सपना चौधरी ने वजन कैसे घटाया ये सबको देखना चाहिए, मोटिवेशनल कहानी
Sapna Chaudhary Weight Loss Story in Hindi
बिग बॉस के बाद सपना चौधरी अब पॉपुलर सेलिब्रिटी बन चुकी है. दिन ब दिन उनकी खबरे आती रहती है. कभी डांस परफॉरमेंस तो कभी फोटो शूट, सपना जी ने खुद को काफी बिजी रखा हुआ है. लेकिन आजकल सपना चौधरी किसी और वजह से भी सुर्खियां बटोर रही है. जी हाँ, आजकल वे अपनी फिटनेस और फिगर को लेकर खूब चर्चा में है. हर कोई उनकी परफेक्ट स्लिम फिगर को लेकर तारीफ कर रहा है.
सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है कि सपना चौधरी कैसे इतनी फिट हो गयी. हालांकि उन्होंने काफी वजन कम किया है और इसी वजह से वह आजकल बहुत सुन्दर लग रही है. क्या आप जानते हो सपना जी ने कैसे अपना वजन कम किया? नहीं… जानते है:
अपना वजन कम करने के लिए सपना जी ने काफी मेहनत की है. उन्होंने अपनी डाइट पर बहुत ज़्यादा ध्यान दिया और शायद इसीलिए आज वो एकदम फिट दिखती है. उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए gym में एक्सरसाइज करके किया. लेकिन gym के साथ उन्होंने डांस करना नहीं छोड़ा क्यूंकि उन्हें डांस सबसे ज़्यादा पसंद है. फिट रहने के लिए वो ज़्यादा डांस प्रैक्टिस करती थी ताकि ज़्यादा कैलोरी बर्न की जा सके. वे चाहती थी कि डांस में पूरी परफेक्शन आ जाए और इसका फायदा उन्हें अपनी फिगर में भी दिखने लगा.
अपनी फिगर को परफेक्ट बना कर सपना जी ने साबित कर दिया कि वे भी किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं.
आपको ये जान कर हैरानी होगी कि सपना जी को एकदम ठंडा पानी पीने की आदत है लेकिन वजन कम करने के लिए उन्होंने ठंडा पानी पीना छोड़ दिया और साथ ही अपने खान पान में कई बदलाव किये.
वजन कम करने के लिए क्या थी सपना चौधरी जी की डाइट?
सुबह उठते ही सपना जी ने नीम्बू पानी या ग्रीन टी पीनी शुरू कर दी. इससे उन्हें काफी राहत मिली। मेरे हिसाब से अगर कोई अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहा है तो उसे सुबह उठ कर नीम्बू पानी ज़रूर पीना चाहिए. नाश्ते में सपना जी ने परांठे या गेंहू की रोटी छोड़ कर मल्टीग्रैन रोटी लेना शुरू कर दिया था. मल्टीग्रैन आटे में कई तरह का गेंहू होता है जैसे चने, सिंघाड़े आदि. सपना जी हर दुसरे दिन अंडे का सफ़ेद भाग भी कहती थी. उनका नाश्ता काफी हेअल्थी और ज़्यादा होता था ताकि उन्हें पूरा दिन ऊर्जा मिलती रहे. ऐसा इसलिए क्यूंकि सपना जी का पूरा दिन काफी बिजी रहता है.
वजन कम करने के लिए सपना जी दोपहर के खाने में सिर्फ सलाद या हरी सब्ज़िया और दाल खाती थी. और उनका रात खाना भी लगभग दोपहर के खाने जैसा ही होता था.
वजन कम करने के लिए सपना जी ने चाय बिलकुल ही छोड़ दी थी. स्नैक्स के लिए वे केवल फल या नीम्बू पानी या नारियल पानी ही पीती थी. और रात का खाना वे 7:30 तक कर लेती थी चाहे जो भी हो कही भी हो.
दोस्तों, सपना चौधरी ने हम सबके सामने एक मिसाल पैदा कर दी है. सच में, अगर कोई ठान ले और दिल में लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीं.
वो कहते है न ” खुद पर भरोसा और कड़ी मेहनत ही सफलता का राज़ है ”
Apke Pas Koi Motivation Story To Hame Bheje, Publish Kiya Jayega.
Submit Your Story
ये भी पढ़े:
मजबूरी में करना पड़ा गन्दा काम – Student Struggle Story in Hindi
सूझबूझ और धैर्य पर कहानी – Hindi Story on Patience
ट्रायल रूम में कपडे चेंज करते हुए मेरी…… Brave Girl Story in Hindi
“ज़ाकिर खान तू काला है” – Motivational Dialogue in Hindi
जब पति को बचाने के लिए 3 KM दौड़ी 66 वर्षीय लता – Motivational Story in Hindi
जीरो से हीरो की कहानी – Zero to Hero Success Story in Hindi
कोई मुझसे पूछे गरीबी क्या है – Short Story on Poverty in Hindi
मिट्टी का खिलौना – ये मोटिवेशनल कहानी हर किसी को पढ़नी चाहिए
वेटर से IAS बनने तक का सफर – Short Inspirational Story for Students in Hindi
किस्मत कोई नहीं होती, बस कर्म होता है – Story on Hard Work in Hindi
सच्ची कहानी एक असली हीरो की – Inspirational Story in Hindi for Success
“अच्छी सीख” Father and Son Short Story in Hindi
बिज़नेस में सफलता का राज़ – Business Motivational Story in Hindi for Success
संयम पर बहुत सुन्दर कहानी – Buddha Inspirational Story in Hindi on Patience
“चपरासी की नौकरी” Motivational Story in Hindi for Students
ज़िन्दगी में आगे बढ़ने के लिए एक Life Inspiring Story in Hindi
पढ़िए Red Bus की Inspirational Business Story in Hindi
“विद्दा” एक अमूल्य धन – Story on Education with Moral
Hi, basically from Delhi, mujhe stories, especially love stories likhna aur read karna accha lagta hai. Main college me hu aur kabhi kabhi is website ke liye likhti hu. Agar aapko meri story acchi lage to comment me zarur bataye. Like us on Facebook