मनुष्य की कीमत – Best Moral Story in Hindi Short
एक बार की बात हैं, अपने पिता के साथ लोहे की दुकान में काम कर रहे एक बालक ने अचानक ही अपने पिता से पुछा – “पिताजी इस दुनिया में मनुष्य की क्या कीमत होती है ?”
पिताजी एक छोटे से बच्चे से ऐसा गंभीर सवाल सुन कर हैरान रह गये।
फिर वे बोले “बेटे एक मनुष्य की कीमत आंकना बहुत मुश्किल है, क्यूंकि वो तो अनमोल है।”
बालक – क्या सभी उतना ही कीमती और महत्त्वपूर्ण हैं ?
पिताजी – हाँ बेटे।
बालक कुछ समझा नही उसने फिर सवाल किया – तो फिर इस दुनिया मे कोई गरीब तो कोई अमीर क्यो है? किसी की कम रिस्पेक्ट तो कीसी की ज्यादा क्यो होती है?
सवाल सुनकर पिताजी कुछ देर तक शांत रहे और फिर बालक से स्टोर रूम में पड़ा एक लोहे का रॉड लाने को कहा।
रॉड लाते ही पिताजी ने पुछा – इसकी क्या कीमत होगी?
बालक – 200 रूपये।
पिताजी – अगर मै इसके बहुत से छोटे-छटे कील बना दू तो इसकी क्या कीमत हो जायेगी ?
बालक कुछ देर सोच कर बोला – तब तो ये और महंगा बिकेगा लगभग 1000 रूपये का।
पिताजी – अगर मै इस लोहे से घड़ी के बहुत सारे स्प्रिंग बना दूँ तो?
बालक कुछ देर गणना करता रहा और फिर एकदम से उत्साहित होकर बोला ” तब तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा हो जायेगी।”
फिर पिताजी उसे समझाते हुए बोले – “ठीक इसी तरह मनुष्य की कीमत इसमे नही है की अभी वो क्या है, बल्की इसमे है कि वो अपने आप को क्या बना सकता है।”
बालक अपने पिता की बात समझ चुका था।
बात पते की –
दोस्तों मनुष्य अपना वैल्यू खुद बनाता और बिगाड़ता हैं। अगर आप म्हणत करोगी तो इसका लाभ जरूर मिलेगा और आपकी कीमत और क्वालिटी इम्प्रूव होगी।
Also, Read More:-
- “गुरू का महत्त्व” – Hindi Emotional Story with Moral
- जब बेटा चला माँ के प्यार का ऋण उतारने – Mother Story in Hindi with Moral
- हमेशा जो दिखाई देता है, वो सच नहीं होता – Story on Moral Values in Hindi
- अपना और समाज का भला चाहते है तो क्रोध से दूर रहिये – Moral Story on Anger in Hindi
Short Stories in Hindi Editorial Team. If you want to publish your story then please contact – helpagc0909@gmail.com. Like us on Facebook.
Wow, amazing. This is very inspiring post.