जब पति को बचाने के लिए 3 KM दौड़ी 66 वर्षीय लता – Motivational Story in Hindi

Motivational Story in Hindi

Submitted by Prashant

Motivational Story in Hindi

जब पति को बचाने के लिए 3 KM दौड़ी 66 वर्षीय लता – Motivational Story in Hindi

सुबह 8 बजे का वक़्त था, मैं हर रोज़ सुबह सुबह जॉगिंग (Jogging) के लिए जाता हू और उस दिन भी मैं बाहर दौड़ के लिए जाने लगा था अचानक पड़ोस के शर्मा जी ने बताया पास में ही एक मैराथन दौड़ हो रही है. मैराथन दौड़ वो होती है जिसमे हज़ारो लोग किसी नेक काम के लिए दौड़ते है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग उस उद्देश्य के लिए जागरूक हो सके.

Motivational Story in Hindi

बस फिर क्या था, मैं भी मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए चला गया. वो मैराथन दौड़ 3 किलोमीटर की थी और मुझे यकीन था कि मैं बड़ी आसानी से कर लूंगा. जब रेस शुरू होने लगी तो मैंने देखा कि एक बुजुर्ग औरत जो कि करीबन 60-65 साल की होगी, वो भी मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने के लिए खड़ी थी. सिर्फ यही बात की हैरानी नहीं थी मुझे, उस औरत ने चप्पलें नहीं डाली थी और वो साडी पहने हुए थी. मैंने दिल में सोचा “साडी में कौन दौड़ता है??”

Motivational Story in Hindi

खैर, रेस शुरू हुई और मैं काफी आगे निकल गया …… लेकिन 5 मिनट में मैंने जो देखा वो देख कर मेरी आँखे फटी की फटी रह गयी. वो इतनी बुजुर्ग औरत अब एक ओलिंपिक खिलाडी की तरह दौड़ते हुए हर एक को पीछे छोड़ती जा रही थी. 2 किलोमटेर दौड़ने के बाद मैं थोड़ा slow हो गया लेकिन वो औरत भागते जा रही थी और आखिरकार उसने वो मैराथन रेस पूरी कर ली. वो औरत पहले नंबर पर थी और ये देख कर वह मुजूद सभी हैरान परेशान थे.

Motivational Story in Hindi

उस बूढी औरत ने जैसे ही पहले स्थान के साथ मैराथन पूरी की, तभी सभी पत्रकार उसकी तरफ भाग पड़े और तरह-तरह के सवाल पूछने लगे. एक पत्रकार ने पुछा “आप बिना चप्पलो के मैराथन जीत गयी, कैसा लगा रहा है, आपको किसने प्रोत्साहित किया और आपका नाम क्या है?”

Motivational Story in Hindi

उस बूढी औरत ने बताया कि उसका नाम लता करे (Latha Kare) है और उसकी उम्र 66 साल है. उसने बताया कि उसके पति बहुत बीमार है और हॉस्पिटल में दाखिल है. उस औरत ने आगे कहा ” मेरे पास अपने पति के इलाज के पैसे नहीं है और इसलिए मैंने कुछ पैसे कमाने के लिए इस दौड़ में हिस्सा लिया. ये दौड़ जीतकर मुझे जो Rs 5000 मिलेंगे उससे मैं अपने पति का इलाज करवाउंगी.”

Motivational Story in Hindi

ये सुनकर वहां मुजूद हर इंसान की आँखें नम पड़ गयी और हर कोई चाहता था कि उसका पति जल्द से जल्द ठीक हो जाए. कई सज्जन व्यक्तियों ने अपनी तरफ से पैसे देकर उस औरत की मदद भी की.

 

वो 66 साल की लता हर एक को एक प्रेरणादायक सबक दे गयी. वो बूढी औरत चाहे गरीब है, अनपढ़ है लेकिन उसमे निष्ठा (dedication) की कोई कमी नहीं और मुझे उस दिन यही सीख मिली कि अगर कोई भी काम पूरी निष्ठा के साथ किया जाए तो उसमे सफलता ज़रूर मिलती है.

 

दोस्तों, अगर ये Motivational Story in Hindi आपको अच्छी लगी या इससे कोई प्रेरणा मिली तो इसे दुसरो के साथ शेयर ज़रूर करे.

और आपके पास भी कोई मोटिवेशनल स्टोरी हो तो हमें भेजे, जल्दी पब्लिश किया जायेगा।

Also, Read More :- 

5 Responses

  1. Vegraj singh says:

    Very nice story

  2. Sandeep says:

    very nice inspirational story .we must learn from her . Really we all need such a dedication .

  3. Amit Rathod says:

    हेलो सर आपने बहोत ही अच्छी कहानी लिखी मुझे पढ़ कर मजा आ गया.सर में भी ब्लॉग चलाता हु में भी बहोत सारी कहानिया लिखता हु आप एक बार मेरा ब्लॉग भी देखिये thank you

  4. rashi says:

    very nice heart touching

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना परमिशन कॉपी नहीं कर सकते