अपने ही पति के मौत की रिपोर्टिंग एंकर द्वारा – Great Story in Hindi
Great Story in Hindi
Submitted by Roshan Dhall
ये जो आप ऊपर तस्वीर देख रहे हो, ये है सुखप्रीत कौर. ये IBC 24 न्यूज़ चैनल की रिपोर्टर है.
एक दिन सामान्य रूप से सुखप्रीत अपनी रिपोर्टिंग कर रही थी. ये एक न्यूज़ पर चर्चा कर रही थी जिसमे कि दो लोग घायल और एक आदमी की मौत हो गयी थी.
ये न्यूज़ थी मध्य प्रदेश के पिथोरा जिले की.
न्यूज़ की रिपोर्टिंग करते करते सुखप्रीत को याद आया कि उसका पति भी पिथोरा में है और जो कार टीवी पर दिखाई जा रही थी, उसके पति भी वैसी ही कार में सफर कर रहे थे. धुंधली सी उस एक्सीडेंट की वीडियो में से सुखप्रीत ने अपने पति को पहचान लिया.
Great Story in Hindi
हालांकि, सुखप्रीत को पता चल गया था कि इस हादसे में उसके पति की मौत हो चुकी है लेकिन बजाये कि घबराने या रोने के, सुखप्रीत अपनी रिपोर्टिंग करती रही और दर्शकों को उस एक्सीडेंट के बारे में बताती रही. रिपोर्टिंग के दौरान सुखप्रीत के आँखों से एक भी आंसू नहीं निकला लेकिन जैसे ही सुखप्रीत ने अपनी रिपोर्टिंग पूरी की वो अपने जज्बात पर काबू ना कर पायी और रो दी.
अपने काम के प्रति ऐसी निष्ठा बहुत कम देखने को मिलती है. इस घटना के बाद IBC 24 न्यूज़ चैनल के सभी कर्मचारियों ने सुखप्रीत के साहस की तारीफ जकी और इस दुखद घटना में सुखप्रीत का पूरा साथ भी दिया.
दोस्तों यह रियल स्टोरी के बारे में आप क्या सोचते हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं. आपके पास भी कोई रियल स्टोरी हो तो हमें भेजे।
Submit Your Story
ये भी पढ़े:
Indian True Love Story in Hindi – पीले सूट वाली दिल ले गयी
जीरो से हीरो की कहानी – Zero to Hero Success Story in Hindi
Best lines for Mother in Hindi – माँ पर प्यारी सी दिल छू लेने वाली लाइन्स
ऐसे प्रोपोज़ किया कि वो मना नहीं कर पायी – My Propose Story in Hindi
बांझपन की कहानी – एक बच्चा भी ना दे पायी, इनफर्टिलिटी स्टोरी
हनुमान जी के चमत्कार की कहानी – जब मुझे और मेरे बच्चे को बचाया बजरंगबली ने
किन्नर की दुनिया जन्म से मौत तक – Kinner Life & Death Story in Hindi
पति से जीतना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन है – Husband Wife Funny Story in Hindi
जब पिता जी को मेरे लव अफेयर का पता चला…..First Love Story in Hindi
जब माँ को मेरे ड्रग्स का पता चला.. Drug Addiction Story in Hindi
मेरी ज़िन्दगी में 2 सबसे खूबसूरत लड़कियां – Emotional Kahani
ये हिन्दोस्तान की सेना है जनाब, सबसे तेज़.. सबसे घातक !!
जानिये कैसे की मैंने आर्मी भर्ती की तैयारी – एक फौजी की ज़बानी
जब अपने से बड़ी लड़की से प्यार हुआ – मस्तभरी मस्ती की कहानी
पंचमढी की यात्रा – Travel Story in Hindi
Mere BF ne Mujhe Baaho me Lekar…..Best Romantic Story in Hindi
Shimla to Manali – Honeymoon Hindi Romantic Kahani

नमस्ते। मुझे नयी कहानियां लिखना और सुनना अच्छा लगता है. मैं भीड़-भाड़ से दूर एक शांत शहर धर्मशाला (H.P) में रहता हूँ जहाँ मुझे हर रोज़ नयी कहानियां देखने को मिलती है. बस उन्ही कहानियों को मैं आपके समक्ष रख देता हूँ. आप भी इस वेबसाइट से जुड़ कर अपनी कहानी पब्लिश कर सकते है. Like us on Facebook.