“मां की ममता” Maa ki Mamta Essay in Hindi
माँ एक ऐसा शब्द है जिसे बोलते ही हमारी माँ दौड़ते हुए आती है और हमेशा पूछती है बेटा खाना खाए। लेकिन हम माँ को खाने के लिए कभी कभी पूछते है फिर भी माँ को कोई शिकायत नहीं रहता। हम प्रतिदिन Facebook- WhatsApp और फोन पर सुबह उठते समय गुड मॉर्निंग और रात सोते समय गुड नाइट बोलते है। जबकि उनको कुछ महीनों या सालो से जानते होंगे लेकिन क्या हम अपने माँ को जिसने हमें जन्म दीया और पाल पोश कर बड़ा किया उन्हें हम कुछ नहीं बोलते है। फिर भी माँ को कोई शिकायत नहीं रहता।
Essay on Mother in Hindi
हम हमेशा अपना फोटो खिचते रहते है कभी अकेले तो कभी दोस्तो के साथ लेकिन हम Mother Day पर वही माँ के साथ पुरानी फोटो अपने status पे लगा लेते है, लेकिन फिर भी माँ को कोई शिकायत नहीं रहता। हम जब सोए रहते है और माँ आ के कोई काम बोल देती है तब हम लोगो को गुस्सा आता है लेकिन हम वह पल कैसे भूल जाते है जब हम जन्म लेते है और माँ हर 30 मिनट पे जग के हमें देखते रहती है लेकिन फिर भी माँ को कोई शिकायत नहीं रहता।
Maa ki Mamta Essay in Hindi
माँ हर व्यक्ति के लिए अनमोल होती है जिसे शब्दों से बयाँ नहीं किया जा सकता है। ऐसा तथ्य है कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकते इसलिए, उन्होंने माँ को बनाया हैं। एक माँ ही होती हैं जो बिना किसी अपने व्यक्तिगत लाभ के हर छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा करने में अपना जीवन गुजार देती हैं। माँ की ममता वो नींव का पत्थर होती है जिस पर एक बच्चे के भविष्य की ईमारत खड़ी होती है।
✓वो माँ ही होती है जब हम छोटे होते थे और हमारे थोड़ी से चोट पर भी वह परेशान हो जाती थी।
Also Read More:
- “माँ.. तुम्हे अमेरिका ले जाऊंगा ” Heart Touching Story about Mother
- माँ है वो जनाब कहाँ हार मानती है – Mother Sacrifice Story in Hindi
- Best lines for Mother in Hindi – माँ पर प्यारी सी दिल छू लेने वाली लाइन्स
- माँ पर भाषण – Emotional Speech on Mother in Hindi
- mother story in Hindi
Maa ki Mamta Essay in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट जरूर बताये।
Submit Your Story
Add – Mauna Husse Chapra
Aap bahut achcha likhe Hain love you mum
Bro I really like it it really touched my heart bro very useful content you have written.