ईटें नीव की – Short Motivational Story in Hindi with Moral
Short Motivational Story in Hindi with Moral
जिस दिन भी हमारे मन में किसी इमारत को बनाने का ख्याल आता है, तो चाहे वो ईमारत हमारे सपनों का घर हो, या कोई होटल, या और किसी भी तरह की बिल्डिंग, सबसे पहले हम यह विचार करते हैं की नीव कितनी गहरी होगी| क्योंकि जितनी गहरी और सुदृढ़ नीव होगी, इमारत उतनी ही ऊँची तथा बुलंद होगी| नीव को भरने के लिए जिन ईटों का प्रयोग होता है, वह ईटें कई बार दशकों या सदियों तक चुपचाप, अंधेरे में धरती के नीचे बिना की शिकवा या शिकायत पड़ी रहती हैं|
इसके विपरीत वो कंगूरे जो सारी इमारत बनने के बाद सजावट के लिए बिलिडंग की छत पर लगाए जाते हैं, वो गर्व से सर ऊँचा किये मानो उन ईटों को चिढ़ा रहे होते हैं कि देखो तुमने अपनी जिन्दगी अँधेरे में यूँ ही बर्बाद कर दी| तुमने एक बार धरती में जाने के बाद कभी उजाले का मुँह तक नहीं देखा| लेकिन नीव कि ईंटें तो अपना बलिदान सिर्फ इमारत की मज़बूती के लिए देती हैं| उन्हें न उजाला देखने कि इच्छा है न दौलत कि तमन्ना|
ठीक इसी तरह राष्ट्रों की आज़ादी के लिए जो अपनी इच्छा से नीव कि ईटें बनने का विकल्प चुनते हैं, वो सदियों उन देशों कि जनता द्वारा श्रद्धा से याद किये जाते हैं, भले ही कुछ स्वार्थी कंगूरे उन्हें उनका बनता सम्मान न दे पाएँ, परन्तु उन्हें कभी कोई शिकायत नहीं होती, न जिंदगी से, न देश से, और न ही देश कि जनता से|
उन्होंने अपना बलिदान सिर्फ अपने देश की आज़ादी रूपी इमारत को मजबूत बनाने के लिए दिया है| ऐसे देश प्रेमी जीते हैं देश के लिए और मरते भी हैं देश के लिए|
ऐसे ही देश प्रेमियों को श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए मैं आपसे विदा लेती हूँ क्योंकि में लेखनी में इतना दम नहीं कि मैं उन वीरों को उनका उचित सम्मान दे सकूँ|
जय हिन्द!!
Read More:
- एक सफल व्यक्ति की रोचक कहानी – Short Motivational Story in Hindi
- “कम पैसा में ज्यादा मेहनत” Real Motivational story in hindi
- “नारी एक संघर्ष” Inspirational Story of Woman in Hindi
- “गृहवधू के अरमान” Housewife’s Emotional Story in Hindi
हेलो रीडर, आपको यह Short Motivational Story in Hindi कैसी लगी, हमें जरूर बताये।
Pritam Kaur, a graduate with major in Hindi, from Bhagalpur university, Bihar; is a happy and content mother, was a teacher by profession and is a student by choice. Reading is her hobby and writing is her passion. She is a great motivator and want to contribute towards the society in any possible way.
Best Hindi Kahani bahut badhiya
आपकी ये कहानीं मुझे बहुत अच्छी लगी। superb
Very nice story golden thought of life in hindi