रोमांटिक फर्स्ट नाईट कोट्स – Wedding Night Quotes in Hindi
Friends, har insaan ki zindagi me first night bahut special hoti hai aur is night ko aur bhi zyada special banane ke liye hum aapke liye laaye hai kuch amazing फर्स्ट नाईट कोट्स.
Wedding Night Best Quotes in Hindi
मैंने तुमसे शादी इसलिए की ताकि हर रात मैं तुम्हे देख सकू
और मेरी हर सुबह तुम्हे देखने से शुरू हो
आज एक चाँद मेरे पास है और देखो ना
उस चाँद की रौशनी कितनी फीकी लग रही है
मैं हमेशा तुम्हारा रहूँगा … आज, कल और अगले 7 जन्मो तक
मैंने सोचा था कि मुझे कभी किसी से प्यार नहीं होगा
लेकिन जब तुम मुस्कुराई तो मैं खुद को तुमसे प्यार करने से रोक ना पाया
मैं देखता तो तुम्हे अपनी इन आँखों से हूँ
लेकिन महसूस दिल से करता हूँ
जब तुम मेरे करीब आयी, एक पल के लिए धड़कन रुक गयी
फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरा सपना सच हो गया
तुम्हे पहली बार देखते ही मुझे प्यार हो गया था
शायद पूरी कायनात भी हैरान होगी कि इतनी जल्दी किसी को प्यार कैसे हो सकता है
आखिरकार मुझे वो मिल ही गया
जिसकी इस दिल को इतनी शिद्दत से तलाश थी
तुम बस यूँही मुझसे बाते करती रहो
और मैं तुम्हे यूँही देखता रहु, काश ये पल कभी ना जाए
जब मुझे तुमसे प्यार हुआ तो एहसास हुआ कि
मैंने इतना प्यार तो आजतक किसी से नहीं किया
और ना ही कभी कर पाउँगा
जब मैंने तुम्हारा हाथ पकड़ा तो मुझे एहसास हुआ कि
इनसे प्यारी चीज़ मैंने आज तक अपने हाथो में नहीं ली
इतने सालो में मुझे आज एहसास हुआ कि
अब ज़िन्दगी में सब कुछ ठीक होगा
क्यूंकि अब तुम जो मेरे साथ हो
Friends, ye hame ummed hai ki aapko ye फर्स्ट नाईट कोट्स acche lage honge. Agar aap koi aur wedding night quotes in Hindi add karna chahte hai to comment me zarur bataye.
Submit Your Story
ये भी पढ़े:
दिल….आखिर तू क्यों रोता है – Sad Story in Hindi Love Breakup
मेरी गर्लफ्रेंड है मेरी जान और सच्चा प्यार – Sacche Pyaar ki Kahani
रिलेशनशिप में दरार | अपने पार्टनर को कभी ना कहे ये | Relationship Advice in Hindi
मैं रोती रही पर वो करता रहा – Nafrat Love Story Hindi
ख़ास लड़को के लिए कमाल की लव गुरु एडवाइस – Love Guru Tips in Hindi
Indian True Love Story in Hindi – पीले सूट वाली दिल ले गयी
ऐसे प्रोपोज़ किया कि वो मना नहीं कर पायी – My Propose Story in Hindi
जब पिता जी को मेरे लव अफेयर का पता चला…..First Love Story in Hindi
पति से जीतना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन है – Husband Wife Funny Story in Hindi
मेरी चुलबुली फर्स्ट नाईट कहानी – Golden Night Story Hindi
उसके बदन पर लगे दाग देख मैं रो दिया – Real Hindi Kahani Love
ऑफिस में हुई सबसे बड़ी गलती – Office Love Story in Hindi
जब अपने से बड़ी लड़की से प्यार हुआ – मस्तभरी मस्ती की कहानी
Mere BF ne Mujhe Baaho me Lekar…..Best Romantic Story in Hindi
Hi, basically from Delhi, mujhe stories, especially love stories likhna aur read karna accha lagta hai. Main college me hu aur kabhi kabhi is website ke liye likhti hu. Agar aapko meri story acchi lage to comment me zarur bataye. Like us on Facebook