“कल शायद अच्छा ईनाम मिलेगा” बीरबल की एक मजेदार कहानी
दोस्तों आज मैं आपके लिए प्रसिद्ध birbal ki kahani बता रहा हूँ। आपने पहले भी akbar birbal ki kahani सुनी होगी। इनकी कहानिया हमें प्रेरणा देती हैं। तो चलिए जाने birbal की एक मजेदार story..
Birbal Story in Hindi
एक दिन की बात हैं, एक गरीब कवि एक धनी आदमी से मिलने गया और उस कवी ने उसे कई सुंदर कविताएं इस उम्मीद के साथ सुनाईं कि शायद वह अमीर खुश होकर कुछ ईनाम जरूर देगा। लेकिन वह धनवान भी महाकंजूस था, बोला, “तुम्हारी कविताएं सुनकर दिल खुश हो गया। एक काम करो, तुम कल फिर आना, मैं तुम्हें खुश कर दूंगा।”
कवी ने सोचा ‘कल शायद अच्छा ईनाम मिलेगा।’ ये सोचकर कवि घर पहुंचा और सो गया। अगले दिन वह फिर उस धनवान की महल में जा पहुंचा। वह धनवान बोला, “सुनो कवि महाशय, जैसे तुमने मुझे अपनी कविताएं सुनाकर खुश किया था, उसी तरह मैं भी तुमको बुलाकर खुश हूं। तुमने मुझे कल कुछ भी नहीं दिया, इसलिए मैं भी कुछ नहीं दे रहा, हिसाब बराबर हो गया।”
यह बात सुनकर कवि बहुत दुखी हो गया। उसने अपनी सारी बात एक मित्र को सुनाई और वह मित्र बीरबल का भी मित्र था उसने ये सारी बातें बीरबल को बता दिया। यह सुनकर बीरबल बोला, “अब जैसा मैं कहता हूं, वैसा करो। तुम उस धनवान से मित्रता करके उसे खाने पर अपने घर बुलाओ। हां, अपने कवि मित्र को भी बुलाना मत भूलना। मैं तो खैर वहां मैंजूद रहूंगा ही।”
akbar birbal ke kisse
- 23 साल गुज़ारे जेल में बिना किसी जुर्म के – एक कैदी की कहानी
- यह कहानी उन लड़को को समर्पित जो घर से बाहर रह रहे हैं
- ये है सबूत कि कण कण में है शिव – ये 2 Dharmik Kahani शिव भक्त ज़रूर पढ़े
Short Stories in Hindi Editorial Team. If you want to publish your story then please contact – helpagc0909@gmail.com. Like us on Facebook.
Good