बेहिसाब मोहब्बत Best Love Story in Hindi

Written By: Loveneet Mishra

जिंदगी नई नई शुरू ही हुई थी,मोही का पहला दिन जो था कॉलेज का,

वो खुश भी बहुत थी और घबराई भी बहुत थी,अनेको सवाल दिल मे लिए,मोही चल पड़ी अपनी मंजिल की तरफ,बार बार शीशे मे खुद को निहारना,कभी खुद को तो कभी बैग को संभालना,कुछ अलग ही मिज़ाज था उसका उस दिन,नए दोस्त बनेंगे,नई राह होगी,वो फिल्मो मे दिखाते है ना कुछ वैसा ही सोचकर अपने मे ही मुस्कुरा रही थी। पर उसको मालूम ही कहाँ था,की कब उसका यह दिन उसके लिए कुछ अलग ही सोचकर लिखा होगा उस उपरवाले ने।

पहला दिन था तो पापा साथ थे उसके,मोही जब कॉलेज के गेट पर पहुंची तो मन ही मन मुस्काने लगी,

और पापा का आशिर्वाद लिए वो चल पड़ी अपनी मंजिल की तरफ,अभी उसने कॉलेज मे पैर ही रखा था,की अचानक कुछ ऐसा हुआ की वो कुछ समझ ही नही पाई, वहाँ वो गलती से उसी कॉलेज के सीनियर्स से ठकरा गई,और डर कर चुप हो गई,मगर उस पल कुछ अलग ही हुआ दोनो एक दूसरे को देखते ही रहे,ना उसने उसे कुछ कहा और ना मोही ही कुछ बोल पाई।

तभी एक प्रोफेसर ने आकर मोही से उसकी क्लास पूछी वो घबराकर बोली और उनके साथ अपनी क्लास को चल पड़ी।दिन भर उसका दिल उसी घटना मे लगा रहा,उसका ध्यान आज कही लग ही नही रहा था,क्या सोचकर आई थी,और क्या ही हो गया।

दिन बिता नए दोस्त भी बने और उसने अपने उस नए दोस्त को सुबह की घटना के बारे मे बताया, वो सुनकर दोस्त ने कहा,तूने उसको सोरी भी नही कहा।यही सोचकर मोही बोली मैं घबरा गई और कुछ बोल नही पाई।उसकी नजरे पूरा दिन उस सीनियर को खोज रही थी।

Best Love Story in Hindi

Best Love Story in Hindi

सोच रही थी की अगर मुलाकात हो तो उनको सोरी बोल दूँ। दिन से शाम हो गई कॉलेज का यह पहला दिन ख्यालो मे ही खो सा गया। पापा बाहर लेने भी आ गए पहला दिन था इसलिए पापा उसका मनोबल बढ़ाने आज आए थे। वो भी मंद मुस्कान लिए कॉलेज से निकल पड़ी। की तभी उसकी नजर उस सीनियर पर पड़ी मगर वो कुछ बोल नही पाई, लेकिन एक आवाज सुनाई दी कोई उस गुमनाम सीनियर को उसके नाम से बुला रहा था,पहली बार उसका नाम सुना फिर खो सी गई वो नाम था मोहित।

यह इत्तेफ़ाक ही था या किस्मत पता नहीं मगर मोही की दुनिया बदल सी गई थी। घर आकर भी उसका किसी काम मे मन ही नही लग रहा था।

वो अगले दिन का फिर से इंतजार करने लगी,इस बार बस यह तसली थी की उसका नाम मालूम था,मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अचानक एक ऐसी खबर आई कि जिसने सबकुछ एक पल मे ही बदल दिया,कोरोना का कहर बढ़ने लगा और रात ही रात मे पूरे देश मे लाकडाऊन लग गया,मानो किसी ने सब सपनो पर भी लाकडाऊन सा लगा दिया हो।

मोही घबरा सी गई,घर पर भी माहौल अच्छा ना था,वो मायूस सी हो गई,अब कॉलेज जाने का सपना टूट सा गया,सब आनलाइन होने लगा,दिन रात ऐसे ही डर के माहौल मे गुजरने लगा,और मोही भी उस घटना को भूल गई।

तभी उसको एक दिन फेसबुक पर एक मैसेज आया,गुमनाम अनजान नाम था,मगर मोही ने सोचा बात करने मे कोई दिक्कत तो नही,मगर वो थोड़ी घबराई भी थी।खैर बात शुरू हुई,और बाते बढ़ने लगी,दोनो ने एक दूसरे को देखा नही था,क्यूंकि मोही ने भी अपनी तस्वीर फेसबुक पर लगाई नही थी।

दोनो को अब एक दूसरे से बात करना बहुत रास आने लगा था,हर वक्त इंतजार रहता एक दूसरे को की कब बात हो,और यही तो प्यार का आगाज था,बातो ही बातो मे दोनो ने एक दूसरे की तस्वीर और पहचान पूछी,मोही घबरा भी रही थी,मगर बताना भी चाहती थी,वहाँ उस और भी वही हालत थी।

प्यार अब धीरे धीरे और गहरा होने लगा,मगर हैरान थी मोही की लोग कहते थे की बिना देखे किसी से सिर्फ बाते करके कैसे मोहब्बत हो सकती है,मगर उन दोनो की किस्मत मे वही था शायद।

यहाँ देश का माहौल भी सुधरने लगा था और एक दिन फिर से खबर आई की कॉलेज फिर से खुल रहे और लाकडाऊन खुल रहा ,यह बात सुनकर वो झूमने लगी, दोनो ने सोचा की इस बार पहली बार दोनो मिलेंगे,मगर मोही घबराने लगी,उसने पूछा की अगर मुझे देखकर तुमने ना पंसद किया तो,वो बोला की नही जितना सुकून तुमसे बात करके मिलती है शायद ही कभी मिला हो मुझे,तब मोही ने उसको अपना नाम और कॉलेज सही सही बताया,वो लड़का भी हैरान था, वो बोला की उसका भी कॉलेज वही है।यह सुनकर मोही दंग सी रह गई,मगर कुछ ना बोली, और दोनो ने कॉलेज मे मिलने का मन बनाया,धीरे धीरे वो दिन भी आ गया कॉलेज जाने की उत्सुकता आज किसी और ही ख्याल मे था।

इस बार उसने अकेले जाने के लिए घर वालो से आज्ञा ली,और फिर कॉलेज गई,फिर से वो उस दरवाजे पर पहुँची और फिर से किस्मत को वही दृश्य दोहराना था शायद,अचानक वो फिर उसी सीनियर से टकराई,और इस बार वो कुछ बोलती उसने खुद को संभाला और सोरी बोली,तभी मोही की सहेली ने मोही को उसके नाम से बुलाया,वो लड़का चौक सा गया,उसने मोही को अपनी पहचान बताई,मोही भी हैरान सी हो गई,क्या यह वही है जिसे मैने इतने समय तक बाते की,दोनो की आँखो मे चमक से आ गई,दोनो खुश भी थे,और हैरान भी, और दोनो की यह कहानी शायद किस्मत ने कुछ इसी अंदाज मे लिखी थी शायद। मोहत की मोही की बेपनाह मोहब्बत।
@लवनीत
Also, Read More:-

1 Response

  1. Mr.Singhania says:

    Bahut hi khubsurat story hai apki
    Bahut achha laga padh kr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना परमिशन कॉपी नहीं कर सकते