माइकल (गैंगस्टर) की कहानी भाग-5 Gangster Story in Hindi
Michele Gangster Story Part 5 – Mafia Story in Hindi
सारी जनता में अफरा तफरी मच गई। सब इधर – उधर भागने लगे। सब हैरान थे, की माइकल जिंदा कैसे है, वह तो मर गया था। माइकल अपने साथियों के साथ बंदूक उठाके खड़ा था। उनके साथियों ने कई मासूम लोगो की जान ली, माइकल ने खुद भी फायरिंग चालू कर दिया। भारत के सैनिकों ने भी उनका सामना किया, लेकिन हमारे काफी सैनिक घायल हो गए। जनरल को बहुत गुस्सा आया और वह सीधा माइकल के पास जा पहुंचा और उसको एक लात मारकर नीचे फैंक दिया। “ कमीने, तू जिंदा है, लेकिन कब तक ? आज तो मैं अपने हाथो से तेरी बली चढ़ाऊंगा।” कहकर जनरल ने माइकल को एक मुक्का मारा। “ हां, मैं जिंदा हूं, अभी तक मरा नहीं। उस दिन जब प्लेन क्रैश हुआ तब मैं अपनी जान बचाने नीचे समंदर में कूद गया था। जनरल, खुदा को इतनी जल्दी भी नही बुलाना है, मुझे। देखते जाओ, हिंदुस्तान पर कैसे राज करता है, यह माइकल। सबको बर्बाद कर दूंगा और यहां मेरी हुकूमत चलेगी। साथियों उड़ा दो सबको, ब्लास्ट कर दो। धीरे – धीरे सब खत्म कर देंगे हम, फिर देखना हमारा ही राज यहां पर होगा और तुम सब मेरी गुलामी करोगे, समझे।” माइकल ने जवाब दिया।
“ कुत्ते, शर्म आनी चाहिए तूझे। जिस देश ने तुझे जन्म दिया, उसी मिट्टी को मिटाने आज चला है, तू। मैंने तुझ जैसा देशद्रोही आज तक कोई नहीं देखा। भगवान तुझे नर्क से भी बुरी सजा दे। भगवान तो तुझे बाद में सजा देगा, उससे पहले मैं तुझे आज मौत के घाट उतारता हूं, चल।” कहकर जनरल उसको बहुत पीटने लगा। थोड़ी देर पीटने के बाद, माइकल के एक साथी ने एलिना को पकड़ लिया, उसके गले पर चाकू रखा और कहा, “ जनरल, माइकल को छोड़ दो, वरना इस लड़की की लाश मिलेगी तुझे। छोड़ दो, वरना चाकू चल जायेगा।” जनरल ने माइकल को छोड़ दिया। उसके बाद माइकल जनरल को पीटने लगा, “ कमीने, हां, मैं देशद्रोही हूं। तेरी मौत को भी आज मैं ही अंजाम दूंगा, बचा सकता है तो बचा ले खुद को। अब कहा गई वो अकड़, देशप्रेम तुम्हारा। चल अब दिखा अपने देश के प्रति प्रेम, अब कर सुरक्षा अपने देश की।” कहकर काफी पीटने लगा। जनरल के शरीर से खून बहने लगा और वह जमीन पर धराशाई हो गया। माइकल जोर – जोर से हंसने लगा और कहने लगा सबसे, “ देखा, माइकल को कोई हरा नहीं सकता। अब मैं पूरे हिंदुस्तान पर अपनी हुकूमत करूंगा।”
अचानक, वहां पे एक स्पीकर से वंदे मातरम् का गान बजता है और उसको सुनकर जनरल की आंखे धीरे – धीरे खुलती है और वह जमीन पर पड़ी मिट्टी उठाता है और अपने सिर पर लगाकर कहता है, “ मां, शक्ति दे, मुझे। भारत माता की जय । ” उत्साह के साथ बोलकर खड़ा हो जाता है और माइकल को एक लात मारकर नीचे फैंक देता है और जिसने एलिना को पकड़ा था उसको भी पिटकर एलिना को छुड़ा लिया। फिर उसने माइकल को मारना शुरू कर दिया और साथ – साथ कहने लगा, “ कुत्ते, हम हिंदुस्तानी हैं। हमारी रगों में भारत का खून है। इस देश का बच्चा – बच्चा इस खून का कर्ज उतारने में पीछे हट नहीं करेंगे। जब तक ये खून दौड़ता रहेगा, तब तक किसी की ताकत नहीं की भारत पर अपनी हुकूमत चला सके। हम वीर है, युद्धभूमि में अपना सिर लड़कर कटा सकते है, लेकिन किसी के सामने अपनी मां का सिर झुकने नही देंगे। भारत मां का सिर हमेशा ऊंचा ही रहेगा। पापी, अब तेरा अंत निश्चित है।” कहकर जनरल त्रिशूल उठाता है और माइकल के सीने पे वार कर देता है।
A Gangster Mafia Story in Hindi
माइकल जाते – जाते कहने लगा, “ जनरल, तुम देश के सच्चे सिपाही हो। मैंने इस देश पर बहुत अत्याचार किए, कितने मासूम लोगो की जान ली, सबको खत्म करना चाहा। अपनी धरती मां को मिटाने चला था मैं, जिसने मुझे जीवन दिया था। जिसकी गोद में, मैं बड़ा हुआ। मैंने बहुत गलत किया, अपने देश के साथ। तुमने सही कहा था जनरल, मुझे तो नर्क में भी जगह नहीं मिलनी चाहिए। मैं देशद्रोही तो हूं ही, लेकिन मैंने अमीर बनने, गैंगस्टर बनने और शासन करने के चक्कर में अपना सब कुछ खो दिया। मेरे माता – पिता की मृत्यु का जिम्मेदार मैं खुद ही हूं। फूल जैसी एलिना, जो हर वक्त मेरा साथ देती थी, मैंने उसका भी दिल तोड़ दिया। यहां तक मेरा पेट नही भरा, तो मैंने इस देश पर भी बहुत अत्याचार किए, कई लोगों की जान ली। भगवान मुझे कभी माफ नहीं करेंगे। भारत मां हो सके तो मुझे माफ करना। कहकर उसने इस दुनिया से विदा ली। फिर सारे देशवासी राजी खुशी रहने लगे। उसके बाद एलिना और जनरल, स्नेह के बंधन में हमेशा के लिए बंध गए।
वंदे मातरम्।
दोस्तो, मेरा नाम आशीष पटेल है। प्यार से मुझे लोग ‘आशु’ कहकर बुलाते है। मैं गुजरात राज्य के वडोदरा शहर में से, एक छोटे से गांव ‘विश्रामपुरा’ से हूं। मुझे कहानी लिखना सबसे प्रिय लगता है एवं में इसी लक्ष्य की तरफ अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूं। उम्मीद है, की यह कहानी आपको पसंद आयेगी। अगर आपको यह कहानी पसंद आए, तो अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा कीजिएगा। Contact