विक्रम बेताल की सोलहवीं कहानी: दगड़ू के सपने? बेताल पच्चीसी
दगड़ू के सपने? बेताल पच्चीसी की सोलहवीं कहानी – Pachisi ki 16th Kahaani
विक्रम ने बेताल को एक बार फिर पकड़ने के बाद एक नयी कहानी शुरू हुई। बेताल बोला सालों पहले चंदनपुर नाम के एक गांव में दगड़ू नाम का लड़का रहा करता था। वह बहुत ही आलसी और कामचोर था। दगड़ू के आलस और दिन-रात सोने की आदत से उसकी बूढ़ी मां परेशान रहती थी। किसी तरह वो दर्जी का काम करके अपना परिवार चलाती, लेकिन दगड़ू पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। वो तो बस दिन रात सोता और सपने देखा करता था, लेकिन सबसे अनोखी बात यह थी कि जब भी वो कोई अनहोनी या बुरी घटना से जुड़ा सपना देखता, तो कुछ घंटों बाद वह सपना सच हो जाया करता था।
हर रोज की तरह दगड़ू सो रहा था, अचानक उसे सपना आया कि एक लड़की की शादी में डाकू आए और सारा समान लूटकर ले गए। जैसे ही सुबह हुई, उस आलसी लड़के को सपने में दिखी लड़की अपने घर में नजर आई। वो लड़की अपनी शादी का जोड़ा लेने दर्जी के पास आई थी। लड़की को देखते ही दगड़ू उसे तुरंत अपने सपने के बारे में बताता है। लड़की परेशान होकर घर जाती है और घरवालों को सारी बात बताती है। सब लोग सपने की बात सुन तो लेते हैं, लेकिन उस पर विश्वास नहीं करते और कुछ ही घंटों बाद लुटेरे शादी का घर और बरातियों को लूटकर चले जाते हैं। इस घटना से गुस्सा होकर लोग दगड़ू की पिटाई कर देते हैं और उस पर लुटेरों के साथ मिले होने का आरोप लगाते हैं।
यह घटना बीतने के कुछ दिनों बाद एक और सपना उसे आता है। इस बार दगड़ू अपनी ही पड़ोस की चौधराइन के नए मकान में आग लगने का सपना देखता है। दोपहर के समय जब वो आलसी लड़का घर से बाहर निकलता है, तो उसे चौधराइन मोहल्ले में नए घर की खुशी में मिठाई बांटती और लोगों को गृह प्रवेश समारोह में न्यौता देती नजर आती है। महिला को देखते ही उसके पास दगड़ू भागा चला जाता है और उसे अपने सपने के बारे में सब कुछ बता देता है। महिला दगड़ू पर नाराज होकर वहां से चली जाती है, लेकिन समारोह से पहले घर को आग से बचाने का पूरा बंदोबस्त कर लेती है, कुछ देर बाद दगड़ू का सपना सच हो जाता है और चौधराइन का घर जलकर राख हो जाता है।
ऐसा कई सालों तक चलता जाता है। हर बार दगड़ू बुरा सपना देखते ही लोगों को सतर्क करने के लिए पहुंच जाता, लेकिन आखिर में उसे ही लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता। इससे तंग आकर दगड़ू गांव छोड़ने का फैसला लेता है। वो गांव से दूर एक दूसरे राज्य में चला जाता है। यहां अपना पेट पालने के लिए दगड़ू नौकरी ढूंढने लगता है। किस्मत से उसे एक राजा के यहां चौकीदार का काम मिल जाता है।
एक दिन की बात हैं दगड़ू नौकरी में था, राजा को सोनपुर गांव निकलना होता है। सोनपुर जाने से एक दिन पहले की रात दगड़ू को सपना आता है कि सोनपुर गांव में भयानक भूकंप आया और वहां कोई भी जिंदा नहीं बचा। जैसे ही सुबह राजा की सवारी सोनपुर की तरफ रवाना होने लगती है, तो दगड़ू फटाफट राजा के रथ के पास पहुंचकर उन्हें अपने सपने के बारे में बताता है और उन्हें सोनपुर जाने से रोक लेता है। अगले ही दिन राजा के पास समाचार पहुंचता है कि उस गांव में भूकंप आने के बाद कोई भी जिंदा नहीं बचा, पूरा गांव श्मशान में तब्दील हो गया।
समाचार मिलते ही राजा चौकीदार को अपने दरबार में बुलवाते हैं। राजा के आदेश पर सोनपुर में आए भूकंप से बचाने के लिए वो दगड़ू को कीमती जेवर देकर नौकरी से निकाल देते हैं।
इतनी कहानी सुनाकर बेताल चुप हो जाता है। कुछ देर बात वो राजा विक्रम से पूछता है – बताओ, ‘दगड़ू को उपहार देने के बाद नौकरी से क्यों निकाल दिया गया?’ सवाल सुनते ही राजा विक्रमादित्य जवाब देते हैं कि उसे जेवर राजा की जान बचाने के लिए दिए गए और चौकीदारी करते समय सोने के लिए उसे नौकरी से निकाल दिया गया।
सही जवाब मिलते ही बेताल दोबारा से उड़कर घनघोर जंगल में जाकर किसी पेड़ में बैठ जाता है और विक्रमात्दिय दोबारा उसे पकड़े के लिए जाते हैं।
Also, Read More:-
- विक्रम और बेताल की प्रारंभिक कहानी – Vikram Betal ki Kahaani
- विक्रम बेताल की पहली कहानी: पाप किसको लगा? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की दूसरी कहानी: किसकी स्त्री?
- विक्रम बेताल की तीसरी कहानी: बड़ा बलिदान किसका? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की चौथी कहानी: ज्यादा पापी कौन? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की पांचवी कहानी: असली वर कौन? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की छठी कहानी: पत्नी किसकी? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की सातवीं कहानी: राजा या सेवक- किसका काम बड़ा?
- विक्रम बेताल की आठवीं कहानी: सबसे बढ़कर कौन? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की नवी कहानी: राजकुमारी किसको मिलनी चाहिए? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की दसवीं कहानी: सबसे बड़ा त्याग किसका? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की ग्यारहवीं कहानी: सबसे अधिक कोमल कौन? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की बारहवीं कहानी: दीवान मरा क्यों? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की तेरहवीं कहानी: अपराधी कौन? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की चौदहवीं कहानी: चोर क्यों रोया? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की पन्द्रहवीं कहानी: शशिप्रभा किसकी पत्नी? बेताल पच्चीसी
Short Stories in Hindi Editorial Team. If you want to publish your story then please contact – [email protected]. Like us on Facebook.