जब मेरे फौजी पति के जूनियर ने मुझे सैल्यूट किया – आर्मी स्टोरी
Army Real Story in Hindi
मेरा नाम रश्मि है और मेरे पति इंडियन आर्मी में मेजर है. ये बात 2017 की है जब मेरे पति की पोस्टिंग गुजरात में थी. कुछ दिनों के लिए मैं उनके साथ रहने गयी थी. आर्मी ने उन्हें फॅमिली accomodation दे रखी थी. हमारी रिहाइश कैंट एरिया में थी इसलिए वहां कई फौजियों का आना जाना लगा रहता था. हमारी शादी को अभी 7 महीने ही हुए थे और ये पहली बार था जब मैं अपने पति के साथ रहने आयी थी.
जिन्हे नहीं पता उन्हें बता दू कि कैंट है जहाँ फौजी रहते है. एक तरह आर्मी फौजियों को रहने के लिए फ्लैट्स देती है जहाँ वे अपनी फॅमिली के साथ या अकेले रह सके. अभी मुझे आये को सिर्फ 1 दिन ही हुआ था. मेरे पति अपनी ड्यूटी के बाद घर आये तो हम बाहर गार्डन एरिया में बैठ कर बातें कर रहे थे.
कुछ देर बाद 2 फौजी जिन्होंने आर्मी की यूनिफार्म पहनी थी, वो हमारे घर आये. उन्हें मेरे पति से कुछ काम था. आर्मी में एक परम्परा है कि जब भी कोई फौजी किसी अफसर के पास से गुज़रता है तो salute करता है.
वो दो फौजी मेरे पति के करीब आये और उन्हें salute किया, उसके बाद उन्होंने मुझे भी salute किया. मैं थोड़ा हैरान हुई कि इन्होने मुझे क्यों salute किया. मैंने सोचा कि शायद इन्हे लगता है कि मैं भी फ़ौज में हूँ. इसलिए मैंने फ़ौरन उन्हें टोक दिया और कहा “जी नहीं मैं फ़ौज में नहीं हूँ”. इतना सुनते ही मेरे पति हंस पड़े और हँसते हुए मुझे कहा “अरे, ये तो आर्मी की परंपरा है”
उन दोनों फौजियों के जाने के बाद मेरे पति ने मुझे समझाया कि आर्मी में ये फौजी अफसर की बीवी को भी salute करने की परंपरा है. फ़ौरन कहा कि मैंने ऐसा क्या किया जो वे मुझे salute करे. मेरे पति ने विस्तार से मुझे समझाया कि आर्मी में औरतों को बहुत इज़्ज़त दी जाती है. जब भी कोई फौजी अपने अफसर की बीवी को देखता है तो उसे salute करता है. मेरे पति ने मुझे ये भी बताया कि फौजियों को वर्दी में किसी के आगे हाथ जोड़ना नहीं सिखाया जाता इसलिए वे salute करना ज़्यादा अच्छा मानते है. मेरे पति ने कहा कि फौजी अपनी वर्दी में नमस्ते करता भी अच्छा नहीं लगता और इसीलिए वह salute करता है.
अपने पति की ये बाते सुनकर मेरे दिल में इंडियन आर्मी के लिए इज़्ज़त और भी बढ़ गयी और सच में मुझे गर्व होता है कि मैं एक फौजी अफसर की पत्नी हूँ.
Also, Read More:-
- रोमांच, हिम्मत और बलिदान से भरी मेजर सुधीर वालिया की एक आर्मी स्टोरी
- “दिशा, शादी में बस 2 महीने है” Sad Love Story Girl Dies of Cancer in Hindi
- एक छोटी गलती बन सकती है बड़ी सजा – Dhokha Love Story in Hindi
- संयम पर बहुत सुन्दर कहानी – Buddha Inspirational Story in Hindi on Patience
फ्रेंड्स आपको यह army real story in hindi कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये और आपके पास भी Army ki Real Kahaaniyan कहानिया होंगी तो हमें भेजे जल्दी पब्लिश किया जायेगा।

Short Stories in Hindi Editorial Team. If you want to publish your story then please contact – [email protected]. Like us on Facebook.