटी तुम सिर्फ विदा हो रही हो लेकिन कभी परायी नहीं होगी
bhagwan shiva story in hindi की यह Sachhi Kahaani आपको कैसी लगी हमें जरूर बताये।
नमस्ते। मुझे नयी कहानियां लिखना और सुनना अच्छा लगता है. मैं भीड़-भाड़ से दूर एक शांत शहर धर्मशाला (H.P) में रहता हूँ जहाँ मुझे हर रोज़ नयी कहानियां देखने को मिलती है. बस उन्ही कहानियों को मैं आपके समक्ष रख देता हूँ. आप भी इस वेबसाइट से जुड़ कर अपनी कहानी पब्लिश कर सकते है. Like us on Facebook.
very nice story
good one friend..
जीवनोपयोगी कहानियां
Very nice story
Kya mein ye kahani apne YouTube channel PE video banane ke liye use kar sakti hun bina dikkat ke please mein