मेरी सहेली ने मुझे धोखा दिया – Cheating Friends Story in Hindi
Dhokebaaz Friends Story in Hindi
हेलो दोस्तों मेरा नाम प्रांजलि सिंह है, मेरे दोस्त मुझे प्यार से अंजलि कहते थे और मैं हरियाणा में रहती हूँ। आज आप लोगों से मैं अपने प्यार की कहानी बताने जा रही हूँ, ताकि मेरे दिल का दर्द कुछ कम हो सकें। मै बचपन से ही पढाई में तेज थी। मुझे Dance का बहुत शोंक था और मैंने Dance की Class भी Join कर रखी थी। मै उस समय 10th Class में पढ़ती थी और क्लास में टॉप करने के कारण, मेरे सब Teachers मुझे पसन्द करते थे।
dhokhebaj dost Saheli ki kahani
मुझे बचपन से ही Romantic फिल्मे देखना बहुत पसन्द थी। जब भी Romantic फिल्मो में Couple को देखती थी तो मन में ऐसा ख्याल आता था कि काश मेरा भी कोई राजकुमार होता और मै भी उसके साथ बहुत Happy रहती, But एक दिन यह बात सच हो गयी। हमारे ही स्कूल के 12th Class के एक लड़के ने मुझे Propose कर दिया और मै उसको मना नही कर सकी। लड़के का नाम अनुज था और वो बहुत Smart था। सच बोलू तो उसको कोई लड़की मना कर ही नही सकती। बस कुछ ऐसा ही मेरे साथ हुआ कि मै उसको मना नही कर सकी। अनुज और मै Facebook और Call पर खूब सारी बातें किया करते थे। वो मुझे बहुत प्यार करता था।
मेरी Friend भी अनुज को Like करती थी, लेकिन मुझे ये बात उस समय पता नही थी। मेरी Friend हमेशा बस यही Plan बनाती रहती थी कि वो कैसे मेरी और अनुज की Relationship को तुड़वाये। मुझे पता नही था कि मेरी ही Friend मेरे साथ इतना बुरा करेगी।
cheater friend story in hindi
एक दिन मेरी Friend मेरे पास आई और बोली कि उसने अनुज को किसी दूसरी लड़की के साथ देखा था। लेकिन यह सब उसकी चाल थी मेरे और अनुज के Relationship को खत्म करने की। जब उसने मुझसे कहा कि उसने अनुज को किसी दूसरी लड़की के साथ देखा है तो मुझे बहुत दुःख हुआ। मैंने उसकी बात को सच मान लिया क्योंकि वो मेरी अच्छी Friend थी। मैंने तभी से सोच लिया कि अब अनुज से मेरा कोई Relationship नही है और मैंने घर जाते ही अनुज को Call करके सब-कुछ खत्म कर लिया। उसने मुझे बहुत समझने की कोशिश की पर, मैंने अनुज की कोई बात नही सुनी, क्योंकि मै बहुत गुस्से मे थी और बहुत रो रही थी।
मैंने उस दिन के बाद अनुज से कभी बात नही की और मैंने अपना Mobile No. और FacebookID दोनों ही Change कर ली, ताकि अनुज मुझसे कही से भी Contact न कर सके। अनुज तो मुझसे बात करने की बहुत कोशिश करता था क्योंकि वो गलत नही था। वो मुझसे बहुत प्यार करता था। मेरे 10th Class के Exam होने के बाद मेरी Family ने घर बदल लिया और मेरी Family नागपुर से हरियाणा आ गयी। अब तो अनुज मुझसे किसी हालत मे भी Contact नही कर सकता था और 3 साल बाद हम दोनों ही एक-दूसरे को भूल गए और अब मै B.Sc 2nd Year की Student हूँ।
cheater friendship story in hindi
कच समय पहले मैंने ऐसे ही Sumit की Facebook ID को खोल कर देखा। जैसे ही मैंने उसकी Facebook ID को खोला तो मै बहुत ही उदास हो गयी। मैंने देखा कि अनुज की शादी मेरी उसी धोकेबाज़ Friend के साथ हो गयी है। उनकी बहुत सारी Photos देखी और मै फिर से रोने लगी। तब जाकर पता चला कि अनुज धोकेबाज़ नही था, धोकेबाज़ तो मेरी वो Friend थी जिसने मेरी और अनुज की Relationship खत्म करायी। दोस्तों इस चीज से मुझे एक बात सिखने को मिली की कभी जल्दी किसी के बात में भरोसा नहीं करना चाहिए। काश मैं उस दिन अनुज का बात सुन ली होती तो आज अनुज मेरा होता।
Also, Read More:-
- जब दोस्त बन गया प्यार तो हो गया कमाल – Best Friend Love Story in Hindi
- जब अपने से बड़ी लड़की से प्यार हुआ – मस्तभरी मस्ती की कहानी
- जानिये क्यों है मेरे पति दुनिया के Best Husband – कनिका मित्तल
- एक फौजी की बेटी होना कैसा अनुभव है, सुनिए अर्शदीप कौर की ज़ुबानी।
अगर आप भी अपनी कहानी पब्लिश करना चाहते हैं तो हमें भेजे। –[email protected]
Short Stories in Hindi Editorial Team. If you want to publish your story then please contact – [email protected]. Like us on Facebook.
दोखा से दुख तो होता है पर अगर दोखा देने वाला अपना हो तो दुख और बढ़ जाता है।