सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में कुछ अनसुनी बाते – Sidharth Malhotra Biography in Hindi
Sidharth Malhotra Biography in Hindi
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरूआत मॉडल के रूप में की थी। वे अब एक जाना माना नाम बन चुके हैं। सिद्धार्थ लड़कियों के बीच वे काफी चर्चित हैं। उन्हें उनकी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के तौर पर फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया गया था। उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से हुई थी। इससे पहले इन्होने सहायक निर्देशक के रूप में करण जौहर के साथ फिल्म माइ नेम इज खान में काम किया था। आइये जाने सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में …
पूरा नाम: सिद्धार्थ मल्होत्रा
व्यवसाय : एक्टर / मॉडल
सिद्धार्थ मल्होत्रा का कद काठी और अन्य चीज़े
सिद्धार्थ मल्होत्रा की हाइट : 6 फ़ीट 1 इंच
वजन: 80 किलो
छाती: 42 इंच
कमर: 30 इंच
बाइसेप्स:16 इंच
आँख का रंग: भूरा
बालों का रंग: काला
सिद्धार्थ मल्होत्रा की निजी ज़िन्दगी
जन्म तिथि: 16 जनवरी 1985
उम्र (2018 तक): 33 साल
जन्म स्थान: दिल्ली
राशि: मकर
राष्ट्रीयता: इंडियन
स्कूल: Don Bosco School, दिल्ली
कॉलेज: शहीद भगत सिंह कॉलेज, नयी दिल्ली
शैक्षिक योग्यता: बी. कॉम
सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फिल्म : फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (2012)
सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार
माँ का नाम: रीमा मल्होत्रा
पिता का नाम: सुनील मल्होत्रा
भाई/बहन: कोई नहीं
धर्म: हिन्दू
शौक: रग्बी खेलना, जलेबी, बिरयानी, चिकन, सुशी और चॉकलेट फ़ज खाना
पसंदीदा चीज़े
पसंदीदा खाना: चिकन फ़ज और जलेबी
पसंदीदा एक्टर: अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और शाहरुख़ खान
पसंदीदा हीरोइन: दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ और काजोल
पसंदीदा फिल्मे: अंदाज़ अपना अपना, अग्निपथ, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, शोले
सिद्धार्थ मल्होत्रा की औसतन आय: 3 से 5 करोड़ एक फिल्म का लेते है
सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल संपत्ति 67 करोड़ से ज़्यादा है.
Sidharth Malhotra Love Story Hindi
सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के रोमांस की अफवाहों ने लंबे समय तक सुर्खियां बटोरीं हालांकि, दोनों ने इस बारे में खुलकर कभी कुछ नहीं कहा। लेकिन कई मौके भी आये जब दोनों को साथ देखा देखा गया। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने और आलिया के रिश्ते को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि ” हमने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत एक साथ की थी और हमने 2 फिल्में भी साथ की है। Home > मनोरंजन > सिनेमा > Alia Bhatt Birthday…
Alia Bhatt Birthday :जानें कैसे शुरू और खत्म हुई आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रेम कहानी
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और बहुत ही कम समय में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली अभिनेत्री हैं। 15 मार्च 1993 को जन्मी आलिया आज अपना 26 वां जन्मदिन मना रही हैं उनके जन्मदिन पर जानिए आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से
Alia Bhatt Birthday :जानें कैसे शुरू और खत्म हुई आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रेम कहानीX
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 March 2019 6:36 PMLast Updated On: 16 March 2019 12:06 AM
1
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और बहुत ही कम समय में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली अभिनेत्री हैं। 15 मार्च 1993 को जन्मी आलिया आज अपना 26 वां जन्मदिन मना रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के रोमांस की अफवाहों ने लंबे समय तक सुर्खियां बटोरीं हालांकि, दोनों ने इस बारे में खुलकर कभी कुछ नहीं कहा। लेकिन कई मौके भी आये जब दोनों को साथ देखा देखा गया आलिया के जन्मदिन पर जानिए आलिया की लव लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने और आलिया के रिश्ते को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि ” हमने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत एक साथ की थी और हमने 2 फिल्में भी साथ की है , वरुण धवन और हम दोनों का रिश्ता बहुत गहरा है, हमने कई इमोशंस को साथ जीया है और जो दिल का रिश्ता होता है वह सदा रहता है इसलिए हम आगे भी साथ करेंगे “।
