बिज़नेस में सफलता का राज़ – Business Motivational Story in Hindi for Success
हम आपके लिए लाये है एक Business Motivational Story in Hindi for Success जो कि ना सिर्फ उद्दोगपति बल्कि हर किसी को पढ़नी चाहिए. इस बिज़नेस सक्सेस स्टोरी के ज़रिये आप जान पाएंगे एक success man ki story in hindi जिसने दुसरो की असफलताओं को देखते हुए सफलता हासिल की. तो आईये पढ़ते है ये बिज़नेस कहानी:
अचानक एक दिन रास्ते में दो बहुत पुराने दोस्त रवि और वरुण की मुलाकात हो गई। दोनों को एक- दूसरे को देखकर बहुत खुशी हुई, आखिर दोनों ने बचपन से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई साथ जो की थी। फिर नौकरी और बिजनेस की वजह से दोनों अलग- अलग हो गए। काफी दिनों बाद मिले दो दोस्तों ने अपना सारा काम छोड़कर आज की शाम एक- दूसरे के साथ बिताने का सोचा। पिछली पुरानी सारी बातों के बाद दोनों ने एक- दूसरे के आर्थिक स्थिति पर बात शुरू कर दी। बातों- बातों में पता चला कि रवि अपनी जिंदगी में एक सफल इंसान बन गया है तो वरुण अबतक असफल था। ऐसे में वरुण ने रवि से पूछा कि ‘तुम कैसे सफल हुए? आखिर कैसे तुम जो भी काम करते हो, उसमें सफल हो जाते हो। मुझे भी बताओ क्योंकि मैं भी सफल होना चाहता हूं।‘
Business Motivational Story in Hindi for Success
दोस्त की बात सुनकर रवि ने कहा कि ‘मैंने तुम से ही तो सीखा है।‘
वरुण ने कहा ‘मुझसे सीखा, कैसे?’
रवि ने कहा ‘हां मैंने तुमसे ही तो सीखा है सफल होने का मंत्र’
फिर वरुण ने कहा ‘मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा, तुम मुझे साफ- साफ बताओ। तुम क्या कहना चाह रहे हो।‘
तो रवि ने कहा- ‘तुम अपने जीवन में असफल कैसे हुए?’
Success Business Stories in Hindi
वरुण ने अपनी बात बताते हुए कहा कि- ‘पहले मेरे पास बहुत पैसे थे, तो मैंने सफल होने के लिए एक कंपनी खोली, जिसमें मैंने बहुत पैसा लगाया। फिर मैंने और पैसे लगाकर उसी साल में दूसरी कंपनी भी खोल दी। क्योंकि मैं जल्दी सफल होना चाहता था। लेकिन मैं अपनी दोनों कंपनियों में से एक को भी वक्त नहीं दे पाया और धीरे- धीरे मेरी दोनों कंपनियां घाटे की वजह से बंद हो गई। पहले ही मैंने कंपनियों में अपने सारे पैसे लगा दिये थे, तो उसके बाद मेरे पास कुछ भी नहीं बचा। अब मैं एक असफल व्यक्ति की तरह जीवन जी रहा हूं।‘
दोस्त की बातें सुन रवि ने कहा- ‘तुम्हारे असफल होने के दो बड़े कारण हैं। एक तो तुमने बिना सोचे- समझे एक ही साल में दो कंपनियां खोल दी। दूसरा मुनाफे और घाटे के बारे में बिना सोचे तुमने सारा पैसा कंपनियों में लगा दिया। बाद में तुम्हारे पास कुछ भी नहीं बचा।‘
वरुण ने कहा- ‘हां ये तो है।‘ फिर रवि ने बोला- ‘मैं तुम्हारे जैसे असफल लोगों को देखकर ही तो सिखता हूं। असफल लोग जो गलतियां करते हैं उनसे सीखकर मैं उसे अपने जीवन में नहीं दोहराता। लेकिन तुमने अभी तक खुद की असफलता से भी कुछ नहीं सीखा है, इसलिए अभी तक असफल हो।‘
वरुण को रवि की सारी बातें समझ में आ गई।
कहानी का सार
इस कहानी से हमें ये सीख मिलती है कि एक सफल व्यक्ति से तो हम बहुत सारी चीजें सीख सकते हैं, लेकिन कई बार असफल व्यक्तियों की गलतियां भी हमें सफल होने का मंत्र दे देती हैं। अपनी गलतियों के साथ- साथ हम दूसरों की गलतियों से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं। वहीं असफल व्यक्ति को भी अपने नसीब को दोष ना देते हुए गलतियों से सीखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। हमारे पास हेनरी फोर्ड, थॉमस अल्वा एडिसन जैसे बहुत सारे उदाहरण हैं, जिन्होंने असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और गलतियों से सीखते हुए एक सफल इंसान बने।
Also Read More Stories :-
- संयम पर बहुत सुन्दर कहानी – Buddha Inspirational Story in Hindi on Patience
- पढ़िए Red Bus की Inspirational Business Story in Hindi
- “चपरासी की नौकरी” Motivational Story in Hindi for Students
हेलो दोस्तों आपको यह Success Business Stories in Hindi कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये, इसी तरह की स्टोरी आपके पास भी हो तो हमें भेजे, जल्दी पब्लिश किया जायेगा।
I am Shalini and I love writing Hindi stories. I am keen observer and writing for this site since July 2018. I believe every human being has a story and I love exploring that ! Like us on Facebook.
Very Nice Story
Very nice story
good job
Good store ha 😃😃😃