बूढ़ी औरत के 50 रुपए… Heart Touching Emotional Story in Hindi
Heart Touching Emotional Story in Hindi
गरीब- भिखारियों को दान तो हम सब ने दिया है। दान देना बहुत अच्छी आदत भी है। लेकिन यकीन मानिए इस कहानी में किसी जरुरतमंद की मदद करने का जो तरीका बताया गया है, वो जरूर ही आपके दिल को छू लेगा।
Heart Touching Emotional Story in Hindi को पढ़कर आप भी सोचेंगे कि क्यों ना किसी जरुरतमंद की इसी प्रकार सहायता की जाए।
एक शक्स पैदल किसी रास्ते से जा रहा था। उसने देखा कि सामने एक बिजली के खंभे में पेपर चिपका पड़ा है और उसमें कुछ लिखा हुआ है।
उसमें लिखा था कि कल इस रास्ते से गुजरते वक्त मेरे 50 रुपए कहीं गिर गए । मुझे ठीक से दिखाई नहीं देता है। कृप्या इस रास्ते पर कहीं भी, किसी को भी मेरे 50 रुपए मिले तो इस पत्ते पर पहुंचा दें।
नीचे लिखे पते को पढ़कर उस शख्स का मन वहां जाने का करने लगा। उस शख्स ने पते को याद किया और उसकी तरफ बढ़ने लगा। वहां जाने के बाद जब उसने आवाज लगाई तो देखा कि गली के आखिरी में एक झोपड़ी है और वहां से एक बूढ़ी औरत लाठी के सहारे बाहर निकल कर आ रही है। उस शख्स को मालूम हुआ कि वो वृद्धा वहां अकेली रहती थी।
Heart Touching Emotional Story in Hindi
बूढ़ी औरत के सामने आने पर उस शख्स ने उससे कहा कि मां जी आपके 50 रुपए जो गिरे थे, वो मुझे मिले हैं। ये रहे आपके 50 रुपए।
उस शख्स की बात सुनकर बूढ़ी औरत रोने लगी और कहा- बेटा, कल से अब तक करीब 20-25 लोग मुझे 50 रुपए दे कर जा चुके हैं। बेटा मुझे ठीक से दिखाई नहीं देता। मुझे पढ़ना- लिखना भी नहीं आता है। ना जाने किसने मेरी हालत देख कर मेरी मदद के लिए ऐसा किया है।
उस शख्स के बहुत कहने पर उस बूढ़ी औरत ने उससे 50 रुपए तो ले लिए, लेकिन उस शख्स से विनती करते हुए कहा कि बेटा जाते वक्त वो संदेश जरूर फाड़ कर फेंक देना। ना जाने किसने मुझपर तरस खाकर ऐसा किया है। उस शख्स ने सिर हिलाते हुए बूढ़ी औरत की बात पर हामी भर ली।
थोड़ी दूर जाने के बाद वो शख्स सोचने लगा कि आखिर मुझसे पहले आए उन 20-25 लोगों को भी तो उस बूढ़ी औरत ने वो संदेश फाड़ने को कहा होगा, लेकिन किसी ने उसे अब तक फाड़ा नहीं है। तो फिर मैं कैसे उसे फाड़ दूं।
Heart Touching Emotional Story in Hindi
उस शख्स के मन में उस व्यक्ति के लिए बहुत ही आदर का भाव आ रहा था, जिसने बूढ़ी औरत की सेवा के लिए इस तरीके को ढूंढा। उस शख्स का मन उस व्यक्ति के लिए कृतज्ञता से भर चुका था। फिर क्या था उस शख्स ने भी बिजली के खंभे में लगे उस संदेश को वैसे ही रहने दिया।
दोस्तों, इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि हमारे मन में सिर्फ कर्म करने की इच्छा होनी चाहिए, मदद के तो अनेकों तरीके हैं। अगर हमारे अंदर किसी की मदद करने की इच्छा हो, तो हम किसी ना किसी रुप में भी जरुरतमंद की सेवा कर सकते हैं।
करम तेरे अच्छे है तो किस्मत तेरी दासी है
नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है।
अगर आपको ये Heart Touching Emotional Story in Hindi अच्छी लगी तो Facebook या Whatsapp पर शेयर करना ना भूले.
अपनी कहानी सबमिट करे
ये भी पढ़े:
- कागज़ी मोहबत – Love Story in Hindi Heart Touching
- Bhai Behan ki Kahani – Bhai Behan Story, Very Emotional
- बेटे और बाप के प्यार के फर्क को दर्शाती एक Emotional Short Story in Hindi
- सब मिला, एक तू ही नहीं…Sad Love Story in Hindi for Girlfriend
- “तो, क्या हुआ जो इक दिल टूट गया” Heart Melting Sad Love Story in Hindi for a Girl
- “रोहित…….बहुत देर हो गयी यार” Sad Childhood Love Story in Hindi
- नज़रों का धोखा …. Emotional Heart Touching Story in Hindi on Bewafa Girl
- “ज़िन्दगी में प्यार सिर्फ एक बार होता है” Sad Love Story in Hindi for Boy
- एक छोटी गलती बन सकती है बड़ी सजा – Dhokha Love Story in Hindi
- “दिशा, शादी में बस 2 महीने है” Sad Love Story Girl Dies of Cancer in Hindi
I am Shalini and I love writing Hindi stories. I am keen observer and writing for this site since July 2018. I believe every human being has a story and I love exploring that ! Like us on Facebook.
nice
Superb
Nice .
nice
no
ice
I Like your story
Mam can we use your story in our youtube video
Please reply