औरत इज़्ज़त दिला भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है, Very Short Story in Hindi
Very Short Story in Hindi
Submitted by Ruchika Bansal
एक शहर में पति पत्नी थे. पति को अपनी दौलत और मर्द होने का बहुत घमंड था, वो थोड़े पुराने ख्याल का था लेकिन बहुत अमीर था. दोनों की अभी अभी शादी हुई थी और पत्नी अपने पति के व्यवहार से बहुत परेशान थी. पत्नी ने अपने पति की ढकियानुकी सोच को बदलने की ठान ली.
हर रात उस पति के दोस्त आते थे, वे गप्पे मारते थे, शराब भी पीते थे और कई बार खाना भी खाते थे.
Very Short Story in Hindi
एक दिन पति के 4 दोस्त उसके घर पर आये. सभी गप्पे मार रहे थे और शराब भी पी रहे थे कि तभी पत्नी ने आवाज़ लगायी “अजी सुनते हो…ये आपका भतीजा खिचड़ी मांग रहा है, इसे बोलो कि खिचड़ी नहीं मिलेगी. पति ने कहा “अरे..अगर वो खिचड़ी मांग रहा है तो दे दो ना, इसमें क्या है”
“जी बहुत कम है, और आपके दोस्तों को भी तो खिलानी है” पत्नी ने फिर आवाज़ लगाते हुए कहा.
ये सुन पति के दोस्तों ने सोचा कि इसके घर तो खिचड़ी को लेकर ही कहा सुनी होती है और इसलिए वे सब वह से उठ कर चल दिए.
Very Short Story in Hindi
पति को बहुत गुस्सा आया और उसने पत्नी को कहा “तुमने सब दोस्तों के सामने मेरी इज़्ज़त उतार दी, क्यों किया ऐसा”
पत्नी ने कहा “मुझे आपकी ये रोज़ रोज़ की महफ़िल और शराब पीना अच्छा नहीं, जब तक आप ये सब नहीं छोड़ेंगे, मैं ऐसा ही करती रहूंगी”
पति ने कहा “ठीक है, मैं कल से ये नहीं करूँगा लेकिन तुमने जो मेरी इज़्ज़त मिटटी में मिला दी उसका क्या?? अब शहर में सब मुझे कहेंगे कि मेरे घर खचड़ी को लेकर लड़ाईया होती है”
पत्नी ने कहा “नहीं..ऐसा नहीं होगा। आप कल फिर से अपने दोस्तों को बुलाइये, मैं सब ठीक कर दूंगी। यकीन रखिये मुझ पर.
Very Short Story in Hindi
बस फिर क्या था, पति ने अगले ही दिन अपने सभी मित्रो को बुला लिया. जब पति और मित्र बैठ कर गप्पे मार रहे थे तो पत्नी ने आवाज़ लगाई “अजी सुनते हो..ये आपका भतीजा खिचड़ी खाने को बोल रहा है, अभी अभी इसने खाई थी”
पति ने कहा “अरे दे दो इसे और खाने दो”
इतने में पत्नी सभी मित्रो के लिए खिचड़ी ले आयी और वो खिचड़ी देख कर सभी मित्र हक्के बक्के रह गए. वो खिचड़ी शाही चावलों से बानी थी जिसमे काजू, बादाम, खजूर, पिस्ता और कई महंगे पदार्थो से बानी थी. जब पति के मित्रो ने खिचड़ी को चखा तो उसके स्वाद से उनके मुंह से तारीफे रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी.
Very Short Story in Hindi
पति के दोस्त सोच रहे थे कि अगर इनके घर में खिचड़ी ऐसी बनती है तो बाकी पकवान तो बहुत स्वादिष्ट बनते होंगे. पति ने पत्नी की तरफ देखा और मन ही मन मुस्काया.
Read More:
- माँ की ममता तो पिता का क्या ??…….Very Good Story in Hindi
- तेरे जैसा यार कहाँ – Emotional Story on Friendship in Hindi
- बड़ी याद आती है वो हॉस्टल की लाइफ, यादें – Hostel Life Story in Hindi
- विदेश में जाना थी सबसे बड़ी गलती – Best Story in Hindi You’ll Ever Read
- “Happy Birthday Neha, My Love” World Best Story in Hindi Sad
- ” आराम से खेल यार ” Amazing Cricket Story in Hindi
दोस्तों के जाने के बाद पति ने अपनी पत्नी को कहा “वाह ! तुमने तो कमाल ही कर दिया. तुमने फिर से मेरी इज़्ज़त बना दी, आज से तुम जो भी बोलोगी, मैं वही करूँगा, सच में मेरे भाग्य खुल गए जो मुझे तुम जैसी पत्नी मिली.”
दोस्तों, एक औरत अगर अपने पति की इज़्ज़त बना सकती है तो बिगाड़ भी सकती है. हमेशा औरतों और अपनी पत्नी की इज़्ज़त करे क्यूंकि वो ही है जो ज़िन्दगी की हर राह में आपके साथ रहेगी और हमेशा आपका भला ही सोचेगी.
दोस्तों, अगर आपको ये Very Short Story in Hindi with Moral अच्छी लगी तो हमें कमेंट में बताये और शेयर ज़रूर करे. और आप के पास भी कोई कहानी हो तो हमें जरूर भेजे.
धन्यवाद
Hi, basically from Delhi, mujhe stories, especially love stories likhna aur read karna accha lagta hai. Main college me hu aur kabhi kabhi is website ke liye likhti hu. Agar aapko meri story acchi lage to comment me zarur bataye. Like us on Facebook
Bahut hi beautiful story hai, very good.