किसान और उसके चार बेटे – ये शिक्षाप्रद कहानी हर किसी को पढनी चाहिए
सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। केवल कठिन परिश्रम से ही Safalta पायी जा सकती है। हर व्यक्ति जीवन में सफल होना चाहता है लेकिन कड़ी मेहनत से हम दूर भागते हैं। इस शिक्षाप्रद कहानी के ज़रिये हम अपने पाठको को कठिन परिश्रम के महत्त्व के बारे में बताना चाहते है।
अधिकांश लोग किसी लक्ष्य को पाने के लिए प्रयास तो करते हैं लेकिन यदि पहले या दूसरे प्रयास में सफलता ना मिले तो उस विफलता को ही अपना भाग्य समझ लेते हैं। जीवन में हमारी विफलता हमे बताती हैं कि हमने शायद उतनी कड़ी मेहनत नहीं की जितनी सफल होने के लिए आवश्यक थी, अतः निराश ना होते हुए दुगने साहस और परिश्रम से प्रयास करने पर कामयाबी आपके पास जरूर आएगी। कड़े परिश्रम से कठिन से कठिन कार्य को किया जा सकता है।
आइये एक शिक्षाप्रद कहानी के माध्यम से हम परिश्रम का महत्व समझते हैं। – Motivational story on hard work in hindi
मेहनत पर एक शिक्षाप्रद कहानी – Story on Hard Work is the Key to Success in Hindi
एक बार एक गरीब किसान था। उसके चार बेटे थे, लेकिन चारों निकम्मे और कामचोर थे। किसान उनकी इस आदत से बहुत चिंतित रहता था। किसान के पास बस एक बंजर जमीन का टुकड़ा था। बड़ी मशक्कत से वो दूसरे किसानो के खेत में मेहनत करके रोजी का इंतजाम करता था।
एक बार किसान बहुत बीमार हो गया उसने मरने से पहले अपने बेटों से कहा कि मैंने अपनी जमीन में कुछ सोने की अशर्फियाँ गाड़ रखी हैं, मेरे मरने के बाद तुम उसे निकाल कर आपस में बाँट लेना। पिता के मरने के बाद गड़ा धन निकालने के लिए चारों भाईयो ने बंजर जमीन को खोदना शुरू कर दिया। काफी खोदने के बाद भी जब कुछ ना निकला तो चारों पिता को कोसते घर की ओर बढ़ने लगे।
पढ़े दो दोस्तों की शिक्षाप्रद कहानी
गाँव का मुखिया यह सब देख रहा था। चारों को वापिस जाता देख उसने कहा, जब खोद ही दिया है तो बीज भी डाल दो, तुम्हारी इतनी मेहनत का कुछ तो परिणाम मिले! उन चारों ने बेमन से खोदी हुई जमीन में गेहूँ के बीज डाल दिये। कुछ ही दिनों में वहां गेहूँ की फसल लह लहाने लगी। फसल को बेचकर चारों को अच्छा खासा धन प्राप्त हो गया।
फसल से धन पाकर चारों के चेहरे खिल उठे। भाईयों को खुश देखकर मुखिया उनके पास आया और बोला “बेटा तुम चारों ने कठिन परिश्रम किया, और उसी का परिणाम है कि आज इस बंजर जमीन को तुम चारों ने उपजाऊ बना दिया। तुम्हारे पिताजी तुम चारों को यही बात समझाना चाहते थे कि मेहनत करने से कठिन से कठिन कार्य में सफलता हासिल की जा सकती है। इसीलिए उन्होने जमीन में धन गड़ा होने की बात तुम लोगों से कही। वास्तव में असली धन यह तुम्हारा परिश्रम है जिससे तुम जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकते हो”।
Hard work success story in hindi
शिक्षा: इस शिक्षाप्रद कहानी से यही पता चलता है कि सफलता पाने का एकमात्र मार्ग है मेहनत । हो सकता है कि तुम पहले प्रयास में कामयाब ना भी हो लेकिन कभी प्रयास करना कभी मत छोड़े. कुछ लोगों को थोड़े प्रयास से सफलता मिल जातो है और कुछ ;लोगों को थोड़ी ज्यादा मेहनत करने से लेकिन अगर प्रयास पूरे दिल से किया जाए तो देर सबेर सफलता मिलता तो निश्चित है।
Also Read More –
- किस्मत कोई नहीं होती, बस कर्म होता है – Story on Hard Work in Hindi
- लालची भेड़िया की कहानी – A Small Story in Hindi
- मशीनें हमारे जीवन का एक हिस्सा हैं पर कितना सही?
- गरीबी की कहानी – किसी गरीब का कभी मज़ाक न उड़ाए, इमोशनल स्टोरी
दोस्तों अगर आपको ये शिक्षाप्रद कहानी अच्छी लगी हो तो Facebook और Whatsapp पर अपने दोस्तों व प्रियजनों से शेयर अवश्य करे। आपके पास भी कोई Hard work success story in hindi हो तो हमें भेजे।
नमस्ते। मुझे नयी कहानियां लिखना और सुनना अच्छा लगता है. मैं भीड़-भाड़ से दूर एक शांत शहर धर्मशाला (H.P) में रहता हूँ जहाँ मुझे हर रोज़ नयी कहानियां देखने को मिलती है. बस उन्ही कहानियों को मैं आपके समक्ष रख देता हूँ. आप भी इस वेबसाइट से जुड़ कर अपनी कहानी पब्लिश कर सकते है. Like us on Facebook.
Hardwork never goes waist
Very True !
बहुत अच्छा आर्टिकल है इसको पढ़ने पर बहुत कुछ सीखने को मिला
Hard work is the key to sucess.
The will to win and the determination yo suceed is the way to sucess.
Nice