विक्रम बेताल की अंतिम कहानी: भिक्षु शान्तशील- बेताल पच्चीसी
भिक्षु शान्तशील – बेताल पच्चीसी की अंतिम कहानी – Pachisi ki 25th Kahaani
चौबीस बार लगातार प्रयास करने के बाद, आखिरकार राजा विक्रमादित्य शव को श्मशान ले जाने में कामयाब हो जाते हैं और बेताल शव को त्याग देता है। इसके बाद …
राजा मुर्दे को लेकर योगी के पास आया। योगी राजा को और मुर्दे को देखकर बहुत प्रसन्न हुआ। बोला, “हे राजन्! तुमने यह कठिन काम करके मेरे साथ बड़ा उपकार किया है। तुम सचमुच सारे राजाओं में श्रेष्ठ हो।” यह कहते हुए उसने राजा के कंधे से शव को उतारा और उसे तंत्र साधना के लिए तैयार करने लगा।
फिर मंत्र-बल से बेताल का आवाहन करके उसकी पूजा की। पूजा के बाद उसने राजा से कहा, “हे राजन्! तुम शीश झुकाकर इसे प्रणाम करो।”
राजा को बेताल की बात याद आ गयी। उसने कहा, “मैं राजा हूँ, मैंने कभी किसी को सिर नहीं झुकाया। आप पहले सिर झुकाकर बता दीजिए।”
योगी ने जैसे ही सिर झुकाया, राजा ने तलवार से उसका सिर काट दिया। बेताल बड़ा खुश हुआ। बोला, “राजन्, यह योगी विद्याधरों का स्वामी बनना चाहता था। अब तुम बनोगे। मैंने तुम्हें बहुत हैरान-परेशान किया है। तुम जो चाहो सो माँग लो।”
राजा ने कहा, “अगर आप मुझसे खुश हैं तो मेरी प्रार्थना है कि आपने जो चौबीस कहानियाँ सुनायीं, वे, और पच्चीसवीं यह, सारे संसार में प्रसिद्ध हो जायें और लोग इन्हें आदर से पढ़े।”
बेताल ने कहा, “ऐसा ही होगा। ये कथाएँ ‘बेताल-पच्चीसी’ के नाम से मशहूर होंगी और जो इन्हें पढ़ेंगे, उनके पाप दूर हो जायेंगे।”
यह कहकर बेताल चला गया। उसके जाने के बाद शिवाजी ने प्रकट होकर कहा, “राजन्, तुमने अच्छा किया, जो इस दुष्ट साधु को मार डाला। अब तुम जल्दी ही सातों द्वीपों और पाताल-सहित सारी पृथ्वी पर राज्य स्थापित करोगे।”
इसके बाद शिवाजी अन्तर्धान हो गये। काम पूरे करके राजा श्मशान से नगर में आ गया। कुछ ही दिनों में वह सारी पृथ्वी का राजा बन गया और बहुत समय तक आनन्द से राज्य करते हुए अन्त में भगवान में समा गया।
Also, Read More:-
- विक्रम और बेताल की प्रारंभिक कहानी – Vikram Betal ki Kahaani
- विक्रम बेताल की पहली कहानी: पाप किसको लगा? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की दूसरी कहानी: किसकी स्त्री?
- विक्रम बेताल की तीसरी कहानी: बड़ा बलिदान किसका? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की चौथी कहानी: ज्यादा पापी कौन? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की पांचवी कहानी: असली वर कौन? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की छठी कहानी: पत्नी किसकी? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की सातवीं कहानी: राजा या सेवक- किसका काम बड़ा?
- विक्रम बेताल की आठवीं कहानी: सबसे बढ़कर कौन? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की नवी कहानी: राजकुमारी किसको मिलनी चाहिए? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की दसवीं कहानी: सबसे बड़ा त्याग किसका? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की ग्यारहवीं कहानी: सबसे अधिक कोमल कौन? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की बारहवीं कहानी: दीवान मरा क्यों? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की तेरहवीं कहानी: अपराधी कौन? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की चौदहवीं कहानी: चोर क्यों रोया? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की पन्द्रहवीं कहानी: शशिप्रभा किसकी पत्नी? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की सोलहवीं कहानी: दगड़ू के सपने? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की सत्रहवीं कहानी: अधिक साहसी कौन? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की उन्नीसवीं कहानी: पिण्ड किसको देना चाहिए? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की बीसवीं कहानी: बालक क्यों हंसा? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की इक्कीसवीं कहानी: सबसे ज्यादा प्रेम में अंधा कौन था? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की बाईसवीं कहानी: सबसे ज्यादा मुर्ख? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की तेईसवीं कहानी: किसका पुण्य बड़ा? बेताल पच्चीसी
- विक्रम बेताल की चौबीसवीं कहानी: रिश्ता क्या हुआ? बेताल पच्चीसी
Short Stories in Hindi Editorial Team. If you want to publish your story then please contact – [email protected]. Like us on Facebook.