जब अपने से बड़ी लड़की से प्यार हुआ – मस्तभरी मस्ती की कहानी
Best Romantic Story in Hindi
मेरा नाम रोशन (name changed) है और मैं आपको अपनी एक मस्ती की कहानी सुनाने जा रहा हू जब मुझे अपने से बड़ी लड़की से प्यार हुआ. मैं हमेशा से अपने से बड़ी लड़की की तरफ आकर्षित होता था लेकिन जब मेरी ज़िन्दगी में मिनाक्षी (name changed) आयी तो मुझे उससे प्यार हो गया. मिनाक्षी मुझसे 6 साल बड़ी है. आज मैं आपको बताने जा रहा हू कि क्यों मुझे अपने से बड़ी लड़की से प्यार हुआ और क्यों बड़ी उम्र की लड़किया होती है सबसे परफेक्ट.
Best Romantic Story in Hindi
ज़्यादा एक्सपीरियंस
जी हाँ, अपने से बड़ी लड़की से प्यार करने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि लड़की को ज़िन्दगी का काफी एक्सपीरियंस होता है और वो आपसे छोटी छोटी बातो पर नहीं झगड़ेगी.
मस्ती की कहानी – बड़ी उम्र की लड़कियों को प्यार का मतलब अच्छे से पता होता है और उन्हें एक रिश्ते को संभल कर रखना बखूबी आता है.
खुशदिल
अपने से बड़ी उम्र की लड़किया ज़्यादा खुशदिल होती है. मिनाक्षी जब सुबह उठती है तो सबसे पहले मुझे फोन करके I Love you या गुड मॉर्निंग बोलती है और यकीन मानिये मेरा पूरा दिन बहुत अच्छा जाता है. मिनाक्षी छोटी छोटी बातो की सराहना करना जानती है जो कि बहुत ख़ास बात है. अगर मैं मिनाक्षी को शाम को एक गुलाब का फूल भी दे दू तो वो इतना खुश होती है कि पूछिए मत, और मुझे ये बहुत अच्छा लगता है. मस्ती की कहानी
रिश्ते में आज़ादी
अपने से बड़ी लड़की से प्यार का मतलब है रिश्ते में आज़ादी. मिनाक्षी एक अच्छी कंपनी में जॉब करती है और काफी कमाती है इसलिए वो आज़ाद ख़याल की है. वो छोटी छोटी बातो के लिए मुझे नहीं पूछती और सबसे बड़ी बात कि वो कभी मुझे पैसे खर्चने नहीं देती क्यूंकि वो जानती है कि अभी मैं कोई नौकरी नहीं कर रहा हूँ.
बड़ी उम्र की लड़किया mature होती है
मस्ती की कहानी – अपने से बड़ी लड़की से प्यार करने का बड़ा फायदा ये है कि वो कोई ड्रामा या नाटक नहीं करती. मिनाक्षी mature है और उसे पता है कि क्या सही है और क्या गलत. जब भी हम कही बाहर जाते है तो वो मेरा ध्यान रखती है कि मैं ठीक समय पर घर चले जाऊ और वो हमेशा इसका भी ध्यान रखती है कि मैं कही ज़्यादा व्हिस्की ना पिऊ.
बहुत रोमांटिक होती है
बड़ी उम्र की लड़कियों को पता होता है कि लड़को को बेड में क्या पसंद है और क्या नहीं. कई बार तो मिनाक्षी इतना रोमांटिक हो जाती है कि मुझे लगता है कि मैं दुनिया का सबसे handsome व्यक्ति हू और ये एहसास आपको सिर्फ एक mature या बड़ी उम्र की लड़की ही दिला सकती है. मस्ती की कहानी
चूँकि बड़े उम्र की लड़कियों ने ज़्यादा ज़िन्दगी जी होती है, वे हमारी गलतियां आसानी से माफ़ कर देती है. मेरा मानना है कि अपने से बड़ी लड़की से प्यार की वजह से मैं relationships और लड़कियों को ज़्यादा अच्छे से समझने लगा हू और ये संभव हो सका सिर्फ मिनाक्षी की वजह से. सिर्फ रिश्ते को ही नहीं, बल्कि अब मैं अपने आप को भी ज़्यादा समझने लगा हू. कई बार मैं किसी मुसीबत में हू या ज़िन्दगी में कोई मुश्किल आ जाये तो मिनाक्षी के पास हर प्रॉब्लम का हल मिल जाता है.
दोस्तों, अगर आपको मेरी ये मस्तभरी मस्ती की कहानी (Best Romantic Story for Girl Friend in Hindi) अच्छी लगी तो शेयर ज़रूर करे. अपने से बड़ी लड़की से प्यार एक अलग ही अनुभव का एहसास होता है और मैं काफी lucky हू जो मुझे हुआ. आपके लाइफ में भी कोई कहानी हो तो निचे सबमिट में जाकर हमें भेजे, इसे पब्लिश किया जायेगा।
Submit Your Story
ये भी पढ़े:
Mere BF ne Mujhe Baaho me Lekar…..Best Romantic Story in Hindi
Shimla to Manali – Honeymoon Hindi Romantic Kahani
मौत का मंज़र आँखों के सामने – Death Story in Hindi
जब बेटा चला माँ के प्यार का ऋण उतारने – Mother Story in Hindi with Moral
“मम्मी पापा, मुझे माफ़ कर देना” Emotional Suicide Story in Hindi
काश एक ओर ज़िन्दगी मिल जाये – HIV Story in Hindi
हाँ, मुझे दहेज़ चाहिए …. Dowry Story in Hindi
Doraemon की ये कहानी सुन रोना आ जाएगा – Death of Doraemon in Hindi
जब एक लड़के ने अपना सर मेरे कंधे पर रख दिया – Emotional True Story in Hindi
“मेड इन इंडिया” – Small Funny Story in Hindi
डायपर की वजह से बच्चे को मिली दर्दनाक मौत – Sad Real Life Story in Hindi
पीरियड्स के वो 3 सबसे गंदे दिन – My First Period Story in Hindi
शरारती बच्चा की कहानी – Story of Kid in Hindi
पत्नी की इन आदतों की वजह से रोज़ बोलता हू उसे I Love You
Beer ke Ilava Ye Hai Mere Baaki Shaunk – Komal Rathee
नमस्ते। मुझे नयी कहानियां लिखना और सुनना अच्छा लगता है. मैं भीड़-भाड़ से दूर एक शांत शहर धर्मशाला (H.P) में रहता हूँ जहाँ मुझे हर रोज़ नयी कहानियां देखने को मिलती है. बस उन्ही कहानियों को मैं आपके समक्ष रख देता हूँ. आप भी इस वेबसाइट से जुड़ कर अपनी कहानी पब्लिश कर सकते है. Like us on Facebook.