Also Read –
राकेश मिश्रा और आकांक्षा का हॉट सीन सॉन्ग दर्शकों को खूब आ रहा पसंद, देखें वायरल वीडियो
आलिया और सिद्धार्थ ने कभी अपने रिश्ते को लेकर मीडिया में कुछ नहीं कहा लेकिन जब जब इनको साथ देखा गया अफवाहों ने जोर पकड़ा । शाहरुख़ खान ने जब अपने बर्थडे की पार्टी अलीबाग में दी थी तब इन दोनों को साथ देखा गया । उस वक़्त आलिया, सिद्धार्थ के साथ करन जौहर और फरहान अख्तर भी देखे गए थे।
सिद्धार्थ और आलिया को तब भी साथ देखा गया जब संजय कपूर ने अपने जन्मदिन की पार्टी दी थी । आलिया और सिद्धार्थ एक साथ ही आये और पार्टी में भी साथ एन्जॉय किया । आलिया ने हरे रंग का लहंगा ड्रेस और सिद्धार्थ ने लाल रंग के कुर्ते के साथ सफ़ेद धोती पहनी थी । हमेशा की तरह दोनों एक साथ बहुत सूंदर दिखाई दे रहे थे। ‘रीलोड’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नेंडीज काफी नज़दीक आये और दोनों को कई बार कॉफी शॉप और दूसरी जगहों पर भी साथ देखा गया था ।फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद भी दोनों लगातार मिलते रहे । खबरें ऐसी भी आयी की सिद्धार्थ और आलिया के ब्रेकअप की असली वजह सिद्धार्थ और जैकलीन की नजदीकियां ही थी जिस वजह से आलिया और सिद्धार्थ के बीच कई बार झगडे भी हुए।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में रौचक तथ्य
- सिद्धार्थ मल्होत्रा को बचपन से ही नाटक और डांस का शौक था.
- 16 साल की उम्र में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्टार प्लस के एक सीरियल धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस सीरियल में सिद्धार्थ ने पृथ्वीराज चौहान के छोटे भाई की भूमिका निभाई थी. टीवी के बाद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग में भी अपना हाथ आज़माया।
- 2007 में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने Mr Gujrat का खिताब जीता।
- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरू में काफी स्ट्रगल किया। इन्होने शाहरुख़ खान की फिल्म Ra One में तालियां बजाने का काम भी किया है.
- सिद्धार्थ मल्होत्रा को फैशन फिल्म के लिया चुना गया था लेकिन किसी वजह से ये उस फिल्म में काम नहीं कर पाए.
- ये शाहरुख़ खान के इतने बड़े फैन है कि स्कूल में ये बिलकुल शाहरुख़ जैसा हैरस्टीले बना कर घुमते थे.
- इन्हे कुत्तो से ख़ासा लगाव है. इनके पास एक बॉक्सर नस्ल का कुत्ता भी है.
कुछ सवालों के जवाब जो अक्सर लोग इनके बारे में पूछते है:
Sidharth Malhotra Ki Pehli Film Kaunsi hai?
Student of the Year
Sidharth Malhotra Kiska Beta Hai?
Sidhart Marlhotra ke father ka naam Sunil Malhotra hai. Wo Merrchant Navy me Captain the.
Sidharth Malhotra ke Papa Kaun Hai?
Sidharth Malhotra ke papa Sunil Malhota Mechant Navy me captain the, ab retire ho chuke hai.
Sidharth Malhotra ki Family ke bare me
Sidharth Malhota ke mother ka naam Rimma Malhotra hai jo ki housewife hai. Inke papa ka naam Sunil Malhotra hai. Inka ek bhai bhi hai jiska naam Harshad Malhotra hai jo ki bank me naukri karta hai.
Sidharth Malhotra ki Kul Sampatti
Sidharth Malhotra ki kul sampatti 70 crore ke kareeb hai.
Sidharth Malhotra ki Sister
Inki koi sister nahi hai.
Also, Read More:-
- Pearl V Puri Biography in Hindi – पिता ने कर दिया था बेदखल लेकिन…
- Mallika Singh Biography in Hindi – देखिये कैसे मिल गया राधा का रोल
- महान वैज्ञानिक जेम्स वाट की जीवनी – James Watt Story in Hindi
नमस्ते। मुझे नयी कहानियां लिखना और सुनना अच्छा लगता है. मैं भीड़-भाड़ से दूर एक शांत शहर धर्मशाला (H.P) में रहता हूँ जहाँ मुझे हर रोज़ नयी कहानियां देखने को मिलती है. बस उन्ही कहानियों को मैं आपके समक्ष रख देता हूँ. आप भी इस वेबसाइट से जुड़ कर अपनी कहानी पब्लिश कर सकते है. Like us on Facebook.
Your content is very informative
Pls give me a backlink
मुंडा कुक्कर कमाल दा 😂
Thank you for sharing this amazing content. I like your post and I will shard the great article with my friends.