India And Pakistan Comparison In Hindi – भारत और पाकिस्तान में फर्क

सिर्फ भारत के नागरिक ही नहीं बालक पूरी दुनिया India And Pakistan Comparison In Hindi के बारे में जानना चाहती। आये दिन पाकिस्तान की आर्मी या पाकिस्तान से आये हुए आतंकवादी हमारे देश के जवानो पर हमला करते है. ऐसे में ये बहुत ज़रूरी है कि इस देश की जनता को पता हो कि वो ऐसा क्यों करते है और क्या फर्क है दोनों देशो में.

India And Pakistan Comparison In Hindi

तो आईये जानते है India Vs Pakistan Comparison In Hindi:

  • भारत एक प्रगतिशील देश है और लगातार प्रगति कर रहा है लेकिन पाकिस्तान आज पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चूका है क्यूंकि 70 प्रतिशत आतंकवाद पाकिस्तान की ही उपज है.
  • हिंदुस्तान कभी धोखे से वार नहीं करता और ना ही युद्ध के लिए कभी पहल करता है. वही पाकिस्तान कश्मीर में अपने आतंकवादियों को भेज कर हमारे देश के नागरिक और जवानो को धोखे से मारने से बाज़ नहीं आता.
  • भारत की टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि हम मंगल ग्रह तक पहुँच गए लेकिन पाकिस्तान अभी भी कश्मीर तक पहुँचने के प्रयास में ही लगा हुआ है.
  • भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हर देश में सम्मान मिलता है जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को हर जगह आतंक फ़ैलाने के लिए धमकियाँ और डांट मिलती है.
  • भारत की थल सेना पाकिस्तानी सेना से 4 गुना बड़ी है और यही नहीं भारत की वायु सेना और जल सेना भी पाकिस्तान क मुकाबले कही ज़्यादा बेहतर है.
  • वही अगर भारत के अभिनेताओं की बात करे तो इन्हे इंटरनेशनल अवार्ड मिलते रहते है लेकिन पाकिस्तान के अभिनेता बॉलीवुड में आने के लिए भी तरसते है.
  • नेवी की बात करे तो, 285 जहाजों बनाम पाकिस्तान के 100 जहाजों के साथ भारत की नौसेना पाकिस्तान की नौसेना की तुलना में कहीं अधिक शक्तिशाली है।
  • भारत के पास 4,000 से अधिक तोपखाने हैं वही पाकिस्तान के पास 1,226 के करीब हैं।
  • 722 हेलीकॉप्टर बनाम 346 के साथ पाकिस्तान के दोगुने आकार के हेलीकॉप्टर बेड़े के साथ, भारत को हवाई गतिशीलता में एक महत्वपूर्ण लाभ है।

Comparison between India and Pakistan Economy in Hindi

  • अगर हम भारत और पाकिस्तान की इकॉनमी की बात करे तो भी पाकिस्तान इंडिया के आगे कही नहीं टिकता.
  • भारत की GDP यानि हमारी सकल घरेलु उत्पाद क्षमता 2.611 ट्रिलियन डॉलर है और वही पाकिस्तान की GDP केवल 273 बिलियन डॉलर है.
  • अगर हम सोने के भडार की बात करे तो भारत के पास 558 टन सोने का भण्डार है लेकिन पाकिस्तान के पास केवल 65 टन सोने का भंडार ही है.
  • पाकिस्तान की FDI यानि कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश केवल 27.60 बिलियन डॉलर है, वही भारत की FDI 43.58 बिलियन डॉलर है.
  • अगर हम India vs Pakistan Military Comparison in Hindi की बात करे तो पाकिस्तान का सेना पर कुल सालाना खर्चा केवल ०.5 लाख करोड़ है जबकि भारत अपनी मिलिट्री के लिए 2.7 लाख करोड़ खर्च करती है.
  • भारत की थल सेना में 13 लाख 26 हज़ार सैनिक है जबकि पाकिस्तान की थल सेना में केवल 6 लाख 20 हज़ार सैनिक है.
  • भारत के पास 90 से 110 नुक्लेअर बम्ब है और पाकिस्तान के पास 100 से 120 नुक्लेअर बम है.
  • लड़ाकू जहाज़ और टैंक भी भारत के पास पाकिस्तान के मुकाबले कही ज़्यादा है.

क्यों है भारत पाकिस्तान से बेहतर देश?

  • भारत में सभी धर्मो को बराबर सम्मान दिया जाता है जबकि पाकिस्तान में केवल मुस्लिम धर्म को ही तवज्जो दी जाती है.
  • भारत ने स्पेस टेक्नोलॉजी में भी बहुत नाम कमाया है. सिर्फ भारत और अमरीका ही 2 ऐसे देश है जो मंगल ग्रह तक पहुँच सके है. पकिस्तान नज़दीक तक नहीं है. भारत अब तक अपने 65 sattelite स्पेस में भेज चूका है जबकि पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ 2 ही भेजे है.
  • यही नहीं, अगर हम भारत के प्रधान मंत्रियो की बात करे तो पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान की कुल संपत्ति 400 करोड़ से भी ज़्यादा है जबकि भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की कुल संपत्ति केवल 1.20 करोड़ है.
  • अगर हम स्पोर्ट्स यानि सिर्फ क्रिक्केट की ही बात करे तो भारत का केवल आईपीएल 11.5 डॉलर कमाता है जबकि पाकिस्तान का PSL केवल 6 मिलियन डॉलर ही कमाता है.
  • वही फिल्मो की बात करे तो साल 2014 में भारत की PK फिल्म ने 120 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था जबकि पाकिस्तान की सबसे हिट फिल्म ज़्यादा से ज़्यादा सिर्फ 5 मिलियन डॉलर ही कमाती है.

इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान ना तो इकॉनमी में और ना ही मिलिट्री में भारत का मुकाबला कर सकता है. पाकिस्तान ने अपने देश का विकास करने की बजाय सारा पैसा भारत के खिलाफ आतंकवाद फ़ैलाने में लगा दिया और इसका नुक्सान पाकिस्तान को भी चुकाना पड़ रहा है. आज पाकिस्तान में अशांति, भुखमरी और गरीबी की वजह पाकिस्तान की गलत रणनीतियां है जिनका खामियाजा वहां के नागरिको को भुगतना पड़ रहा है.

14 फरवरी को हुए CRPF काफिले पर हमले की हम कड़ी निंदा करते है और सिर्फ हम ही नहीं बल्कि पूरा देश चाहता है कि इस हमले का बदला लिया जाए. बस अब इंतज़ार है तो भारत की तरफ से हमले की पहल का. अब बहुत सेह लिया हमने, अब ये देश मांगे बदला.    

Submit Your Story

ये भी पढ़े:

शहीद फौजी के वो अंतिम 5 मिनट – Indian Army Soldier Story in Hindi

इंडियन आर्मी और मीडिया की दुश्मनी – Army Hindi Story

जब मैं पाकिस्तान गया तो फर्क पता चला – India Pakistan Story in Hindi  

जानिये कैसे की मैंने आर्मी भर्ती की तैयारी – एक फौजी की ज़बानी

कामयाबी यूँ ही नहीं मिलती साहब – Painful Story Of Successful Person In Hindi

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना परमिशन कॉपी नहीं कर सकते