“चोर की दाढ़ी में तिनका” – Akabar Birbal ki Rochak Kahani
बादशाह Akabar Birbal ki Rochak Kahani हम बचपन सुनते आ रहे हैं। बादशाह अकबर जब ही कोई मुसीबत में फंसते थे, तो बीरबल अपनी चतुराई से बादशाह को मुसबित से बाहर ले आते थे। आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं।
बादशाह अकबर बीरबल से हमेशाअजीब सवाल तो पूछते ही थे लेकिन एक दिन की बात हैं बादशाह ने बीरबल को छकाने की एक तरकीब खोज निकाली। उन्होंने अपनी हिरे की अंगूठी छिपाकर महल के एक सरदार को दे दी और उससे बात छुपाकर रखने के लिए कहा। जब बीरबल उनके पास आए तो बादशाह ने कहा, आज हमारी अंगूठी खो गई है। सुबह तो वह हमारे पास ही थी। शौच जाते वक्त मेंने उतार कर रखदी और जब वापस लौटा तो देखा कि अंगूठी गायब है”, यह बात बीरबल चुपचाप सुनते रहे।
Akbar Birbal Story in Hindi
बादशाह ने आगे कहा, मुझे यकीन है कि महल के ही किसी व्यक्ति का यह काम हैं। बाहरी किसी आदमी ऐसी हिम्मत नहीं कर सकता। बीरबल! तुम ज्योतिषशास्त्र बखूबी जानते हो अतः चोर का पता लगाओ।
बीरबल ने जह्पनाह से उस जगह का पता पूछा जहां उन्होंने शौच जाने से पहले अंगूठी रखी थी।
बादशाह अकबर ने एक अलमारी की ओर इशारा किया। बीरबल ने उस अलमारी के पास जाकर अलमारी से कान लगाकर कुछ देर बाद हटा लेने का नाटक किया। देखने से यह लगता था जैसे वह कोई बात सुनने की कोशिश कर रहा है।
कुछ देर बाद बीरबल ने बादशाह की तरफ देखकर कहा, जहाँपनाह अलमारी साफ़ बताती है कि जिसके पास अंगूठी है, उसकी दाढी में तिनका है। बीरबल की बात को जब पास ही बैठे सरदार ने सुना, जिसको बादशाह ने अंगूठी दी थी, तो यह घबराकर अपना मुंह और दाढ़ी टटोलने लगा। बीरबल पहले से ही चौकन्ने थे। सरदार की यह हरकत उनसे छिपी नहीं रह सकी। फौरन ही बीरबल ने उस सरदार को दबोचकर बादशाह के सामने पेश किया और कहा, जहाँपनाह, आपकी अंगूठी के चोर यही हैं यह बात बादशाह पहले से ही जानते थे। वह बीरबल की इस चतुराई से बादशाह बेहद खुश हुए।
Also Read More :
- “कल शायद अच्छा ईनाम मिलेगा” बीरबल की एक मजेदार कहानी
- यह कहानी उन लड़को को समर्पित जो घर से बाहर रह रहे हैं
- भविष्य से ज्यादा अपने आज की सोचे
- “मुझे विश्वास है कि भगवान मेरी रक्षा करेंगे”
दोस्तों यह akbar birbal ki rochak kahani कहानी से आपने क्या सीखा हमें जरूर बताएं और आपके पास भी akbar birbal ki romanchak kahaniyan तो हमें भेजे, जल्दी पब्लिश किया जायेगा।
Short Stories in Hindi Editorial Team. If you want to publish your story then please contact – helpagc0909@gmail.com. Like us on Facebook.