सोशल मीडिया से प्यार की कहानी Social Media Love Story in Hindi

Submitted by – Atul Kumar

दोस्तों आज के समय में सोशल मीडिया अपने दोस्तों से जुड़े रहने का अच्छा जगह हैं, इसमें आप नए नए लोगो से भी मिल सकते और रिश्ते बन सकते हैं। मेरी भी प्यार की कहानी को शुरुवात और अंत सोशल मीडिया से ही हुई हैं। यह बात हैं उस समय की जब मैं एम बी ए की पढ़ाई कर रहा था, उसी दौरान खाली समय में मैं गूगल टॉक के जरिये दोस्तों और लोगो से बात किया करता था, मैं ज्यादातर समय एच आर से बात किया करता था, इससे मुझे इंटरव्यू का टिप्स और जॉब के बारे में पता चलता था।

Social Media Love Story in Hindi

गूगल टॉक पर मेरे इतने फ्रेंड बन गए थे, जिसकी वजह से मैं निश्चिंत हो गया था, क्योंकि बहुत सारे फ्रेंड ने मुझे अपने ही कंपनी में जॉब देने की बात कहते थे, मैंने पूरा फोकस अब पढ़ने पर लगा दिया था, इसी दौरन मेरी बात एक लड़की, जिसका नाम स्वेता था, गुगल टाक से बात होने लगी वो पुणे में एक कंपनी में एचआर थी।

उसने मुझे विश्वास दिला दिया था कि कोर्स पूरा करने के बाद मैं पुणे आ जाऊँ और वो मुझे अपनी कंपनी में जॉब दे देगी, उससे लगातार बात करने के बाद मैंने बाकि फ्रेंड से बात करना लगभग बंद कर दिया था, मैं पढ़ाई से समय निकाल कर रोज उससे बात किया करता था।

बात करते करते कब मैं उससे प्यार करने लगा मुझे पता नहीं चला, मुझे ऐसा लगता हैं की महीने लगातार बात करने की वजह से स्वेता भी मुझसे प्यार करने लगी थी, ऐसा लगता था कि हम दोनों एक दूसरे को काफी सालो से जानते हैं।

Social Media Love Story in Hindi

अब मैं उससे बात किये बिना रह नहीं पाता था, स्वेता भी इसी तरह मेरा इंतजार करती थी, हम दोनों एक दूसरे से 2 -3 घंटे रोज बात करते थे। मैं भी जॉब के लिए पक्का मानकर, पढ़ाई पर ध्यान देना कम कर दिया था।

Social Media Love Story in Hindi

वो कहते हैं ना प्यार अँधा होता है, इसी अँधापन में मैंने उससे कभी उसका मोबाइल नंबर नहीं लिया था, क्योंकि रोज चैट के जरिये हमलोग की बात हो ही जाती थी।

एक दिन मैंने पूछा अगर एग्जाम में मुझे मार्क्स कम मिलेतो क्या तुम्हारी कंपनी मुझे रख लेगी, इसपर स्वेता ने बोला, तुम बिलकुल टेंशन मत लो, सिर्फ पास कर जाओ, मैं तुम्हारा जॉब लगवा दूंगी, फिर उसने बोला अभी भी आ जाओ अभी तुम्हारा जॉब लगवा देती हूँ, मैंने कहा अभी मैं बैंगलोर में हूँ, पुणे कैसे आ सकता हूँ, पढ़ाई खतम करने के बाद आ जाऊंगा।

फिर मैंने उससे पूछा मैं पुणे में किसी को नहीं जनता, रहूँगा कहाँ? इस पर हॅसते हुए उसने बोला तुम मेरे यहाँ रहना, मैंने पूछा तुम्हारे फॅमिली मेंबर को समस्या नहीं होगी।

उस पर उसने कहा कि वो अकेले फ्लैट लेकर रहती है और मेरे बारे में उसके फॅमिली मेंबर जानते हैं, उसने मेरे बारे में अपने फॅमिली मेंबर को बता दिया है, मैंने पूछा क्या बताया है, इस पर उसने बोला कि मैं उसका दोस्त हूँ।

Social Media Love Story in Hindi

यह सुन कर मैं थोड़ा देर में सोच में पड़ गया की भला कोई लड़की अपने फॅमिली मेंबर को सिर्फ दोस्ती है तो क्यों बताएगी? इसका जवाब मुझे नहीं मिल पाया, लेकिन मैं खुश था कि पढ़ाई पूरी होते ही मुझे जॉब मिल जायेगा, रहने का व्यवस्था भी हो गया और सबसे बड़ी बात मुझे एक अच्छी लाइफ पार्टनर भी मिल जाएगी।

इसी बीच मेरे एग्जाम आ गए और मैंने जब स्वेता को बताया की मेरा एग्जाम हैं तो उसने मुझे पूरा फोकस एग्जाम पर देने को बोला, क्योंकि ये फाइनल ईयर का एग्जाम था, उसके बाद मुझे पुणे जाना ही था, एग्जाम के चक्कर में मैं उससे ना ही एड्रेस पूछ पाया ना ही उसका मोबाइल नंबर ले पाया ।

एग्जाम खत्म हो गया और मेरा एग्जाम भी बहुत अच्छा गया, ये खुशखबरी देने के लिए मैंने गूगल टॉक खोला तो स्वेता ऑनलाइन नहीं थी, अब मैं लगातार गूगल टॉक पर उसका इंतजार करता रहा, मेरे रिजल्ट भी आ गए और मैं अच्छे नंबर से भी पास हो गया, लेकिन स्वेता का ना ही मेरे पास मोबाइल नंबर था ना ही उसका एड्रेस और वो गूगल टॉक पर भी नहीं आ रही थी।

Internet Love Story in Hindi

अब मैं क्या करू मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा था, स्वेता की वजह से मैं किसी और फ्रेंड से भी बात करना बंद कर दिया था, 2 महीने बीत गए लेकिन स्वेता ऑनलाइन नजर नहीं आयी, मैं खुद से इधर-उधर इंटरव्यू दे कर एक जॉब ज्वाइन कर लिया, आज इस बात को कितने साल बीत गए, लेकिन आज भी मैं स्वेता का इंतजार गूगल टॉक पर करता हूँ, लेकिन वो नहीं मिली। मेरी ये कहानी बनने से पहले अधूरी रह गयी।

दोस्तों मेरी यह कहानी कैसी लगी हमें बताये और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे ताकि यह कहानी श्वेता एक भी पहुंचे।

Also, Read More :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना परमिशन कॉपी नहीं कर सकते