क्या पैसो से ख़ुशी खरीदी जा सकती है? Short Story on Happiness in Hindi
Short Story on Happiness in Hindi
पैसे या रुपये के कितने सारे नाम है.
अगर किसी मंदिर या गुरुदुवारे में दे तो इन पैसो को दान कहा जाता है…
अगर स्कूल में दे तो फीस कहा जाता है…
अगर पैसो को शादी में दिया जाए तो दहेज़ कहा जाता है…
अगर किसी को पैसे देने हो तो क़र्ज़ कहा जाता है..
अगर पैसे सरकार को देने हो तो टैक्स कहा जाता है…
अगर नौकरी के बाद पैसे मिले तो पेंशन कहा जाता है…
अगर कोई बॉस अपने नौकर को पैसे दे तो तनख्वाह कहा जाता है…
अगर कोई बैंक से पैसे उधार ले तो इसे लोन कहा जाता है..
अगर आप पैसो से किसी की सेवा करते है तो…….. उसे कहते है ख़ुशी।
दोस्तों अगर किसी के पास बहुत सारे पैसे है तो इसमें कोई बुराई नहीं लेकिन दिक्कत तब होती है जब पैसे आपके व्यक्तित्व पर हावी होने लगे.
खूब पैसे कमाईये, अपनी ज़रूरतों को पूरा करे लेकिन अपने पैसे को अगर आप दुसरो की सहायता करने में भी इस्तेमाल करेंगे तो उसमे जो ख़ुशी मिलेगी वो आपको पूरी कायनात में कही नहीं मिल सकती.
ये एक बहुत ही सरल तरीका है अपने पैसो को ख़ुशी में तब्दील करने का.
Submit Your Story
ये भी पढ़े:
एक अच्छे इंसान की कहानी – Good Man Story in Hindi
बूढ़ी औरत के 50 रुपए… Heart Touching Emotional Story in Hindi
संयम पर बहुत सुन्दर कहानी – Buddha Inspirational Story in Hindi on Patience
Mam…..आपने शादी क्यों नहीं करवाई – A Very Special Story in Hindi
23 साल गुज़ारे जेल में बिना किसी जुर्म के – एक कैदी की कहानी
नमस्ते। मुझे नयी कहानियां लिखना और सुनना अच्छा लगता है. मैं भीड़-भाड़ से दूर एक शांत शहर धर्मशाला (H.P) में रहता हूँ जहाँ मुझे हर रोज़ नयी कहानियां देखने को मिलती है. बस उन्ही कहानियों को मैं आपके समक्ष रख देता हूँ. आप भी इस वेबसाइट से जुड़ कर अपनी कहानी पब्लिश कर सकते है. Like us on Facebook.
Nice khani