भूतिया कॉल सेंटर की कहानी – Scary Call Center Story in Hindi Part -3
Scary Call Center Story in Hindi – Part 3
इतना सब कुछ होने के बाद, कुछ माता – पिता अपने बच्चों को उस कॉल सेंटर में जाने से मना कर देते है। कुछ बच्चे डर के मारे अपने आप कॉल सेंटर में जाना बंद कर देते है। इस हादसे के बाद कॉल सेंटर में काम का पहाड़ टूट पड़ता है। कम बच्चों के काम पर आने की वजह से आधे से भी ज्यादा काम बाकी रह जाते थे। यह सब देखकर मनोज कुमार बहुत चिंतित हो गए और इसका उपाय सोचते है। काफी सोचने के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया की वो दूसरे राज्य से युवक और युवतियां काम करने के लिए लायेंगे। उन्होंने अपने कुछ संपर्क के जरिए यह संदेश दूसरे राज्य तक पहुंचाया और साथ में यह संदेश भी दिया की उनको तनख्वा के अलावा भी एक्स्ट्रा ५००० रूपये दिए जायेंगे।
काफी युवक – युवतियां काम की तलाश में थे और ऐसा सुनहरा मौका अपने हाथ से कैसे गवा सकते थे! इसलिए वह अपने राज्य से, इस राज्य में आने के लिए तैयार हुए। उनकी इंटरव्यू की तारीख तय की गई और उस दिन सब इस राज्य में उपस्थित हुए, सबने अच्छे से इंटरव्यू दिया। सबको अपनी – अपनी काबिलियत के मुताबिक अलग – अलग प्रोसेस में काम दिया गया। बाहर से आए हुए सारे युवक – युवतियां, इस कॉल सेंटर के रहस्य से अनजान थे। वे नहीं जानते थे की इस कॉल सेंटर पर कोई काला साया मंडरा रहा है।
एक दिन की बात है। फूड ऑर्डर प्रोसेस में रात की शिफ्ट में १० युवक कॉल ले रहे थे। उसमें से ७ बाहर से आए हुए थे और ३ इसी राज्य के थे। कॉल्स खत्म होने के बाद जब थोड़ा समय मिला, तो उन तीनों में से किसी एक ने उनको कुछ बातें बताई,“ आप सबको पता है, यह कॉल सेंटर से कई युवक – युवतियां जॉब छोड़ चुके है; क्योंकि सबका कहना है की इस कॉल सेंटर पर कोई काला साया मंडरा रहा है। यह कॉल सेंटर का नाम बदलकर ‘भूतिया कॉल सेंटर’ रख देना चाहिए। हाल ही में इस कॉल सेंटर से दो जान जा चुकी है। पुलिस ने भले इसे खुदकुशी कहकर केस बंद कर दिया; लेकिन सच बताए तो ये खुदकुशी नहीं थी, वे दोनों ही भूत और चुड़ैल का शिकार बने थे। हमें भी बहुत डर लगता हैं, लेकिन क्या करे? मजबूरी है। घर में कमानेवाला कोई नहीं है, मां बीमार है। दिन की शिफ्ट में इतना पैसा नही मिलता, जितनी रात की शिफ्ट में मिलता है, इसलिए मजबूरी में काम कर रहे है, हम सब।”
यह सुनकर दूसरे राज्य से आए हुए युवकों में से किसी एक ने उत्तर देते हुए कहा, “ यह सब सिर्फ अंध विश्वास है, ऐसा कुछ नही होता है। आज दुनिया कहा से कहा पहुंच गई और हम अभी भी इन सब चीजों पे यकीन कर रहे है। मैं इन सब चीजों में नहीं मानता।” इन तीनों में से केवल यही एक मात्र युवक था जिसको भूत – प्रेत से बिलकुल डर नही था, लेकिन बाकी दोनों दोस्त ये सब बातें सुनकर डरने लगे और वापस राज्य जाने के बारे में सोचने लगे। उसमें से एक ने तो ठान लिया था की अभी वह इस कॉल सेंटर को छोड़ देगा, उसका नाम था सुरेश। बाकी दो दोस्तों ने उसको बहुत समझाया, लेकिन उसने उनकी एक बात नही सुनी और वह भागते – भागते नीचे जाने लगा। जब वो सीडी से नीचे उतर रहा था, तभी उसने महसूस किया की जैसे मानो कोई उसके पैर पकड़कर उसको रोक रहा हो! उसने आसपास भी देखा, मगर कोई नही दिखा। घबराते हुए वह नीचे पहुंचा। इतनी रात हो गई थी, इसलिए उसको कोई व्हीकल भी नहीं मिल रहा था।
- भूतिया कॉल सेंटर की कहानी Scary Call Center Story in Hindi
- भूतिया कॉल सेंटर की कहानी -2 Scary Call Center Story in Hindi
- लस्सी किंग – समर्थ (बच्चों की कहानी) Kids Story in Hindi
- “माँ का घर” एक इमोशनल कहानी New Moral and Emotional Hindi Story
- डरावना रास्ता – New Horror Story in Hindi
दोस्तो, मेरा नाम आशीष पटेल है। प्यार से मुझे लोग ‘आशु’ कहकर बुलाते है। मैं गुजरात राज्य के वडोदरा शहर में से, एक छोटे से गांव ‘विश्रामपुरा’ से हूं। मुझे कहानी लिखना सबसे प्रिय लगता है एवं में इसी लक्ष्य की तरफ अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूं। उम्मीद है, की यह कहानी आपको पसंद आयेगी। अगर आपको यह कहानी पसंद आए, तो अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा कीजिएगा। Contact
Good story
third part also is very ,I have read the third part ,the enthusiasm to the read fourth has increased a lot ,so now I am waiting for the fourth part ,dear, SIR, write such a story and be successful, 🥰🥰🥰🥰🥰
Thank you for responce, 4th part will coming soon, now under progress
Superb Story Bro
sir the story was really making suspense why the witch 👿 is killing people in call centre , so sir please upload part 4 soon👻🙏🙏🙏