लेकिन उसने दिल जीत लिया (M.S.Dhoni Best Moments)
MS Dhoni Best Moments Story in Hindi
‘धोनी ’ सिर्फ नाम ही नहीं, करोड़ों लोगों की धड़कन है, आदर्श है। ‘ माही ’ से प्रचलित धोनी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। माही विश्व के सबसे बेहतरीन कप्तान है, विकेट कीपर भी है और बहुत अच्छे बल्लेबाज भी है। बहुत सारे लोग तो सिर्फ धोनी को देखने के लिए ही क्रिकेट मैच देखते है। धोनी जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरते है, तो पूरे स्टेडियम में धोनी की गूंज होती है, चारो तरफ धोनी-धोनी ही सुनाई देता है। ‘ धोनी ’ एक ऐसा कप्तान है, जो जीत का श्रेय खुद नहीं लेता है, अपनी टीम के सदस्यों को देता है।
मैं भी धोनी का ही एक प्रसंशक हूं। आईपीएल चल रहा है। यह बात है, १२ अप्रैल की। उस दिन Chennai Super Kings और Rajsthan Royals के बीच में मुकाबला था। CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। RR ने २० ओवर में, ८ विकेट के नुकसान पर १७५ रन बनाए। CSK को जीतने के लिए १७६ रनों की जरूरत थी। CSK की शुरुआत थोड़ी धीमी हुई। शुरू की ९.३ ओवर में CSK की टीम ने, २ विकेट के नुकसान पर ७८ रन बनाए थे। आनेवाले हर एक बल्लेबाज टीम को जिताने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरती रही। ६ विकेट गिरने के बाद धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे थे। उस वक्त टीम का स्कोर ११३ था। मेरी और मुझे लगता है की CSK और भारत के हर एक धोनी के प्रसंशक की नजरे पूरी तरह से मैच पे टिकी हुई थी।
धोनी और जड्डू मैच को विजय की तरफ ले जाने की पूरी कोशिश कर रहे थे।१९ ओवर समाप्त हो चुकी थी, तब टीम का स्कोर था, १५५ और धोनी ने १२ गेंदों में १८ रन बना लिया था। आखिरी ओवर बाकी थी। जितने के लिए ६ बॉल में २१ रन चाहिए था। धोनी प्रहार करने के लिए तैयार थे, लेकिन संदीप शर्मा ने दो गेंद वाइड डाली। अब जितने के लिए चाहिए था, ६ गेंदों में १९ रन। CSK और धोनी के सारे प्रसंशको की नजरे धोनी पे टिकी हुई थी। सबको पूरी तरह से विश्वास था, की धोनी कुछ करेगा। मैच इतनी रोमांचक हो चुकी थी की मेरे खुद की दिल की धड़कने तेज़ हो चुकी थी। मेरा ध्यान पूरी तरह मैच पे था और अपनी नजरे मैंने तब तक नही हटाई, जब तक मैच समाप्त नहीं हुई। २ वाइड के बाद संदीप शर्मा की अगली बॉल खाली रही, धोनी रन नही बना पाए। अब ५ गेंदों में १९ रन चाहिए था। धोनी ने अगली दोनो गेंदों में अपनी पूरी ताकत के साथ बल्ला घुमाया और २ छक्के लगाए। फिर मेरी जान में जान आई और स्टेडियम में बैठे सारे प्रसंशको ने थोड़ी राहत की सांस ली।
अब ३ गेंदों में ७ रन चाहिए था। धोनी छक्का मारने के लिए तैयार थे,लेकिन संदीप शर्मा ने जबरदस्त यॉर्कर डाला और धोनी सिर्फ एक ही रन ले पाए। अब जड्डू के ऊपर जिम्मेदारी आ गई, लेकिन जड्डू भी यॉर्कर का शिकार बना और १ रन ही भाग पाया। अब एक बॉल में ५ चाहिए था। धोनी छक्का मारने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। पूरा स्टेडियम,टेलीविजन पे देखनेवाले दर्शकमित्र और मोबाइल में जितने लोग मैच देख रहे थे, उन सबका ध्यान मैच में इतना मोहित हो गया की मन के बाकी सारे विचार एक तरफ, सब कुछ एक तरफ और सबका ध्यान सिर्फ धोनी पे था। मुझे और करोड़ों दर्शको को यही विश्वास था की आखिरी बॉल में धोनी छक्का लगाएगा और हम CSK की जीत का जश्न मनाएंगे।धोनी प्रहार के लिए तैयार थे,लेकिन संदीप शर्मा ने अपनी पूरी ताकत से एक सटीक यॉर्कर डाला और धोनी सिर्फ १ ही रन ले पाए और RR वह मुकाबला ३ रनों से जीत गया।
मैं और धोनी के सारे प्रसंशक बहुत नाराज हुए और सबको थोड़ा दुःख जरूर हुआ, लेकिन सबने धोनी को सम्मान दीया की उसने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, अपनी पूरी जान डाल दी थी। वह मैच तो CSK हार गया, लेकिन उसने दिल जीत लिया। धोनी आप हारे नहीं थे, आपने तो हारकर भी हमारा दिल जीत लिया। हमारे मन में तो केवल आपकी ही जीत थी, बाहर जश्न चाहे कोई भी मना रहे हो!
अंत में बस इतना कहना चाहूंगा कि, ‘ न भूतो न भविष्यति! ’ धोनी जैसा बेहतरीन कप्तान,विकेट कीपर,फिनिशर, बल्लेबाज, न कोइ हुआ है, न भविष्य में कभी होगा। वो एक ही है और एक ही रहेगा।
One and only M.S.Dhoni
Also, Read More:-
- जुदाई के आंसू ( प्रेम कहानी ) भाग -१ Love Story in Hindi
- एक सफल व्यक्ति की रोचक कहानी – Short Motivational Story in Hindi
- बचपन का प्यार – एक प्रेम कहानी ( भाग – ३) Heart Touching Love Story in Hindi
दोस्तो, मेरा नाम आशीष पटेल है। प्यार से मुझे लोग ‘आशु’ कहकर बुलाते है। मैं गुजरात राज्य के वडोदरा शहर में से, एक छोटे से गांव ‘विश्रामपुरा’ से हूं। मुझे कहानी लिखना सबसे प्रिय लगता है एवं में इसी लक्ष्य की तरफ अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूं। उम्मीद है, की यह कहानी आपको पसंद आयेगी। अगर आपको यह कहानी पसंद आए, तो अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा कीजिएगा। Contact
nice one bro
write something about king kohli and rohit saharma
Captain cool 😎