बेटी का जन्म दिन मना कर ड्यूटी पर आया था….. शहीद की कहानी
मनोज कुमार शहीद की कहानी – Indian army ki kahani
14 फरवरी जिस दिन वैलेंटाइन डे यानि कि प्यार का दिन होता है उसी दिन आतंकियों ने CRPF के एक काफिले पर हमला कर कई औरतो के प्यार को छीन लिया। इस हमले की वजह से पूरा देश रोया क्यूंकि इस हमले में 44 जवान, किसी का भाई, किसी का सुहाग और किसी का बेटा शहीद हुए है. इसमें कोई शक नहीं कि इन जवानो पर हुए हमले की वजह से पूरा देश दुखी है लेकिन जो दुःख इन जवानो के घरवालों को है, उसके सामने हमारा दुःख कुछ भी नहीं.
शहीद की कहानी
कोई भी आम आदमी ये समझ सकता है कि जब किसी के घर मातम छाता है तो सिर्फ आंसू नहीं दिल भी रोता है. इस हमले की खबर जैसे ही इनके घरवालों को मिली, उसकी पूरी ज़िन्दगी ही तहस नहस हो गयी. आज हम आपको पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद मनोज कुमार की कहानी बताने जा रहे है. मनोज कुमार ओडिशा के रतनपुर गाँव से था. वह सेना में कांस्टेबल के पद से था और जब उसके घरवालों को उसकी शहादत की खबर मिली तो उनकी जैसे पूरी दुनिया ही ख़त्म हो गयी थी.
शहीद की कहानी
मनोज कुमार CRPF के 61 Batallion में कांस्टेबल के पद पर थे. उनकी पत्नी का नाम ईतिलता था और दोनों का विवाह साल 2017 में हुआ था. दोनों अपनी ज़िन्दगी में खुश थे और उनकी ये ख़ुशी दोगुनी हो गयी थी जब उन्हें एक बेटी हुई.
14 फरवरी को सुबह 3 बजे मनोज कुमार ने अपनी पत्नी को फ़ोन करके बताया था कि उनका काफिला श्रीनगर के लिए बस निकलने ही वाला है और ये खबर सुन उनकी पत्नी खुश भी थी. यही नहीं मनोज ने ये भी कहा था कि वहां पहुँचने के बाद दोबारा फ़ोन करूँगा लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जब उनका काफिला श्रीनगर से निकला उसके कुछ ही देर बाद एक आतंकवादी ने अपनी कार में भारी मात्रा में विस्फोटक लिए एक ट्रक को टक्कर मार दी. जिस ट्रक को टक्कर मारी थी उसमे मनोज कुमार के साथ कई और जवान भी थे. इस हमले में 44 जवान शहीद हो गए और मनोज उनमे से एक था.
शहीद की कहानी
उधर मनोज की पत्नी को जब इस हादसे का पता चला तो वो बेसुध सी हो गयी और एक पल के लिए तो हक्की बक्की रह गयी क्यूंकि उन्होंने अभी कुछ ही देर पहले तो अपने पति से बात की थी. मनोज की पत्नी के लिए इस बात पर विशवास करना बहुत मुश्किल था लेकिन यही सच्चाई थी.
शहीद की कहानी
मनोज दिसंबर 2018 में छुट्टियों पर घर आया हुआ था और 16 जनवरी को ही उन्होंने अपनी बेटी का पहला जन्म दिन भी मनाया था. उस दिन वे लोग बहुत खुश थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके घर का चिराग इतनी जल्दी उन्हें छोड़ किसी और दुनिया में चला जाएगा. मनोज 6 फरवरी को अपनी ड्यूटी के लिए निकला था और 14 फरवरी को ही ये हमला हो गया.
शहीद की कहानी
हम प्रार्थना करते है कि भगवान शहीद मनोज कुमार की आत्मा को अपने चरणों में जगह दे और उनके परिवार को इस सदमे से बचने की शक्ति दे.
जय हिन्द
Submit Your Story
ये भी पढ़े:
शहीद फौजी के वो अंतिम 5 मिनट – Indian Army Soldier Story in Hindi
इंडियन आर्मी और मीडिया की दुश्मनी – Army Hindi Story
जब मैं पाकिस्तान गया तो फर्क पता चला – India Pakistan Story in Hindi
जानिये कैसे की मैंने आर्मी भर्ती की तैयारी – एक फौजी की ज़बानीMy First Karva Chauth Story in Hindi – सुनिए एक फौजी की पत्नी की जुबानी
जब मिलिट्री ट्रेनिंग के दौरान कैडेट की मौत हो गयी – Military Walo ki Training
मेजर नवनीत और शिवानी की लव स्टोरी – Indian Army Love Story in Hindi
एक फौजी की बेटी होना कैसा अनुभव है, सुनिए अर्शदीप कौर की ज़ुबानी।
जब मेरे फौजी पति के जूनियर ने मुझे सैल्यूट किया – आर्मी स्टोरी
रोमांच, हिम्मत और बलिदान से भरी मेजर सुधीर वालिया की एक आर्मी स्टोरी
Hi, basically from Delhi, mujhe stories, especially love stories likhna aur read karna accha lagta hai. Main college me hu aur kabhi kabhi is website ke liye likhti hu. Agar aapko meri story acchi lage to comment me zarur bataye. Like us on Facebook